Expensive Education: विदेशों में ही नहीं भारत में भी है मंहगी डिग्रियां, इस डिग्री के लिए माँ -बाप करते है एक करोड़ रूपये तक खर्च

 
s

Expensive Education: शिक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन आज के समय में यह काफी महंगी भी हो गई है. इनमें भी कई खास डिग्रियां ऐसी हैं, जिनकी फीस बाकियों के मुकाबले कुछ अधिक ही रहती है. हम आज आपको ऐसी ही कुछ डिग्रियों के बारे में बताएंगे, जोकि भारत में सबसे महंगी मानी जाती हैं. इनमें से कुछ की पढ़ाई में तो स्टूडेंट को 1 करोड़ रूपए तक खर्च करने पड़ जाते हैं.

भारत में अगर सबसे महगी डिग्रियों की बात की जाए, तो मेडिकल उसमें सबसे ऊपर होगा. गौरतलब है कि एमबीबीएस की डिग्री हासिल करना हमारे देश में आसान काम नहीं है, क्योंकि इसके लिए या तो आप नीट जैसी कठिन परीक्षा में खूब हाई स्कोर कर सरकारी कॉलेज की सीट हासिल करें, जिसके लिए तगड़ा कॉम्पटीशन रहता है या फिर प्राइवेट कॉ़लेज का विकल्प रहता है. लेकिन प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस काफी अधिक होती है, जोकि हर कोई वहन नहीं कर सकता है. आमतौर पर प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रूपए तक भी फीस मांगी जाती है.

एमबीए
एमबीए भी सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है, क्योंकि इसकी फीस भी काफी अधिक रहती है. खासकर की अच्छे और टॉप के कॉलेजों में. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने पर 20 से 40 लाख रूपए ट्यूशन फीस लग जाती है. इसके अलावा कई अन्य प्राइवेट कॉलेजों में इससे भी अधिक फीस रहती है.

लॉ – लॉ की पढ़ाई भी बेहद खर्चीली है और इसकी डिग्री भी काफी महंगी मानी जाती है. वकालत की पढ़ाई में टॉप के लॉ स्कूल्स में 20 से 30 लाख रूपए तक सालाना फीस लग जाती है.

इंजीनियरिंग – यह स्टूडेंट के बीच सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोर्स है. लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई महंगी भी खूब है. अगर आप जाने माने प्राइवेट कॉलेज से बीटेक करते हैं, तो सालाना फीस 15-20 लाख रूपए तक भी जा सकती है.

होटल मैनेजमेंट – इस कोर्स की भी डिमांड लगातार बढ़ रही है. होटल मैनेजमेंट करने के बाद कमाई खूब है. लेकिन इसकी डिग्री हासिल करना भी उतना ही खर्चीला है. बड़े बड़े कॉलेजों में इसकी सालाना फीस 10 लाख रूपए तक है. इसके अलावा एविएशन, डाटा साइंस जैसे कोर्स की फीस भी काफी अधिक होती है और यह भी सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है.

Tags