Haryana News: हरियाणा में क्रेटा कार की मांग पर दूल्हे ने शादी से 7 दिन पहले तोड़ा रिश्ता, शादी के कार्ड तक बांट चुके

 
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपड़ा दुकानदार की बेटी की शादी के 7 दिन पहले ही ससुराल वालों की तरफ से झटका देखने को मिला. दअरसल शादी के कार्ड भी बंट चुके थे आचान दूल्हे ने शादी के लिए इनकार कर दिया. मामला असल में दहेज में क्रेटा कार का है. लेकिन लड़की के पिता दुकानदार ने इतनी जल्दी इंतजाम न होने पर लड़के ने शादी के लिए इनकार कर दिया. फिलहाल लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के अधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.    पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह इंसार चौक का रहने वाला है. उसकी इंसार बाजार में ही कपड़ों की दुकान है. उसकी 21 वर्षीय बेटी के रिश्ते के लिए करीब 4 माह पहले साहिल कटारिया व इसकी मां अंजली कटारिया ने बातचीत शुरू की थी.   लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने लड़के का काम दवाइयों का होलसेल का काम बताया था. लेकिन लड़की के परिवार ने पहले ही बोल दिया था कि वो बहुत गरीब परिवार वो दहेज नहीं दे पाएंगे.    दोनों पक्षों की सहमति से 19 सितंबर को सगाई का कार्यक्रम तय किया गया. आरोपियों ने सगाई वृंदावन के अच्छे होटल में करने की बात कही. लड़की के पिता ने असमर्थता जताई, तो उन्होंने 1.20 लाख रुपए नकद लिए और कहा बाकी बंदोबस्त वे कर देंगे.   सगाई से एक दिन पहले आरोपियों ने फोन किया और कहा कि सगाई पर सभी रिश्तेदार और दोस्त आएंगे, तो ऐसे में वे सोने की क्या-क्या आइटम लेकर आ रहे हैं. पिता ने सिर्फ सोने की अंगूठी की बात कही.      लेकिन फिर इस पर लड़के के परिवार वालो ने कहा कि सोने की चेन भी होनी चाहिए. पिता ने बताया कि उसने भाई से पैसे उधार लेकर चेन खरीदी और अगले दिन सगाई पर उन्हें सोने की अंगूठी व चेन दी. सभी रिश्तेदारों को 2100-2100 रुपए व मिठाई के डिब्बे दिए.   लड़की वालों ने सभी रिश्तेदारियों में शादी के कार्ड बांट दिए और सभी खरीदारी पूरी कर ली. 21 नवंबर को लड़के का फोन आया और कहा कि वह शादी नहीं करेगा.   लड़के की मां ने कहा कि उन्हें क्रेटा कार चाहिए. अगर वे दे सकते हैं तो बात आगे बढ़ाएंगे नहीं तो शादी कैंसिल है.

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपड़ा दुकानदार की बेटी की शादी के 7 दिन पहले ही ससुराल वालों की तरफ से झटका देखने को मिला. दअरसल शादी के कार्ड भी बंट चुके थे आचान दूल्हे ने शादी के लिए इनकार कर दिया. मामला असल में दहेज में क्रेटा कार का है. लेकिन लड़की के पिता दुकानदार ने इतनी जल्दी इंतजाम न होने पर लड़के ने शादी के लिए इनकार कर दिया. फिलहाल लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के अधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.


पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह इंसार चौक का रहने वाला है. उसकी इंसार बाजार में ही कपड़ों की दुकान है. उसकी 21 वर्षीय बेटी के रिश्ते के लिए करीब 4 माह पहले साहिल कटारिया व इसकी मां अंजली कटारिया ने बातचीत शुरू की थी.


लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने लड़के का काम दवाइयों का होलसेल का काम बताया था. लेकिन लड़की के परिवार ने पहले ही बोल दिया था कि वो बहुत गरीब परिवार वो दहेज नहीं दे पाएंगे.

दोनों पक्षों की सहमति से 19 सितंबर को सगाई का कार्यक्रम तय किया गया. आरोपियों ने सगाई वृंदावन के अच्छे होटल में करने की बात कही. लड़की के पिता ने असमर्थता जताई, तो उन्होंने 1.20 लाख रुपए नकद लिए और कहा बाकी बंदोबस्त वे कर देंगे.


सगाई से एक दिन पहले आरोपियों ने फोन किया और कहा कि सगाई पर सभी रिश्तेदार और दोस्त आएंगे, तो ऐसे में वे सोने की क्या-क्या आइटम लेकर आ रहे हैं. पिता ने सिर्फ सोने की अंगूठी की बात कही.

लेकिन फिर इस पर लड़के के परिवार वालो ने कहा कि सोने की चेन भी होनी चाहिए. पिता ने बताया कि उसने भाई से पैसे उधार लेकर चेन खरीदी और अगले दिन सगाई पर उन्हें सोने की अंगूठी व चेन दी. सभी रिश्तेदारों को 2100-2100 रुपए व मिठाई के डिब्बे दिए.


लड़की वालों ने सभी रिश्तेदारियों में शादी के कार्ड बांट दिए और सभी खरीदारी पूरी कर ली. 21 नवंबर को लड़के का फोन आया और कहा कि वह शादी नहीं करेगा.


लड़के की मां ने कहा कि उन्हें क्रेटा कार चाहिए. अगर वे दे सकते हैं तो बात आगे बढ़ाएंगे नहीं तो शादी कैंसिल है.

Tags