Haryana News: हरियाणा सरकार युवाओं को हर महीने दे रही 3 हजार रूपये भत्ता, आप भी करें ये फॉर्म अप्लाई

 
da
 


Haryana News: हरियाणा में प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए कई सारी ऐसी योजनाये शुरू की हुई है जिसे खुद युवा भी नहीं जानते है | ऐसी ही एक योजना हम आपके लिए लेकर आये है |

हरियाणा सरकार सक्षम योजना के तहत युवाओं को हर महीने एक निश्चित भत्ता दे रही और इस योजना के आवेदन फार्म भरने शुरू हो गये है |

किसे मिलेंगे कितने पैसे

हरियाणा सरकार ने 12वी पास को 900/- महीना, ग्रेजुएशन को 1500/- महीना व स्नातकोत्तर को 3000/- महीना बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन फिर से शुरू हो गए है।

हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने सक्षम युवा योजना चलाई हुई है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को एक निश्चित बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है जो इस प्रकार है


12th=900 Rs./महीना

Graduation= 1500Rs./महीना

Post Graduation= 3000 rs./महीना


जिसके लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत है:-

1. सभी शैक्षणिक दस्तावेज (10th,12th, ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन)

2. आधार कार्ड

3. राशन कार्ड

4. फैमिली id

5. डोमिसाइल


हरियाणा सक्षम योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते है : https://www.hreyahs.gov.in/preregistration

Tags