Haryana Board: हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम किया घोषित, इतने फीसदी छात्र हुए पास

 
rth

Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा अक्तूबर-2023 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से देखा जा सकता है। इस परीक्षा में 40342 परीक्षार्थी प्रवेश हुए थे, जिसमें 26167 छात्र व 14175 छात्राएं शामिल हुए। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 109 केन्द्रों पर 19 अक्तूबर से 08 नवम्बर, 2023 तक संचालित हुई थी।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 43.00 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 12349 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 5310 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 5306 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 8398 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 3660 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 43.58 रही तथा 3951 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1650 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 41.76 रही।

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 24.48 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 27993 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6853 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 21140 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17769 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 4293 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 24.16 रही तथा 10224 प्रविष्ट छात्राओं मे से 2560 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 25.04 रही।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Tags