Bseh Update: 20 से 23 फरवरी तक संचालित होगी डी.एल.एड. की प्रायोगिक परीक्षाएं, बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

 
cs
 Bseh Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस/विशेष अवसर) परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 से सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा के लिए 20 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक तिथियाँ निर्धारित की गई है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जारी एक पे्रस वक्तव्य में बताया कि डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस/विशेष अवसर) परीक्षा  फरवरी/मार्र्च-2024 के छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं 20 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक प्रात: 9:00 बजे से सांय 3:00 बजे तक  सम्बन्धित जिला की डाईट में संचालित करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त भिवानी जिले के छात्र-अध्यापकों की यह परीक्षा जिला चरखी-दादरी में स्थित डाईट, बिरही कलां में आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थान अपने डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस/विशेष अवसर) के छात्र-अध्यापकों को बाह्य व आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निर्धारित शैड्यूल की सूचना देगें। इस बारे सभी डाईट ऑनलाइन अंक भरने, दिशा-निर्देश पत्र व प्रोग्राम चार्ट हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।

Tags