हरियाणा

Haryana News: हरियाणा की 14 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

Haryana News: हरियाणा की 14 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

सरकार ने गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दिया है विशेष बजट- शिक्षा मंत्री महीपाल  ढांडा

सरकार की दमदार नीतियों की बदौलत आज दुनिया में भारत का गूंज रहा नाम

चंडीगढ़,14 जनवरी- प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौ संवर्धन के कार्य के लिए करोड़ो रुपये का बजट का प्रावधान किया है। आज प्रदेश की सभी गौशालाओं को सरकार की ओर से धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि एक भी गोवंश बेसहारा न रहे।

 कैबिनेट मंत्री श्री महीपाल ढांडा आज हिसार की श्री गौशाला डेरी डाटा तथा नारनौंद की सातरोल गौशाला के वार्षिक उत्सव में उपस्थित गौ भक्तों व सेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गोवंश के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए लगातार बजट बढ़ाया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की नई बुलंदियों को छुआ रहा है। सरकार की दमदार नीतियों की बदौलत आज भारत का नाम दुनिया में गूंज रहा है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमारी सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है।

 उन्होंने कहा कि अधिक मात्रा में खाद एवं दवाइयां के प्रयोग से कृषि योग्य भूमि खराब हो रही है। भूमि की घटती उर्वरा शक्ति को वापस पाने के लिए गाय के गोबर तथा मूत्र से बनी खाद का उपयोग करना होगा।

उन्होंने आचार्य देवव्रत द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और किसानों से आग्रह किया कि वे कुरुक्षेत्र जाकर प्राकृतिक खेती के फॉर्म को अवश्य देखें। वहां अपनाई जा रही खेती की विधियों की जानकारी हासिल करे, इन्हें उपयोग से कृषि लागत में कमी आएगी और भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी। आज लोगों को नई-नई बीमारियां घेर रही है। इन बीमारियों से बचने के लिए पहले भूमि के स्वास्थ्य को ठीक करना ही होगा।

हरियाणा हरि, शिव, कृष्ण एवं वीरों की भूमि है:- कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

मकर संक्रांति के अवसर में गांव उझाना एवं धरोदी के कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत 

चंडीगढ़, 14 जनवरी-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा त्योहारों की धरती है और प्रत्येक त्यौहार जन मानस को समरस्ता, आपसी प्रेम तथा भाईचारे का संदेश देता है। प्रदेश के त्योहारों में मकर संक्रांति का अपना विशेष महत्व है। इस दिन हरियाणा वासी कन्या एवं गाय की पूजा करते हैं तथा अपनी सामर्थ्य अनुसार उन्हें दान व दक्षिणा देकर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने मंगलवार को गांव उझाना में बाबा खाक नाथ डेरा उझाना तथा बाबा जमीन नाथ गौशाला धरोदी में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

 श्री बेदी ने आगे कहा कि अन्य त्योहारों की तरह मकर संक्रांति के त्यौहार पर भी सभी हरियाणवीं एक दूसरे को बधाई देते हैं और देव ऋषियों से प्रत्येक व्यक्ति के सुखमय जीवन की कामना करते हैं। हरियाणा को हरि, शिव, कृष्ण एवं वीरों की भूमि भी माना जाता है और अनेक त्यौहारों पर पवित्र तीर्थ स्थानों में स्नान करके प्रत्येक व्यक्ति पूण्य कमाता है। आज मकर संक्राति का पावन पवित्र और बड़ा ही सौभाग्य का दिन है। यदि कोई मनुष्य पावन तीर्थ स्थान पर स्नान करता है तो उसे बहुत ही पुण्य मिलता है।

उन्होंने कहा कि देवताओं एवं तपस्वियों द्वारा दिए पोराणिक संदेशों के अनुरूप ही वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार सर्व समाज के कल्याण की भावना को आगे बढ़ा रही है। मानव समाज के कल्याण के साथ-साथ गो रक्षा एवं कन्या सम्मान के लिए भी सरकार अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इनमें गौ रक्षा आयोग का गठन, गोपालक को सरकार द्वारा मानदेय देना तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान महत्वपूर्ण है, जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति का गौ पालन तथा कन्या शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गायों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। गौ संवर्धन के साथ-साथ सरकार द्वारा गौशालाओं में  गायों के चारा व अन्य जरूरत के लिए धनराशि मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों एवं परियोजनाओं के लिए धन राशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।उन्होंने कार्यक्रम के आयोजको द्वारा रखी गई सभी मांगों को मंजूर करते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया।

पानीपत में शौर्य दिवस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री एवं सांसदों ने की कार्यक्रम में शिरकत

अगले वर्ष महाराष्ट्र और हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में होगा कार्यक्रम आयोजित

काला अंब स्थल परिसर में स्थापित होगी महाराज शिवाजी की प्रतिमा

चंडीगढ़, 14 जनवरी- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने पानीपत के काला अंब में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर शौर्य स्मारक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि अगले वर्ष इस कार्यक्रम को हरियाणा सरकार और महाराष्ट्र सरकार के संयुक्त तत्वावधान मंन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से भी आग्रह किया जाएगा। काला अंब स्थल परिसर में महाराज शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पानीपत की भूमि वीरों की भूमि है, जो वीरता और एकता का संदेश देती है। यहीं से मराठों को एकता में रहने का सूत्र मिला। मराठों ने वीरता दिखाते हुए मंदिरों,आस्था स्थलों,पूजा स्थलों को तोड़ने वाले आक्रांताओं को सबक सिखाते हुए पुन: हिन्दुस्तान में भगवे की स्थापना की। मराठे संकुचित भावना को छोड़ देव,देश और धर्म के लिए लड़े। पानीपत की भूमि मराठों,वीरों के रक्त से संचित भूमि है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो नारा दिया है, वह तभी पूरा होगा जब जात पात के भेदभाव को भूलकर सारे हिन्दुस्तानी एक होंगे।

 इस मौके पर केंद्रीय आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रताप राव जाधव ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर वीरों और योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है, हम सबको उनको याद रखना जरूरी है। ताकत एकता और संकल्प में होती है। मराठों ने सिखाया कि भारत को एकजुट होकर देश की एकता और सम्मान को बनाए रखना है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह 15 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माण सभा के सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का करेंगे अनावरण – सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

पंडित श्रीराम शर्मा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत किया संघर्ष

चण्डीगढ़, 14 जनवरी – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाला महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण समारोह ऐतिहासिक एवं यादगार होगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह स्वतंत्रता सेनानी श्री राम शर्मा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा आज रोहतक स्थानीय नया बस स्टैंड के सामने पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के गेट के पास प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम स्थल पर समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

डॉ शर्मा ने कहा कि देश की आजादी में पंडित श्रीराम शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। संविधान के निर्माण में भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे संघर्ष के प्रतीक थे। उनका जीवन समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री के हाथों होना एक गौरव की बात है।

इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा  सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

जिला फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आगरा नहर सेक्टर 8 से गांव घरोरा तक चार लेन सड़क का किया जायेगा निर्माण

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी प्रशासनिक स्वीकृति

इस सड़क पर लगभग 81 करोड रुपए खर्च आएगा

चंडीगढ़, 14 जनवरी – हरियाणा के जिला फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आगरा नहर सेक्टर 8 से गांव घरोरा तक एमआईटीसी मुख्य चैनल के उपलब्ध आरओडब्ल्यू के भीतर चार लेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने आज अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए भारत सरकार के राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर और पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री मूलचंद शर्मा तथा आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी और इस सड़क पर लगभग 81 करोड रुपए खर्च आएगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में, अधीक्षण अभियंता, गुरुग्राम सर्कल, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर शाखा, गुरुग्राम ने प्रस्तुत किया था कि एचएसएमआईटीसी ने फरीदाबाद में लगभग 30 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की थी और एक मुख्य चौनल का निर्माण किया था जिसे एमआईटीसी चैनल नंबर 1 कहा जाता है और फीडर चैनल जिसे एमआईटीसी चैनल नंबर 1 और 2 कहा जाता है, फरीदाबाद जिले में बनाया गया है। भारी नुकसान होने के कारण एचएसएमआईटीसी की गतिविधियां औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 25-0 के तहत 30.6.2002 को बंद कर दी गई थीं। 30.6.2002 से, ये चैनल छोड़ दिए गए हैं और चैनल की कुछ भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और 13.490 किलोमीटर लंबाई में 23.46 मीटर चौड़ी पट्टी के साथ एमआईटीसी चैनल नंबर 1 की लगभग 30 हेक्टेयर भूमि है।

उन्होंने बताया गया कि मंझावली में यमुना पर पुल का निर्माण पूरा हो चुका है और इसके निर्माण के बाद फरीदाबाद मंझावली रोड पर यातायात की तीव्रता में भारी वृद्धि होगी, जिससे जाम की स्थिति पैदा होगी क्योंकि यह सड़क कई गांवों से होकर गुजरती है। इस समस्या के समाधान के लिए, एमआईटीसी की भूमि का उपयोग फरीदाबाद को मंझावली और नोएडा से गांव घरोरा के माध्यम से जोड़ने के लिए नई सड़क के विकास के लिए किया जा सकता है और यह विभिन्न गांवों यानी मिर्जापुर, नीमका, तिगांव, भैंसरावली, रायपुर कलां और घरोरा आदि के लिए बाईपास के रूप में भी काम करेगी। इन गांवों को मौजूदा सड़कों के नेटवर्क के माध्यम से प्रस्तावित कॉरिडोर से भी जोड़ा जाएगा। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, जिला फरीदाबाद के तिगांव निर्वाचन क्षेत्र में खाली एचएसएमआईटीसी चैनल नंबर 1 पर नई सड़क का प्रस्ताव है।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सड़क डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से होकर गुजरती है और वर्तमान में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में 2 मीटर और 3 मीटर चौड़ाई वाले 2 वीयूपी प्रदान किए गए हैं। 4-लेन सड़क के निर्माण के लिए, यहां प्रत्येक 9 मीटर चौड़ाई के न्यूनतम 2 वीयूपी की आवश्यकता होगी। साथ ही मामले में आगे बढ़ने से पहले, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 30 हेक्टेयर भूमि को सरकारी विभागों के बीच भूमि हस्तांतरण के लिए 2021 की मौजूदा नीति के अनुसार पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) को हस्तांतरित किया जाना आवश्यक होगा।

सरकार का विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को पूरा करने का है लक्ष्य-कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

चंडीगढ़, 14 जनवरी- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान डबल इंजन सरकार दमदार नीतियों पर अग्रसर होकर विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को निरंतर सशक्त कर रही है। इस मूल मंत्र के आधार पर देश के साथ-साथ हरियाणा भी विकास की बुलंदियां छू रहा है।

आज यमुनानगर में जारी एक वक्तव्य में श्री राणा ने कहा  कि प्रदेश सरकार ने निरंतर हर वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिए हैं और प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए अनेक कदम उठाए हैं। किसानों की आमदनी बढ़े इस विषय पर प्रदेश सरकार काफी गहराई से मंथन कर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गत दिनों किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की है। प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपये का बकाया आबियाना माफ कर किसानों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है, इसी प्रकार सरकार द्वारा समय से पहले किसानों की फसलों का भुगतान करना तथा वर्ष 2024 में खरीफ की फसलों पर 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से किसानों को करोड़ों रुपये बोनस के रूप में उपलब्ध करवाना यह दर्शाता है कि सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है।

प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों में “जैव ईंधन ब्रिकेटिंग प्लांट” स्थापित किए जाएं : मुख्यमंत्री

– कहा, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं

चंडीगढ़ , 14 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों में “जैव ईंधन ब्रिकेटिंग प्लांट” स्थापित किए जाएं ताकि चीनी-मिलों की वित्तीय स्थिति में भी सुधार आ सके।

वे आज यहां चंडीगढ़ में नारायणगढ शुगर मिल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि कैथल सहकारी चीनी में पायॅलट प्रोजेक्ट के तौर पर जैव ईंधन ब्रिकेटिंग प्लांट की स्थापना का कार्य शुरू किया जा चुका है, जिसमें बैगास की ब्रिकेट बनाकर हरियाणा के थर्मल पावर प्लाटों तथा अन्य उपभोक्ताओं को विक्रय किया जा रहा है। इससे चीनी-मिल की वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार आया है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इसी तर्ज पर प्रदेश की अन्य सहकारी चीनी मिलों में भी “जैव ईंधन ब्रिकेटिंग प्लांट” की स्थापना की जाए। इससे चीनी -मिलों की वित्तीय स्थिति में भी सुधार आ सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में सरकार द्वारा सहकारी चीनी मिलों एवं किसानों के हित में उठाए जा रहे कदमों एवं सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता में लगातार सुधार पर खुशी जाहिर की।

मुख्यमंत्री को बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान पिराई सत्र 2024-25 में 13 जनवरी तक शुगरफैड से संबंधित सभी सहकारी चीनी मिलों ने कुल 113.56 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करते हुए औसत चीनी रिकवरी 8.70 प्रतिशत के साथ 9.18 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।

पिछले पिराई सत्र 2023-24 में रोहतक, सोनीपत, जींद, पलवल, महम, कैथल और गोहाना सहकारी चीनी मिलों ने लगभग 7.14 लाख क्विंटल बैगास की बचत करते हुए 1630.31 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया था। बैठक में शुगरफेड के चेयरमैन श्री धर्मबीर सिंह डागर ने भी चीनी -मिलों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए सुझाव दिए।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी , मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर , प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता , वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी , खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ,मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री साकेत कुमार , कृषि विभाग के निदेशक श्री राजनारायण कौशिक , खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक श्री राजेश जोगपाल , हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ़ कोपरेटिव शुगर मिल्स के प्रबंध निदेशक श्री शक्ति सिंह के अन्य अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

चंडीगढ़ , 14 जनवरी – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की एमएड प्रथम सेमेस्टर केवल यूटीडी रेगुलर व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर, एमएड स्पेशल एजुकेशन तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर यूटीडी व संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बीएड एजुकेशन दूसरे वर्ष की री-अपीयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 व 22 जनवरी को तथा बीएड स्पेशल एजुकेशन दूसरे वर्ष की री-अपीयर की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उपरोक्त प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई तिथि

– 17 जनवरी तक बिना विलम्ब शुल्क कर सकते हैं आवेदन

चंडीगढ़ , 14 जनवरी – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 14  जनवरी, 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी, 2025 कर दिया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 18 से 20 जनवरी तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 21 जनवरी से 23 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते  हैं । उन्होंने बताया कि अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। सभी आवश्यक दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश देते हुए बताया कि उन द्वारा जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन करते समय विवरणों को भली-भांति जांच लें। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगे। परीक्षा आरम्भ होने पर फोटो/हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – डॉ साकेत कुमार

काम में लापरवाही के लिए एडीसी चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस किया जारी

क्रिड के अधिकारियों को आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करने के निर्देश

चंडीगढ़, 14 जनवरी – हरियाणा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

डॉ साकेत कुमार आज चण्डीगढ़ में सीएम विंडो (शिकायतों) से सम्बंधित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एक मामले में उन्होंने चरखी दादरी जिला से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एडीसी, चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने सेवा विभाग से सम्बंिधत वर्ष 2021 से लंबित एक शिकायत को अभी तक अंडरटेक न करने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करवाने हेतु सेवा विभाग के निदेशक को निर्देश जारी किए है।

अतिरिक्त प्रधान सचिव ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया और सभी को शिकायतों का तत्परता से समाधान करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग, सेवा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नागरिक संसाधन सूचना विभाग से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा की।  इस दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी श्री राकेश संधू सहित विभिन्न विभागों के सीएम विंडो के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा के सभी पात्र परिवारों को जल्द ही मिलेंगे 100-100 गज़ के प्लाट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे

 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 

बुनियादी सुविधाओं के  लिए 100 करोड़ रूपए की राशि की पहले ही स्वीकृत

 

हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े – मुख़्यमंत्री

चंडीगढ़, 14 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब  सिंह सैनी ने कहा कि  ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ और ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के तहत प्रदेश सरकार सभी गरीब परिवारों को जल्द ही आशियाना उपलब्ध कराएगी। इसके लिए हाउसिंग फॉर आल विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये जा चुके हैं।  प्रदेश के पात्र लोगों को  100-100 वर्ग गज़ के प्लाट आबंटन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री नायब  सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहाँ आयोजित की गई हाउसिंग फॉर आल विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी प्रदान की गई।

योजना के तहत  100-100 वर्ग गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कॉलोनियों में दिए जाएंगे।  इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा 100 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है।

 पेमेंट के लिए लोन की भी हो व्यवस्था

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को फ्लैट या प्लाट आबंटन के लिए दी जाने वाली राशि को बैंकों के माध्यम से फाइनेंस करवाए जाने की सुविधा भी हो ताकि एकमुश्त भुगतान की व्यवस्था न होने की स्थिति में भी कोई पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे।

बैठक में बताया गया कि योजनाओं के तहत प्रदेश में ऐसे सभी पात्र परिवारों को चिन्हित किया जा चुका है, जिनके पास अपने स्वयं के घर, घर बनाने के लिए जमीन अथवा फ्लैट नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख से अधिक लोगों  ने 100 वर्ग गज के प्लॉट के लिए आवेदन किया है और सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही विभिन्न चरणों में प्लॉट मिलेंगे। इसकी प्रकार, योजना के तहत महाग्राम पंचायतों में 50 वर्ग गज़ के प्लाट आबंटित किये जायेगे।

इसी प्रकार, राज्य सरकार द्वारा ’मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के तहत शहरों में रहने वाले वाले लगभग 2.89 लाख से अधिक ऐसे परिवारों द्वारा घर के लिए आवेदन किया गया था, जिनके पास अपना घर नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इसमें प्लाट के लिए लगभग 1.51 लाख तथा फ्लैट के लिए 1.38 लाख लोगों ने आवेदन किया है। इसमें  से 15256 को गत वर्ष प्रोविज़नल अलॉटमेंट लेटर जारी किये जा चुके हैं।

हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े – मुख़्यमंत्री

बैठक  में जानकारी दी गई कि हाउसिंग बोर्ड हरियाणा ने लगभग 80,000 आवंटियों के डेटा के प्रबंधन के लिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को सफलतापूर्वक डिजाइन और विकसित किया है। इससे पहले, संपत्तियों के सभी रिकॉर्ड भौतिक बहीखातों में एस्टेट मैनेजरों द्वारा मैन्युअल रूप से बनाए रखे जाते थे। आवंटियों को अपने ईएमआई  भुगतान करने के बाद इन बहीखातों में अपने विवरण को अपडेट करने के लिए संबंधित एस्टेट मैनेजर के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे।  इसके अलावा, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल को जमाबंदी पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के तहत संपत्तियों के निर्बाध पंजीकरण की सुविधा मिलती है। यह एकीकरण संपत्ति रिकॉर्ड में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ भी लिंक किया जाए ताकि भविष्य में योजनाओं का और बेहतर क्रियान्वयन हो।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, हाउसिंग फॉर आल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन, महानिदेशक श्री जे गणेशन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी होंगे मुख्य अतिथि

चंडीगढ़, 14 जनवरी-15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आगामी 25 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पंचकूला में किया जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के सम्बन्ध में शपथ भी दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है।

यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जन-साधारण के बीच जागरूकता फैलाना है। साथ ही, इसका उद्देश्य विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्कूली और काॅलेज छात्रों द्वारा खंड, जिला और राज्य स्तर पर रंगोली बनाने, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, रैलियां, परेड टुकड़ियां, नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना भी है।

इसके दौरान सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ की थीम के साथ वाद-विवाद, चर्चा और ड्राइंग, स्किट, गीत, पेंटिंग, निबंध आदि जैसी प्रतियोगिताओं का संचालन करवाया जाएगा।

चंडीगढ़ , 14 जनवरी – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की बीटेक प्रथम सेमेस्टर जी स्कीम रेगुलर व री-अपीयर तथा  बी. आर्क प्रथम सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मिला जापानी डेलिगेशन

 प्रदेश में लगाए जाने वाले प्रोजेक्ट्स पर हुई चर्चा

चंडीगढ़, 14 जनवरी-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से आज एक जापानी डेलिगेशन ने मुलाकात की और हरियाणा में लगाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। डेलिगेशन में  श्री फुमियो सशीडा, चेयरमैन, श्री काज़ुनूबो मियाके, श्री गुआन जैमिन, जनरल मैनेजर, ए टी एल व सुमित शामिल थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता व विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चौधरी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशी निवेश को आकर्षित करने व विदेशी निवेशकों की मदद के लिए विदेश सहयोग विभाग स्थापित किया गया है। अनेक बड़ी कंपनियां आज हरियाणा में अपने प्रोजेक्ट्स लगाने की इच्छुक हैं। सरकार ने निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके चलते आज गुरुग्राम सहित एनसीआर रीजन में अनेक नामी कंपनियां निवेश करने की इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि कि प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं अब एक छत के नीचे उपलब्ध हो रही है। इसी के चलते हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।

डेलिगेशन ने बताया कि जापानी कंपनी टीडीके सोहना में बड़ा प्लांट लगा रही है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी।

 

अभिभावक अपने बच्चों को विदेश में भेजते समय डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं- विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह

विदेश सहयोगी विभाग का मार्गदर्शन लेकर ही बच्चों को विदेश भेजें

चंडीगढ़, 14 जनवरी-हरियाणा के विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा  है कि विदेशों में रोजगार के लिए अपने बच्चों को भेजते समय अभिभावक डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं। कबूतरबाजी करने वाले लोगों पर सरकार की पैनी नजर है और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि युवा विदेश जाने के नाम पर किसी के चंगुल में न फंसे, इसलिए प्रदेश सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमीरात व अन्य अरब देशों में ड्राइवर, प्लंबर, राज मिस्त्री व भवन निर्माण से जुड़े अन्य श्रमिकों की खासी मांग है। इसलिए सरकार ने विदेशी भाषा सीखने और उससे संबंधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का प्रबंध किया है और खर्च सरकार वहन करेगी।

उन्होंने कहा कि बाहरी देशों की जरूरतों की अनुसार कौशल प्रदान करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है, इसलिए विभिन्न देशों की भाषाओं में हरियाणा के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए नीति भी बनाई जा रही है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अरब देशों में काम करने के इच्छुक युवाओं पोर्टल खोला है। इस पोर्टल पर युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैध तरीके से विदेशों में काम करने जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डोंकी के रास्ते विदेश जाने वाले युवाओं को शारीरिक व आर्थिक पीड़ा से जूझना पड़ा है और कई बार उनकी जान को भी जोखिम हो जाता है।

Related Articles

Back to top button