हरियाणा

Karnal News: करनाल जिले की 3 जनवरी 2025 की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

Karnal News: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 9 सेवाएं अब सेवा का अधिकार अधिनियम में शामिल

करनाल, 3 जनवरी। हरियाणा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 9 सेवाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में शामिल किया गया है। इस आशय की सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार पानी/सीवर का डुप्लीकेट बिल तीन दिन के भीतर जारी किया जाएगा। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जलापूर्ति कनेक्शन और सीवरेज कनेक्शन सात दिन के अंदर जारी करना होगा। इसी प्रकार, पानी का रिसाव, पाइप ओवरफ्लो तथा सीवरेज में ब्लॉकेज या मेनहोल से ओवरफ्लो को भी सात दिनों में ठीक किया जाएगा।

पम्पिंग मशीनरी, इलेक्ट्रिक वायरिंग, वितरण प्रणाली आदि में खराबी जैसी छोटी-मोटी समस्याओं के कारण जलापूर्ति बहाली तीन दिनों में की जाएगी। कच्चे पानी की कमी, ट्रांसफार्मर जलना, एच.टी./एल.टी. लाइनों में खराबी आदि बड़ी समस्याओं के चलते जलापूर्ति बहाली छ: दिनों में जबकि ट्रांसफार्मर जलना, बिजली की दूसरी बाधाएं, जो जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ठीक की जानी है, आदि के कारण जलापूर्ति में बड़ी बाधाओं को 10 दिनों में ठीक किया जाएगा। खुदाई के उपरान्त पाइपलाइन बिछाने सहित टूटी हुई सडक़ को वाहन चलाने योग्य स्थिति में 30 दिन के अन्दर बहाल किया जाएगा।

इन सेवाओं के लिए विभाग के सम्बन्धित उप-मंडल अभियंता को पदनामित अधिकारी नामित किया गया है। शिकायत निवारण के लिए सम्बन्धित कार्यकारी अभियंता को प्रथम शिकायत निवारण अधिकारी जबकि सम्बन्धित अधीक्षण अभियंता को द्वितीय शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है।

वर्ष 2025-26 में सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व 9वीं के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

करनाल 3 जनवरी। देश व प्रदेश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2025 के माध्यम से वर्ष 2025-2026 के लिए कक्षा छठी व कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्जाम्स डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट आईएन/ एआईएसएसईई/ पर 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली के रूप में होगी।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने यह जानकारी देते बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि एक अप्रैल, 2013 तथा 31 मार्च, 2015 (दोनों तिथियां मान्य) तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि एक अप्रैल, 2010 तथा 31 मार्च, 2012 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा छठी व 9वीं में दाखिले अनुमानित सीटों पर होंगे हैं, जोकि कभी भी घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन), भाषा और बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। इसी तरह 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस), सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी। अभ्यर्थी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्जाम्स डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट आईएन/ एआईएसएसईई/ पर 13 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।

खेल उपलब्धियों के पुरस्कार व छात्रवृति हेतु खिलाड़ी अब 10 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के पदक विजेता कर सकते हैं आवेदन

करनाल, 3 जनवरी।  उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागी रहे व पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों से छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये उपलब्धियां एक जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2024 के बीच की अवधि की होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि हर साल खेल विभाग की ओर से पदक विजेता खिलाडिय़ों को स्कोलरशिप दी जाती है। इस बार भी स्कोलरशिप के लिए 30 जुलाई, 2024 तक आवेदन मांगे गए थे। लेकिन बहुत से खिलाड़ी आवेदन करने से वंचित रह गए थे। जिस कारण खेल विभाग ने अब एक जनवरी, 2025 से 10 जनवरी, 2025 तक खिलाडिय़ों को आवेदन करने का एक और अवसर प्रदान किया है। जिसके लिए नेशनल एवं इंटरनेशनल खेलों में पदक विजेता व भाग लेने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र हरियाणास्पोर्टस. जीओवी.इन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। खिलाड़ी जिला खेल अधिकारी कार्यालय में दस जनवरी तक आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। इसके बाद उनको और कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए आमजन बरतें विशेष सावधानी : उपायुक्त

शीत लहर से बचाव को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी

करनाल, 3 जनवरी। उपायुक्त उत्तम सिंह ने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। इन दिनों जिला में शीत लहर चल रही है। इसी के मद्देनजर सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से विशेष एडवाइजरी जारी की हुई है।

उपायुक्त ने कहा कि कि शीत लहर व सर्दी से बचने के लिए मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो/टीवी/समाचार पत्र आदि से जानकारी प्राप्त कर सकतें है। सर्दियों लिए पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नाक बहना/ भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। इसलिए इस तरह के लक्षणों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। जितना हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड बिल्कुल न लगे। तंग कपड़े खून के बहाव को रोकते हैं, इनसे बचें। खुद को सूखा रखें। शरीर की गर्माहट बनाये रखने के लिए सिर, गर्दन, हाथ और पैर की अंगुलियों को ढंककर रखें। गीले कपड़े तुरंत बदलें। हाथों में दस्ताने रखें। फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें। सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्य वर्धक भोजन लें।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लड़ने के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें। ऐसे पड़ोसी जो अकेले रहते हैं, विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें, लेकिन रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। बंद कमरों में कोयले को जलाना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस पैदा करती है। शराब का सेवन न करें, यह शरीर की गर्माहट को कम करता है, यह खून की नसों को पतला कर देता है, विशेषकर हाथों से जिसमें हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को दिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश

सर्दी के दौरान जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त, सीईओ डीआरडीओ, सभी एसडीएम, सीटीएम, सिविल सर्जन, तहसीलदार, सभी नायब तहसीलदार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव तथा शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल या अन्य सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण करें और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामाजिक संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से सहयोग लें। इसके साथ ही उपायुक्त ने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग व पशुपालन विभाग को भी निर्देश दिए है कि वे किसानों, पशुपालकों को सर्दी के मौसम में फसलों, पशुओं आदि के बचाव को लेकर जागरूक करें।

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को जागरूक करें कि शीत लहर और कड़ाके की सर्दी से फसलों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे काली जंग, सफेद जंग, लेट ब्लाइट आदि रोग हो सकते हैं। शीतलहर अंकुरण, वृद्धि, फूल, उपज और भंडारण जीवन में कई तरह की शारीरिक रुकावटें भी पैदा करती है। उन्होंने पशु डॉक्टरों को निर्देश दिए कि पशुओं को सर्दी से बचाव व उनकी देखभाल के लिए पशुपालकों को जागरूक करें।  शीत लहर के दौरान पशुओं और पशुधन को जीवन यापन के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। रात के समय पशुओं के आवास को सभी तरफ से ढक दें ताकि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सके। पशुधन और मुर्गी को ठंड के मौसम से बचाव के लिए उन्हें अंदर रखें। सर्दियों के दौरान पशुओं के नीचे सूखे भूसे जैसी कुछ बिस्तर सामग्री डालें। पोल्ट्री में, पोल्ट्री शेड में कृत्रिम प्रकाश प्रदान करके चूजों को गर्म रखें।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना : उपायुक्त

योजना के तहत दिया जाता है 5 लाख रुपये तक का ऋण

करनाल, 3 जनवरी।   उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को
5 लाख रुपये तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है।

उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष की आयु की जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो और वे पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं हो, इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। महिला को हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऋण प्राप्त करके महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

वर्तमान सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील – जगमोहन आनंद
लाईन पार क्षेत्र प्रेम नगर में विधायक जगमोहन आनंद ने जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से सुनी आमजन की समस्याएं।

करनाल, 3 जनवरी। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। समस्याओं का तय समय में समधान हो, इसके लिए सरकार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी निरंतर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। विधायक जगमोहन आनंद शुक्रवार को लाईन पार क्षेत्र प्रेम नगर स्थित केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कैम्प कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आमजन से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर करीब 350 लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास से संबंधित मांगों व समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा, जिन्हें विधायक ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और समस्याओं के तुरंत निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का तय सीमा में निवारण ही सरकार की जनता के बीच विश्वसनीयता को बढ़ाता है। वर्तमान सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पूर्व के 10 वर्षों में भी हरियाणा सरकार ने जनता की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया है। यही कारण है कि जनता ने सरकार को तीसरी बार भी काम करने का मौका दिया है।

जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने विधायक के समक्ष अपनी मांगों को रखा और समस्याएं भी बताई। विधायक ने इन सभी पर गंभीरता से कार्य करते हुए समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए तथा विकास से संबंधित मांग पत्रों पर आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के कार्य रूकने नहीं दिए जाएंगे, सबका साथ – सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाते हुए पूरे शहर का एक समान विकास करवाया जाएगा तथा विकास के कार्यों के लिए धन की भी कोई कमी नहीं रहेगी।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमर ठक्कर, काछवा गांव के सरपंच दीपक कुमार, वरिष्ठ नेता भगवान दास अग्गी, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, दर्शन सिंह सहगल, पूर्व पार्षद भूपेंद्र नौतना, जगदीश सभरवाल, गोविंद शर्मा, मोहित सचदेवा, शमशेर सिंह नैन, राजेंद्र नंदा, प्रमोद नागपाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विधायक जगमोहन आनंद ने किया डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन

करनाल , 3 जनवरी।    विधायक जगमोहन आनंद ने आज जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं गजराज हॉस्पिटल द्वारा लगाई डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में डायलिसिस की सुविधाएं शुरू हो गई है, जिससे करनाल के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस डायलिसिस सेंटर में आयुष्मान कार्ड धारकों मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी किफायती दरों पर सुविधा मिलेगी ।
इस मौके पर  विधायक ने कहा कि आज के समय सभी को अच्छे स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत रहती है। डायलिसिस भी इन सेवाओं में से एक है। यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे गजराज हॉस्पिटल का धन्यवाद करते हैं, साथ ही यह उम्मीद भी करते हैं, कि यह हॉस्पिटल अपनी बात पर कायम रहेंगे और जन सेवा के लिए समर्पित रहेंगें।
विधायक जगमोहन आनंद ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि करनाल की जनता सुखी व स्वस्थ रहें। भगवान से प्रार्थना करते है कि यदि कोई रोगी यहां आता है तो उसका सही इलाज करें।
इस मौके पर डॉ. मुकेश ने कहा कि गजराज हॉस्पिटल हमेशा जन सेवा एवं जन कल्याण के लिए तत्पर रहता है।  डायलिसिस गंभीर किडनी रोगियों के लिए जरूरी होती है। हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत द्वारा विभिन्न सुविधाएं अच्छी गुणवत्ता के साथ मुफ्त में दी जाती है। इसके अलावा अन्य लोगों को यह सुविधाएं 50 प्रतिशत कम दरों पर डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकवीर, जिला मीडिया प्रभारी एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अशोक कुमार, जिला संयोजक डॉ.अमित कुमार, सहसंयोजक डॉ.महेंद्र प्रताप, महामंत्री डॉ.विक्रम टुटेजा, अर्बन मंडल महासचिव अजय कश्यप, सचिव आकाश अरोड़ा, दिनेश तनेजा, राजेश दिवान एवं नवीन गुम्बर, डॉ. शुभम कौशिक, डॉ. मुकेश कौशिक, डॉ. अनमोल शिव अरोड़ा,डा क्रांतिकर , केपीएस बब्बर, याद राम, राकेश कौशिक, परविंदर कुमार,डॉ. संजय कुमार, सोमनाथ तंवर मौजूद रहें।

अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम
दस गांवों का दौरा, सुनीं लोगों की समस्याएं
56 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास
सेवक हूं, सेवक रहूंगा-हरविंद्र कल्याण
बच्चों को अच्छे संस्कार देने और नशे से बचाने की अपील
करनाल, 3 जनवरी।
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलका के दस गांवों का दौरा किया। लोगों की समस्यायें सुन मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की ओर से बनाई जाने वाली अलीपुर मोड़ से पुंडरी तक की सडक़ का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे पहले भी सेवक थे, आज भी हैं और भविष्य में भी जन सेवक के रूप में कार्य करते रहेंगे। लोगों से अपील की कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें तथा नशे से बचायें।
श्री कल्याण ने आज हलके के गांव अलीपुर खालसा, हरि सिंह पुरा, पुंडरी, फरीदपुर, देवीपुर, बलहेड़ा, मुंडी गढ़ी, तारपुर, भरतपुर और कैरवाली का धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अलीपुर मोड़ से पुंडरी तक मंडी बोर्ड द्वारा 56 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। हर गांव में विधानसभा अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर मौजिज लोगों द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालोंं में व्यवस्था में काफी बदलाव हुआ है। ऑनलाइन सेवाओं के कारण निचले स्तर पर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। पात्र लोगों की पेंशन सीधे उनके खातों में पहुंच रही है। अब नौकरियां सिफारिश पर नहीं बल्कि मेरिट पर दी जा रही हैं। गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों को आज नौकरी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि हलके में मेडिकल यूनिवर्सिटी, आईटीआई, घरौंडा में बस अड्डे का निर्माण, सडक़, पुल, एनसीसी अकादमी की स्थापना, एसडीएम कार्यालय सहित विकास के अनेक कार्य हुये हैं। सोलह स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया है। रिंग रोड का निर्माण जारी है। आगामी 5 सालों में हलके को नई ऊंचाइयों पर लेकर जायेंगे। अधूरे  कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा और लोगों की मांग के अनुरूप नये विकास कार्य शुरू कराये जायेंगे। गांव अलीपुर में उन्होंने सावित्री बाई फुले की जयंती पर उन्हें याद किया। लोगों से अपील की कि वे सावित्री बाई फुले द्वारा कराये गये समाज हित के कार्यों से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों के साथ जुड़ने से अच्छे संस्कार आते हैं। ग्रामीणों से गांवों में साफ-सफाई रखने की भी अपील की।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि धन्यवादी दौरे के दौरान वे हर गांव से भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों की सूची प्राप्त कर रहे हैं। जरूरी कामों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। हो सकता है कुछ कार्यों को पूरा करने में थोड़ा समय लग जाये, इसके लिये लोगों को संयम रखना होगा। केंद्र व राज्य सरकार की सोच समाज भलाई की है। अपना घर भरने की सोच रखने वाले समाज का भला नहीं कर सकते। प्रबुद्ध लोगों से कहा कि दस्तावेज पूरा कराने में गरीबों की मदद करें ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेें।
कंडम मकान वालों को प्राथमिकता
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 5 सालों में गरीबों के लिए 2 करोड़ मकान बनवाने का ऐलान किया है। हरियाणा के हिस्से में भी लाखों मकान आयेंगे। लेकिन प्राथमिकता उन्हेंं दी जाएगी जिनके मकान कंडम में हैं। सभी पात्रों को चरणबद्ध तरीके से मकान उपलब्ध कराये जायेंगे।
 स्कूलों में सुविधाओं के बारे में रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश
उन्होंने घरौंडा के एसडीएम का निर्देश दिये कि स्कूलों में फर्नीचर, नये कमरों, शौचालयों और मरम्मत आदि कार्यों संबंधी रिपोर्ट तैयार कर भिजवायें। स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये हर संभव कदम उठाया जायेगा।
 आज इन गांवों का करेंगे दौरा
श्री कल्याण शनिवार को गांव पिंगली, घोगड़ीपुर, भुसली, समालखा, बिजना, रसीन, हसनपुर, झींवरहेड़ी और खरकली का दौरा करेंगे।
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, डीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, बीआरसी-कम-बीईईओ जोगेंद्र सिंह के अलावा गांव अलीपुर में विश्वास शर्मा, प्रवीण, अशोक मित्तल, हरि सिंह पुरा में पूर्व सरपंच नरेश, राजेश, दीपक शर्मा, पुंडरी में राजेश जोगी, रोहताश रोड, रामभूल त्यागी, ऋषिपाल कश्यप, देवीपुर में पूर्व सरपंच शौकीन कुमार आदि मौजूद थे।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नशा निषेध केंद्र का किया निरीक्षण,

करनाल , 3 जनवरी      जिला सत्र न्यायाधीश एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  के अध्यक्ष चंद्रशेखर  के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  इरम हसन शुक्रवार को  सिविल अस्पताल पहुची जहां उन्होंने नशा निषेध केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नशा निषेध केंद्र में एक मरीज भर्ती मिला। इसके अलावा कुछ मरीज ओ पी डी के लिए अस्पताल में उपस्थित थे।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  इरम हसन उन मरीजों से बातचीत की और उसे नशे से होने वाले नुकसान बारे जागरूक किया और नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  इरम हसन घरौंडा केंद्र पहुची जहां उन्होंने जन कल्याण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारें  में जानकारी दी। इसके बाद सी जे एम सब डवीजन असंध पहुंची जहां पैनल अधिवक्ताओं से बातचीत की और उन्हें मुफ्त कानूनी सेवाओं  के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने का आग्रह किया।

समाधान शिविर में आई शिकायतों का किया गया मौके पर निपटारा

करनाल, 3 जनवरी।   हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में लघु सचिवालय सहित सभी उपमंडल कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे ही शिविर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में भी आयोजित किए गए।

जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को करनाल के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर मे 2 शिकायतें प्राप्त हुई,  जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया । इसी प्रकार उपमंडल इंद्री में 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं उपमंडल नीलोखेड़ी, घरौंडा व असंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button