Abhay Chautala PC: हरियाणा विधानसभा की मीडिया गैलरी में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या कहा ?

 
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस,  जानिए क्या कहा ?

Abhay Chautala PC: हरियाणा विधानसभा की मीडिया गैलरी में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस,  जानिए क्या कहा ?

चंडीगढ़ ब्रेकिंग

विधानसभा की मीडिया गैलरी में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

अभय ने कहा कल विधानसभा में एक बड़ी नौटंकी हुई

सीएम को गीता पर हाथ रखकर कसम खानी पड़ी की पर्ची और खर्ची के मामले में कड़ी कार्रवाई करेगे

सीएम को ऐसा करने की जरूरत नही है , उनके पास जांच एजेंसी है , वे कड़ी जांच करवा सकते है ताकि दूसरा भी कोई करप्शन ना करे

सदन में  झूठे आंकड़े और झूठी सफाई देते है , सभी बिना तैयारी के आते है-- अभय चौटाला

अनिल विज के पास कई विभाग है , विज अपने बारे में बड़े - बड़े दावे करते है

सोमवार को जहरीली शराब मामले में विज अपनी रिपोर्ट पढ़ते-पढ़ते परेशान हो गए-- अभय चौटाला

विज ने कहा नशे के ओवरडोज के चलते 34 के मौत हुई है लेकिन आज विधानसभा में मेरे गाँव के बच्चे आये थे , उनसे पूछा जाए कितने लोग ओवरडोज से मरे है-- अभय चौटाला

चौटाला गांव में ही ओवरडोज़ से 100 लोगो की मौत हुई है

शराब का बहुत बड़ा घोटाला है ,इसकी जांच में ही सरकार पर के विभाग अलग-अलग जांच की है-- अभय चौटाला

पुलिस शराब का ठेका नही मान रही है , वही आबकारी वहां ठेका मान रहा है-- अभय चौटाला

राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था , और उस ठेके में राजकुमार के बेटे की हिस्सेदारी है-- अभय चौटाला

सदन में जवाब को दबाया जाता है , MLA को अपनी बात नही रखने देती , BJP सदन को अपने आफिस की तरह चलाने की कोशिस कर रही है-- अभय चौटाला

कांग्रेस और BJP मिले हुए है-- अभय चौटाला

गीता भुक्कल मामले में जब सदन ने HC से जांच करवाने का प्रस्ताव पास हो गया

हुड्डा को डर है उचाना विवाद की जांच होगी तो उन पर भी उंगली उठेगी इस लिए मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिस हो रही है-- अभय चौटाला

कांग्रेस BJP को बेटियोँ की कोई चिंता नही है अगर सिटींग जज जांच नही करे तो सेवानिवृत्त जज से करवाई जाए-- अभय चौटाला

मैंने 10 कालिंग और 1 RESOULATUON दिया था , लेकिन 3 मंजूर हुए-- अभय चौटाला

सरकार स्कूलो में अध्यापकों की कमी , PPP में खामियों के सुधार के लिए रिश्वत देने पड़ती है-- अभय चौटाला

बेरोजगारी का मामला , बिना पर्ची ख़र्ची के जॉब नही मिलती
-- अभय चौटाला

पंचकुला में एक भर्ती में 1 पोस्ट पर सिफारिश से 24 भर्ती हुई , स्पीकर का पौता भी जॉब लगा है-- अभय चौटाला

पिछले खरीफ सीजन में खराब फसलों के लिए कलिंग लगाया था , लेकिन स्वीकार नही किए और सरकार सदन में भाग रही है

CM और मंत्रियों के हेलीकॉप्टर यात्रा के खर्च की भी अधुरी जानकारी दी है-- अभय चौटाला

जबाव में कुछ सालों का हेलीकॉप्टर खर्च जीरो बताया है

सदन में MLA की कोठी में रेनोवेशन खर्च पर भी बेतहाशा खर्च हो रहा है , कई कोठियों पर 2 से 3 करोड़ खर्च हुआ है-- अभय चौटाला


BJP आफिस और JJP आफिस कोठी पर करोड़ो खर्च किया गया है हमारी सरकार में ये पैसा वसूला जाएगा-- अभय चौटाला

विधायक अपने ज़िले में अधिकारियों की मीटिंग नही बुलाने के सरकार निर्णय पर अभय की प्रतिक्रिया

ये निर्णय कांग्रेस राज में भी हुआ था ओर कांग्रेस को आज इसपर एतराज है

BJP भी काँग्रेस की लाइन पर चल रही है

अगर MLA के बुलाने पर अफसर नहीं आते तो विशेष अधिकार हनन का मामला बनता है

MLA का प्रोटोकॉल मुख्यसचिव से बड़ा होता है

गीता भुक्कल विवाद में अगर HC जांच करता है तो सदन गरिमा प्रभावित नही होगी

हुड्डा को अपना बचाव करना है
 कोई भी अगर महिला के खिलाफ गलत काम करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होती है

सीएम संदीप सिंह को बचा रहे है-- अभय चौटाला

Tags