Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल राहगिरी कार्यक्रम में पहुंचे रोहतक, बोले जल्द कई बड़े शहरोंं में बनेंगी शूटिंग रेंज

 
news

Haryana News: सीएम मनोहर लाल रविवार सुबह रोहतक में राहगिरी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां कई तरह के  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे, जिनका मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अवलोकन किया। इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने बच्चों के साथ भी बातचीत की। राहगिरी कार्यक्रम में गुरुकुल के बच्चों के प्रदर्शन से सीएम काफी खुश हुए। मुख्यमंत्री ने उन्हें 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने भाषण में कहा कि हरियाणा का किसान धाकड़, जवान धाकड़ व पहलवान धाकड़ है। फिर सीएम कहते है कि धाकड़ शब्द हरियाणा की पहचान बना चुका है। उन्होंने युवाओं को अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा सरकार शूटिंग रेंज तरफ भी ध्यान दे रही है। जल्द ही बड़े शहरों में शूटिंग रेंज बनाई जाएंगी।

राहगिरी कार्यक्रम पंडित श्रीराम रंगशाला के सामने सोनीपत रोड पर आयोजित किया गया, यहां पर बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और व्यक्ति कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम ने यहां लगी प्रदर्शनी और प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों का अवलोकन किया। राहगिरी कार्यक्रम के दौरान स्कूल सड़क सुरक्षा क्लब जन प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। यह प्रदर्शनी 3 अक्टूबर तक चलेगी।
 

Tags