
Dholera Smart City: भारत की रियल एस्टेट मार्केट में एक चमकते सितारे के रूप में उभरी है गुजरात की धौलेरा स्मार्ट सिटी
Dholera Smart City: भारत के रियल एस्टेट मार्केट में एक चमकते सितारे के रूप में विकसित हो रहे मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की महत्वाकांक्षी औद्योगिक योजना के तौर पर देश की पहली और दुनिया की 12 वीं ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी धौलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन जहां देश का पहला सेमी कन्डक्टर चिप प्लांट टाटा ग्रुप व ताईवान कंपनी के द्वारा 1 लाख करोड़ की लागत से मिलकर स्थापित किया जा रहा सेमी कंडक्टर चिप प्लांट और जहां विश्व की जानी मानी दो दर्जन से भी अधिक बड़ी कंपनीयाँ अपने उद्योग स्थापित करने के लिए केंद्र व गुजरात राज्य सरकार से मंजूरी के लिए पाईप लाइन में है। जिस शहर की अपनी बंदरगाह हो और अपना इंटरनेशनल कार्गो एयरपोर्ट हो। जो निसंदेह जल, थल, नभ से व्यापार के दुनिया के नक्शे पर नए द्वार खोलते हुए भारत के औद्योगिक विकास में बेंचमार्क बनने जा रहा है।क्योंकि गौरतलब है कि करीब 5 हजार वर्ष पहले अहमदाबाद के पास सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन काल के विकसित शहर लौथल के नजदीक केंद्र की व राज्य की सरकार द्वारा एक ऐसा नया शहर बसाया जा रहा है, जो सिंगापुर से भी आकार में डेढ़ गुना बड़ा बनने वाला है। जो दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद व बैंगलोर के बाद क्षेत्रफ़ल की द्रष्टि से देश की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी होगी। इसको प्राचीन शहर लोथल की थीम दी गई है। यहां से समुद्री व आकाश के व्यापार को बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान के युग में नए पँख लगेंगे। क्योंकि धौलेरा इलाके में खंभात की खाड़ी के पास जो बंदरगाह थी वो कभी प्राचीन काल में समुद्री व्यापार का प्रमुख केंद्र था। जो अब पुनर्जीवित होने वाला है। क्योंकि धौलेरा में बंदरगाह के साथ साथ गुजरात का सबसे बड़ा इंटरनेशनल कार्गो एयरपोर्ट का निर्माण भी तीव्र गति से हो रहा है। जो निसंदेह इस स्मार्ट सिटी के लिए वरदान साबित होगा। यहां से पहली फ्लाइट अप्रैल 2025 तक उड़ने की पूरी सम्भावना है। अहमदाबाद से धौलेरा तक का फोर लेन एक्सप्रेसवे वह कॉरिडोर जिस पर कार,बस और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी वह आज 80% बनकर तैयार हो गया है। मार्च 2025 के अंत तक आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा और वन्दे मेट्रो की योजना की DPR फाइनल हो गई है। जिसपर निश्चित अप्रेल व मई के अंत तक कार्य चालू हो जाएगा।प्रॉपर्टी में निवेश करने का यहां वर्तमान में गोल्डन पीरियड चल रहा है। आज की तारीख में गाँव से भी कम रेट में यानि 3000 हजार से 15 हजार प्रति गज यहां जमीन मिल रही है। देश विदेश से प्रतिदिन सेंकड़ों निवेशक यहां की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने व निवेश करने के लिए पहुंच रहे है । आज इसी कड़ी में कैथल से बलबीर नोच, सुभाष व गौरव कुमार पहुंचे।
नोट:-*धौलेरा अहमदाबाद आने के लिए और यहां की प्रोग्रेस जानकारी जानने के लिए और यहां प्रॉपर्टी खरीदने के लिए संपर्क करें।
9382126585,9382526585