Hansi Meham Rail Line: रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का सफल रहा ट्रायल, सीएम ने दी बधाई, 118 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

 
news

Hansi Meham Rail Line: लंबे समय के इंतजार बाद रोहतक-महम-हांसी जल्द ही फर्राटा भरने वाली है. लाईन की चांज भी कर ली गई है, जहां ट्रेन का ट्रायल भी पूरा हो चुका है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे लाइन ट्रायल सफल रहा और इस ट्रैक पर गढ़ी से हांसी के बीच 118 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर देखी गई है।


ट्रायल की एक बीडियो भी रेल मंत्री जारी की गई है, जो 21 सेकेंड की सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पर प्रदेश की जनता को बधाई संदेश शेयर किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस रेल परियोजना से न सिर्फ प्रदेश में कनेक्टिविटी को नई दिशा मिल रही है अपितु रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ ही लोगों के लिए सफर भी सुगम हो रहा है। बता दें कि 28 नवंबर को सीआरएस आरके शर्मा ने रोहतक-महम-हांसी रेलवे प्रोजेक्ट का हांसी स्टेशन तक निरीक्षण किया था।

15 दिनों को और इंतजार

रोहतक से हांसी नई रेलवे लाइन का ट्रायल पूरा होने बाद अब जल्द ही इस ट्रैक पर रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी। रेलवे के अधिकारियों की मानी तो 15 दिनों को समय और लग सकता है. फिलहाल इस रुट पर डीजल से चलने वाली ट्रेन चलाई जाएगी. हांसी से दिल्ली के लिए अब 90 किलोमीटर तक का यात्रियों को करना करना पड़ेगा, जो सीधा 1.5 घंटे की बचत होगी.

5 होंगे स्टेशन 

इस रूट पर कुल 5 स्टेशन होंगे, हांसी के बाद पहले स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व रोहतक से पहले बहु-अकबरपुर गांव में स्टेशन होगा।
 

Tags