Haryana News: हरियाणा के प्राइवेट-एडिड कॉलेजों में नई भर्तियों पर सरकार की रोक, पुरानी प्रक्रिया के तहत होगा ये काम

 
ac

Haryana News: हरियाणा में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग ने पत्र लिखा है। पत्र में जारी हिदायतों को लागू किया जाएगा। इसी के अनुसार आगे की प्रक्रिया चलेगी। प्रदेश भर के प्राइवेट कॉलेजों में प्राध्यापकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों की नई भर्ती पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। 

इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्राइवेट और गवर्नमेंट एडिड कॉलेजों के प्रिंसिपल और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेज दिया है। जिन कॉलेजों को नई भर्ती की मंजूरी मिल चुकी है, उन्हें भी तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया है। 

सूत्र बताते हैं कि प्रदेश भर के 50 से ज्यादा एडिड और प्राइवेट कॉलेजों ने शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर रखी थी। इनमें अनिमितता की शिकायत के बाद रोक लगाई है। उच्चतर शिक्षा विभाग के कॉलेज ब्रांच के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कॉलेजों के प्रधान, प्रशासक व प्रिंसिपल को पत्र लिखकर आदेश दिए हैं कि कॉलेजों में कोई भी नई भर्ती नहीं करें।  

उच्चतर शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार और सरकारी, प्राइवेट और एडिड कॉलेजों के प्रिंसिपल को पत्र भेजा है। सरकार ने फैसला किया कि करियर एडवांस स्कीम के तहत 11.11.2022 को जारी नोटिफिकेशन अनुसार शर्तें 1.7.2023 (शैक्षणिक सत्र) से लागू होंगी। पुरानी स्कीम के तहत प्राध्यापकों की पदोन्नति होगी

Tags