हरियाणा जनसेवक पार्टी का दादरी से 17 दिसंबर को होगा जनसेवा मिशन 2024 का आगाज

 
mujyfh

Haryana News: 17 दिसंबर को सरस्वती वाटिका रोहतक रोड दादरी में हरियाणा जनसेवक पार्टी की बैठक होने जा रही है, इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे अलग-अलग विधानसभाओं में भविष्य में होने जा रहे हैं, पत्रकार  साथियों आज प्रदेश में चारों तरफ लूट मची हुई है चारों तरफ हाहाकार मची हुई है, आज बेटियां स्कूल में सुरक्षित नहीं है कितने ही मामले आपके सामने आए हैं।

बेरोजगारी प्रदेश में नंबर एक पर है, एक भी वैकेंसी ढंग से हरियाणा सरकार से सफल नहीं हो पा रही, आए दिन पेपर लिक के मामले आपके सामने है, बेरोजगार युवा जमीन बेचकर विदेश की ओर जाने के लिए मजबूर है, कौशल के माध्यम से नौकरियां समाप्त की जा रही है, हरियाणा के पढ़े लिखे युवाओं को डी ग्रुप की भर्ती तक सीमित कर दिया गया है, कई भर्तियां तो तीन- चार साल से लंबित है जो आज तक पूरी नहीं हुई, ऊपर से किसान महंगाई की मार झेल रहा है फसल बुआई के समय ना उसको डी ए पी मिलता है ना यूरिया मिलता है ऊपर से उनके साथ दवाइयां किसानों को जबरदस्ती दी जा रही है, मुँहावजे  के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है।

कई कंपनियां तो मुआवजा देने की प्रक्रिया से बाहर चली गई है, जितना मुआवजा कंपनियों द्वारा दिया जा रहा है इतना ही खर्च उनका बीमा करवाने में लग जाता है, गरीब किसान की पुकार आखिर कौन सुनेगा यह सब मुद्दे हम विधानसभा में तो उठेंगे ही, साथ में जनता को जगाने के लिए जनता के बीच में आएगे , जन सेवा मिशन 2024 की शुरुआत हो चुकी है, बाकी सारे मुद्दे 17 दिसंबर को जनता के बीच में रखेंगे, और दादरी की दोनों विधानसभाओं पर यहां के लोकल ऊर्जावान युवाओं को टिकट देकर चुनाव लड़वाने का काम करेंगे, पढ़े-लिखी ऊर्जावान युवा आगे आये मे उनका स्वागत  करूंगा, अच्छी सोच के युवा जब आगे बढ़ेंगे तभी राजनीति में बदलाव हो सकता है तभी व्यवस्था परिवर्तन हो सकता है, राजनीतिक बदलाव नहीं व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए मैं निकला हूं 

आप सब साथियों का 17 दिसंबर को सरस्वती वाटिका में हार्दिक स्वागत है, मीडिया का समाज को जगाने में अहम रोल होता है इसलिए आप भी समाज को जगाने के लिए मेरा साथ देने का काम करें, मेरी लड़ाई प्रदेश की बेटियों की इज्जत व  युवाओं को रोजगार दिलाना किसानो को उसका हक दिलाना है इसलिए जनसेवा मिशन 2024 का आगाज आपके दादरी से करने जा रहे हैं

Tags