Haryana News: हरियाणा की 22 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में
Haryana News: हरियाणा की 22 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक
लगभग 36 करोड़ रुपये से 290 सरकारी भवनों पर लगेंगे रूफटॉप सोलर पावर प्लांट
बैठक में 804 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को दी गई मंजूरी
विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई
इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार से नहीं होगा समझौता- नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 22 जनवरी – हरियाणा में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और बिजली लागत को कम करने के लिए 290 सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना पर लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) में इस संबंध में मंजूरी प्रदान की गई है।
उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल 804 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक की बचत की गई है।बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, श्री रणबीर गंगवा और श्रीमती श्रुति चौधरी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य घरों की छत पर 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराना है। जितनी उपभोक्ता की आवश्यकता होगी, वो उतनी बिजली उपयोग करेगा तथा शेष बिजली ग्रिड को बेचेगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 60 हजार रुपये तथा हरियाणा सरकार अपनी तरफ से 50 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
बंधवाड़ी लैंडफिल साइट से लेगसी वेस्ट का पूर्ण रूप से होगा निस्तारण
बैठक में गुरुग्राम जिला में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लिगेसी वेस्ट के पूर्ण रूप से निस्तारण करने के लिए एजेंसी को फाइनल किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 4 माह में बंधवाड़ी से कचरे का पूरी तरह से निस्तारण होना चाहिए। ऐसा न होने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहीं पर भी कचरे के ढेर नहीं दिखाई दिए जाने चाहिएं।
बैठक में सीवरेज की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुपर सकर मशीनों की खरीद को भी मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि सीवरेज सफाई हेतु एडवांस तकनीक का भी अध्ययन किया जाए।
इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार से नहीं होगा समझौता
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। हर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। क्वॉलिटी एश्योरेंस अथॉरिटी को भी इसमें जोड़ा जाए ताकि वो प्रोजेक्ट्स की क्वॉलिटी जांच कर सके। प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्कूलों में खेल सुविधाओं के लिए आधारभूत ढांचा किया जाए विकसित
बैठक के दौरान स्कूलों में खेल उपकरण व सामग्री खरीद के संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूलों से विभिन्न स्पोर्ट्स की मांग प्राप्त की जाए और उस मांग के अनुसार स्कूलों में आधारभूत ढांचा विकसित किया जाए। सरकार का उद्देश्य बच्चों को बचपन से ही खेल का माहौल प्रदान करने और उनके खेल हुनर को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश – देश का नाम रोशन कर सकें।
सढौरा की सीएचसी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में किया जाएगा अपग्रेड
बैठक में यमुनानगर जिले के साढौरा में सीएचसी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस पर लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, 39 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम सेक्टर-99 से 115 तक मास्टर सीवर लाइन आदि के निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई।
जलापूर्ति और सीवरेज प्रणाली परियोजनाओं को मिली मंजूरी
बैठक में थानेसर टाउन में आवासीय कॉलोनियों के लिए 12.50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, महेंद्रगढ़ जिले में शाहबाजपुर डिस्ट्रीब्यूटरी पर 8 नए पंप की खरीद को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस पर लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे 20 गांवों को सिंचाई व्यवस्था के लिए बड़ा फायदा मिलेगा। साथ ही, 41 करोड़ रुपये की लागत से आरडी 115000 से 169813 तक भाखड़ा मेन ब्रांच का पुनर्वास/पुनर्निर्माण तथा लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत से हथिनीकुंड बैराज के डाउनस्ट्रीम में डायाफ्राम दीवार के निर्माण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एजेंडों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें 33 केवी के नए सब स्टेशन बनाने, ट्रांसमिशन लाइनों को जोड़ने सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं। इन पर लगभग 391 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
बैठक में फील्ड ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों विशेषकर महिला कर्मियों की सुविधा के लिए 7 मोबाइल टॉयलेट वैन, एंटी करप्शन ब्यूरो के लिए 35 वाहनों तथा इकोनॉमिकल एवं स्टेटिस्टिकल अफेयर्स विभाग के लिए 22 वाहनों की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई। इन पर लगभग 6.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता और आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री पंकज सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव उपस्थित थे।
समृद्धि, विरासत व विकास का अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करेगी हरियाणा की झांकी
‘समृद्ध हरियाणा-विरासत और विकास’ थीम पर बनाई गई है हरियाणा की झांकी
फाइनल रिहर्सल से पहले आरआर कैंप में प्रदर्शित की गई हरियाणा की झांकी
चंडीगढ़, 22 जनवरी- इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में नई दिल्ली कर्त्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी प्रदेश की समृद्धि, विरासत और विकास का अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करेगी। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन के माध्यम से मानवता को दिए गए गीता के दिव्य संदेश के रूप में जहां हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाया गया है वहीं तकनीकी व नवाचार के क्षेत्र में हरियाणा के निरंतर विकास व खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते स्पोट्स पावर के रूप में बनी हरियाणा की नई झलक भी झांकी के माध्यम से दिखाई देगी।
यह जानकारी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग ने आज आरआर (राष्ट्रीय रंगशाला) कैंप, नई दिल्ली में हरियाणा की झांकी को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा की झांकी के अग्र भाग में कुरुक्षेत्र के पवित्र ज्योतिसर तीर्थ पर महाभारत युद्ध से पूर्व भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का उपदेश देने का चित्रण किया गया है। यह वह दिव्य संदेश है जो भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से संपूर्ण मानव जाति को दिया था। यह भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत में हरियाणा के स्थाई योगदान का प्रमाण है।
झांकी के मध्य भाग में सूरजकुंड मेले से प्रेरित एक शिल्प गाड़ी को दर्शाया गया है जिसके माध्यम से हरियाणा की कला व हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया गया है। शिल्प गाड़ी के पीछे ‘हरियाणवी ताऊ’ को लैपटॉप पर काम करते हुए दिखाया गया है जो इस बात को दर्शाता है कि आज हरियाणा का किसान सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग अपने दैनिक जीवन और खेती को समृद्ध करने के लिए कर रहा है और ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ जैसे पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहा है तथा फसलों के भाव भी अपने लैपटॉप पर ऑनलाइन देखता है। ‘हरियाणवी ताऊ’ के पास स्कूल की वर्दी में दो लड़कियों को दिखाया गया है जो हरियाणा की महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों के कारण आई लैंगिक समानता का प्रतीक हैं।
श्री पांडुरंग ने बताया कि झांकी के पिछले हिस्से में गुरुग्राम की गगनचुंबी इमारतों, आधुनिकीकरण और शहरीकरण का मिश्रण दिखाया गया है। इस खंड में दर्शाया गया है कि हरियाणा किस प्रकार प्रौद्योगिकी, तकनीक व नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बना है। पीपीपी मॉडल पर गुरुग्राम का आधुनिकीकरण और सॉफ्टवेयर निर्यात में अग्रणी होना नए व समृद्ध हरियाणा की पहचान है। टेक्नोलोजी के एडवांसमेंट के साथ-साथ हरियाणा स्टार्टअप व इनोवेशन में भी अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
उन्होंने बताया कि झांकी के अंतिम खंड में गगनचुंबी इमारत पर हरियाणा के ओलंपियन खिलाड़ी लाईव खड़े होंगे जिनके माध्यम से हरियाणा की खेल उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। हरियाणा को व्यापक रूप से एक खेल महाशक्ति के रूप में जाना जाता है। देश की कुल 2 प्रतिशत आबादी और 1.34 प्रतिशत क्षेत्रफल वाला हरियाणा राज्य ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों सहित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के 30 प्रतिशत से अधिक पदकों का योगदान देता है। इस वर्ष हरियाणा के एथलीटों ने 16 ओलंपिक और पैरालंपिक पदक जीते जिसके चलते हरियाणा ने स्पोट्स पावर हब के रूप में नई पहचान बनाई है। यह हरियाणा सरकार की उत्कृष्ट खेल नीति, खिलाड़ियों को मिल रहे प्रोत्साहन तथा राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अथक मेहनत का परिणाम है। यह खंड हरियाणा के एथलीटों की अथक मेहनत, समर्पण और सफलता का सम्मान करता है, जो राज्य और राष्ट्र के लिए गौरव और प्रतिष्ठा का वाहक हैं। इस प्रकार हरियाणा राज्य ने दुनिया को भारत का नया और विकसित स्वरूप दिखाने के लिए 2025 के इस गणतंत्र दिवस पर सच्ची प्रतिबद्धता दिखाई है।
श्री पांडुरंग ने बताया कि यह लगातार चौथी बार है जब हरियाणा राज्य की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर चलने का गौरव प्राप्त होगा। इस बार हरियाणा की झांकी ‘समृद्ध हरियाणा-विरासत और विकास’ थीम पर चयनित हुई है जिसका निर्माण कार्य रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में पूर्ण हुआ है। वर्ष 2022 में ‘खेलों में नंबर वन-हरियाणा’, वर्ष 2023 में ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’, वर्ष 2024 में ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ थीम पर हरियाणा की झांकियों का सफल संचालन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से बहुत छोटा राज्य होने के बावजूद देश के उद्योग, कृषि, खेल और विविध प्रकार के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों के विकास के लिए सदैव अग्रणी पंक्ति में रहता है। हरियाणा राज्य ने भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के स्वप्न को साकार करने के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने सहित कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं।
हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर किया जा रहा है अध्ययन – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज
हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का होगा सर्वे – विज
प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर- इलेक्ट्रिक बसों पर रहेगा पूरा बल – विज
550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज
चंडीगढ़, 22 जनवरी- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है। इसके अलावा, हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा।
श्री विज जयपुर में गत दिवस आयोजित ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के उपरांत वापसी के समय आज नांगल चौधरी में ठहराव के दौरान मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जयपुर में ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया है और आज मैं इस बैठक से वापस आ रहा हूं।
सभी स्कूल संचालकों से आह्वान- स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें- विज
मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि “हाल ही में उनके द्वारा कैथल में एक स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करवाई गई है। इसलिए वे सभी स्कूल संचालकों से आह्वान करते हैं कि स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें अन्यथा जो मेरे शिकंजे में आ गया मैं उसे नहीं बक्शूंगा”।
“ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है” – विज
खनन क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “बिल्कुल यह सही है कि ओवरलोडिंग से सड़के भी टूटती हैं, लोगों की जिंदगी भी जाती है, चोरी भी होती है और भ्रष्टाचार भी होता है”। उन्होंने बताया कि “अभी हाल ही में दिल्ली में देश के सभी परिवहन मंत्रियों की एक बैठक थी, उसमें एक विचार आया है कि एक गैजेट स्थापित जाएगा जिसके ऊपर वजन आ जाएगा क्योंकि इस तरह की ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है”।
ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी – विज
श्री विज ने बताया कि “गत दिनों यह बैठक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने ली थी और नितिन गडकरी जी की अपने सब्जेक्ट में पूरी मास्टरी है। इस बैठक के दौरान ओवरलोडिंग का यह मामला आया था और उसके अंदर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। उस दौरान बैठक में मैंने स्वयं ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को कहा कि आपकी इतनी बड़ी एसोसिएशन है तो आप अपने लिए स्वयं नियम निर्धारित करें कि हम ओवरलोडिंग गाड़ी नहीं चलाएंगे, ओवर स्ट्रक्चर्ड गाड़ी को नहीं चलाएंगे और स्टाफ के भी ड्यूटी के घंटे निर्धारित होंगे। क्योंकि एक व्यक्ति सुबह गाड़ी पर बैठता है और 15 से 20 घंटे गाड़ी चलाता है और दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती हैं। इसलिए ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी”।
550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज
हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की खरीद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी हाल ही में 550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली है। इसके अलावा, पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवा जा रहा है। वहीं , दूसरी ओर हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है क्योंकि आमतौर पर जब गाड़ी चेकिंग के लिए जाती है और वहां पर अमुक अधिकारी किसी गाड़ी को रिजेक्ट करता है और किसी को सेलेक्ट कर दिया जाता है, यह सब खेल होता है यह सब जानते हैं। इसलिए हम इस पर भी विचार कर रहे हैं”।
हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा – विज
इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी फिलहाल इलेक्ट्रिक बसें शहरों में ही है और अभी यह कुछ शहरों में है कुछ में नहीं है लेकिन हम इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना चाहते हैं क्योंकि जो प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा”।
बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क पर नहीं चलने दी जायेगी – विज
हरियाणा की विभिन्न सड़कों से बिना परमिट के बहुत सी स्लीपर बसें दिल्ली आती जाती हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने सभी आरटीओ की मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क नहीं चलने दी जायेगी तथा इस बारे में मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि बिना नंबर और बिना परमिट की कोई भी गाड़ी हरियाणा की सड़कों पर नजर नहीं आनी चाहिए”।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एनसीसी कैडेट व एएनओ के मेस भत्ते को बढ़ाने के लिए दी स्वीकृति
मेस भत्ते की दरों को 150 रूपये से बढ़ाकर 220 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किया
चण्डीगढ़, 22 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के एनसीसी कैडेटों व एएनओ को एनसीसी शिविरों व अन्य गतिविधियों के लिए मेस भत्ते की दरों को 150 रूपये से बढ़ाकर 220 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। यह भत्ता 22 मई, 2024 से प्रभावी होगा।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी कैडेटों और एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) के संबंध में मेस भत्ते को बढ़ाया गया है, जो नौकायन/साइक्लिंग अभियानों सहित विभिन्न एनसीसी शिविरों में भाग लेते हैं। मेस भत्ते की दरों को 150 रूपये से बढ़ाकर 220 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने से राज्य के 25 प्रतिशत हिस्से के लिए प्रति वर्ष 36.50 लाख रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रोहतक में एएनओ 132 और एनसीसी कैडेट 9794 है। इसी प्रकार, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर अम्बाला में एएनओ 120 और एनसीसी कैडेट 10732 है।
मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ के विकास कार्यो के लिए 479.27 लाख रूपये की राशि को दी मंजूरी
इसके अलावा, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंगल नगर विकास योजना के तहत बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-29 से सेक्टर-28, बहादुरगढ़ तक तथा सेक्टर डिवाइडिंग रोड 4/4ए से सेक्टर-35/36, बहादुरगढ़ तक राइजिंग बिछाने के लिए 479.27 लाख रूपये (अनुमानित लागत) की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
शतरंज व पुरुष हॉकी का ट्रायल 25 व महिला हॉकी खेल का ट्रायल 26 जनवरी को
चंडीगढ़ , 22 जनवरी – अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 5 फरवरी से 13 फरवरी तक गोवा में तथा हॉकी (पुरूष तथा महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी से 28 फरवरी तक काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में होगा।एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा की शतरंज टीम के लिए ट्रायल 25 जनवरी को तथा पुरुष हॉकी खेल का ट्रायल भी 25 जनवरी को होगा जबकि महिला हॉकी खेल का ट्रायल 26 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3, पंचकूला में लिया जाएगा।
भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन 28 से
– हरियाणा से 875 स्काउट्स और गाइड्स लेंगे इसमें हिस्सा
चंडीगढ़, 22 जनवरी – भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन 28 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 तक तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स और गाइड्स के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने वाले वर्षभर के आयोजनों का प्रमुख हिस्सा है। इसमें देशभर के लगभग 20,000 स्काउट्स और गाइड्स के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अन्य देशों के 1,000 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के “भारत स्काउट्स और गाइड्स एवं स्टेट चीफ कमिश्नर ” डॉ. के.के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने बताया कि यह संगठन युवा सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पित एक प्रमुख राष्ट्रीय आंदोलन है। इसका डायमंड जुबली जंबूरी, जो “सशक्त युवा, विकसित भारत” थीम पर आधारित है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से 875 स्काउट्स और गाइड्स इस जंबूरी में भाग लेंगे।डॉ. के.के. खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को अपनी नवीनतम पुस्तक “ऑर्गेनाइजिंग स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी” भेंट की है। यह पुस्तक बड़े आयोजनों के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और संगठनात्मक रणनीतियों को समेटे हुए है, जो भारत स्काउट्स और गाइड्स के ज्ञान साझा करने की परंपरा को और समृद्ध करती है। उन्होंने राष्ट्रपति से कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता भी दिया।
मत्स्य पालकों की सुविधा के लिए शुरू होंगी “मोबाइल-प्रयोगशाला” : श्याम सिंह राणा
– कहा ,किसानों के पास जाकर किया जाएगा “जल और मिटटी” का परीक्षण
चंडीगढ़ , 22 जनवरी – हरियाणा के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि मत्स्य पालन करने वाले किसानों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तीन मोबाइल जल परीक्षण प्रयोगशाला शुरू करने का निर्णय लिया है , ये प्रयोगशाला एक वैन ( गाड़ी ) में होगी और किसानों के पास जाकर उनके तालाब के जल और मिटटी का परीक्षण करेगी।श्री राणा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर खारा पानी होने के कारण वहां खेती करना मुश्किल है जिससे किसानों के सामने उनकी भूमि से पैदावार लेना असंभव हो गया है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए किसानों को खारा पानी में झींगा मछली के पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे जहां उनकी भूमि का सदुपयोग हो सकेगा वहीं झींगा पालन से उनको अच्छी खासी आमदनी भी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के लिए किसानों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीम के अन्तर्गत अकेले अनुसूचित जाति के परिवारों को मत्स्य पालन हेतु 254.29 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। वर्ष 2024-25 के दौरान लगभग 1750 झींगा / मत्स्य किसानों का समूह दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा भी किया जा चुका है।मत्स्य मंत्री ने आगे जानकारी दी कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा “राष्ट्रीय मात्स्यिकी डिजिटल प्लेटफॉर्म” पोर्टल पर लगभग 5567 मत्स्य / झींगा पालन किसानों का डाटा अपलोड किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि राज्य में वैन में बनाई गई “तीन मोबाइल जल परीक्षण प्रयोगशालाओं” के माध्यम से किसानों के तालाब की मिट्टी और जल का परीक्षण उनके तालाब पर जाकर ही किया जाएगा। इन वैन को खरीदने की स्वीकृति मुख्यमंत्री से प्राप्त चुकी है, शीघ्र ही इनको खरीद कर जल और मिट्टी का परीक्षण करने का काम आरम्भ किया जायेगा।
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के 10 मेधावी छात्रों को मिली विश्व प्रकाश मिशन की छात्रवृत्ति
चंडीगढ़ , 22 जनवरी – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के 10 मेधावी छात्रों को फरीदाबाद के एक चैरिटेबल ट्रस्ट विश्व प्रकाश मिशन (वीपीएम) द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह छात्रवृत्ति मिशन और विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से की गई पहल के अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदान की गई है।वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को उनकी डिग्री कोर्स पूरी होने तक 18.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी जो प्रति छात्र 50 हजार रुपये तक शैक्षणिक शुल्क के लिए छात्रवृत्ति के रूप में दी जायेगी। मिशन द्वारा अब तक विश्वविद्यालय के 89 बीटेक छात्रों 75 लाख रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्राप्त की हो चुकी है।
चंडीगढ़ , 19 जनवरी – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार को एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के निदेशक का कार्यभार सौंपा है।विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रो. प्रदीप कुमार को एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के निदेशक का दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर दिया गया है। एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के प्राध्यापक डा. विजय राठी और डा. विरेन्द्र सिन्धु को मैनेजमेंट और लॉ के कोऑर्डिनेटर का दायित्व दिया गया है। उपरोक्त दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक दिए गए हैं।
कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षाएं 18 फरवरी से एवं 11वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से आरम्भ
चंडीगढ़ , 22 जनवरी – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध स्कूलों में विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं तथा 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से आरम्भ होंगी। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च, 2025 तक तथा कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से आरम्भ होकर 15 मार्च, 2025 तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक एक ही सत्र में होंगी।