Haryana Hotel Raid: हरियाणा में होटल पर रेड से हड़कंप, पुलिस को मिला यह सामान

 
हरियाणा में होटल पर रेड से हड़कंप
 

हरियाणा के अंबाला में जगाधरी रोड स्थित सूर्या होटल (साहा) में पुलिस ने छापा मारा।

इस दौरान होटल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने होटल रिकॉर्ड खंगाला तो रिकॉर्ड में कई तरह की खामियां मिली हैं।

साहा थाना पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सीआईडी के ADGP के आदेश पर की।

पुलिस के मुताबिक, होटल में लगे 6 कमरों में से (कमरा नंबर-101 व 106) की कोई ID लेनी नहीं पाई गई।

कमरा नंबर-103,104 व 105 की सिंगल ID लेनी पाई गई। इन 6 कमरों में ठहरे यात्रियों का रिकॉर्ड नहीं मिला।

पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि कहीं होटल में किसी तरह की गलत गतिविधियां तो नहीं चल रही थी, क्योंकि होटल संचालक द्वारा कमरों में ठहरने वालों की ID न लेना और कई कमरों में सिंगल ID पर कमरा देना सवाल उठा रहा है।

साहा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि होटल सूर्या के मालिक द्वारा अपने रजिस्टर में कोई इंद्राज नहीं किया गया था।

होटल मालिक ने रिकॉर्ड मेंटेन न करके सरकारी आदेशों की अवहेलना की है। पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है। आरोपी होटल संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।

Tags