Haryana News: जेजेपी बीसी सेल का विस्तार 91 पदाधिकारी घोषित, देखिए पूरी लिस्ट

 
re

Haryana News: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 91 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रभारी ज्ञान सिंह गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद बीसी सेल में तीन जिला संयोजकों और 88 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। रोहतक जिले में अशोक प्रजापत, सिरसा में छिंद्रपाल कंबोज और रेवाड़ी में धर्मबीर चोकन को बीसी सेल के जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

asc

हलका स्तर की नियुक्तियों में अम्बाला सिटी में लक्की सैनी, अम्बाला कैंट में बिन्दर, मुलाना में राज किशन पंवार, नारायणगढ़ में करनैल सिंह, भिवानी में बबलू, बवानी खेड़ा में प्रदीप सैन, तोशाम में कृष्ण कुमार, लोहारू में अजीत यादव, दादरी में नरेश जांगड़ा, बाढ़डा में सुरेन्द्र सिंह यादव, बल्लभगढ़ में अशोक तंवर,  बड़खल में दीपक भड़ाना, फरीदाबाद एनआईटी में वीरू मावी, तिगांव में अखिलेश यादव, पृथला में विनय सैनी, फतेहाबाद में रामफल, रतिया में विकास और टोहाना में मोहन लाल को बीसी सेल का हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं।

इसी तरह गुरुग्राम में अरुण सैनी, बादशाहपुर में जय विजेंद्र, सोहना में नरेश जांगड़ा, पटौदी में राजेन्द्र नम्बरदार, हिसार में भीम सिंह, नलवा में धर्मपाल, आदमपुर में राजेंद्र कुमार, हांसी में नंदलाल सरपंच, उकलाना में रमेश कुमार, बरवाला में सतपाल सोनी, नारनौंद में सुंदर सैन, जींद में बलजीत, सफीदों में जयवीर, नरवाना में राज कुमार जांगड़ा, उचाना कलां में गंगादत्त पांचाल, जुलाना में पवन, झज्जर में जय भगवान, बादली में मुरली खुंगाई, बहादुरगढ़ में राजू, बेरी में प्रवीन, कैथल में सोहन लाल, पुण्डरी में शिव चेची, गुहला में सुखबीर सिंह और कलायत में बलविन्द्र बीसी सेल में हलका अध्यक्ष होंगे।

ac

बीसी सेल में करनाल में राहुल ठाकुर, असंध में दीपक, घरौंडा में राजेश कश्यप, नीलोखेड़ी में बलबीर, इंद्री में डॉ बलबीर सिंह, पिहोवा में जय भगवान, शाहाबाद में कुलदीप सिंह सैनी, थानेसर में जसपाल सिंह, लाडवा में प्रवीन कुमार, अटेली में धर्मेंद्र रोहिल्ला, नांगल चौधरी में लक्ष्मी नारायण, नारनौल में जय सिंह सैन, नूंह में सतार अल्वी, फिरोजपुर झिरका में जाफर, पुन्हाना में कमरुद्दीन, पलवल में रोहताश, हथीन में प्रवीन बघेल, होडल में प्रवीन जोगी, पानीपत ग्रामीण में महाबीर कश्यप, पानीपत शहरी में सुनील प्रजापति, इसराना में राजबीर बैरागी, समालखा में विकास रावल, पंचकुला में मनप्रीत सिंह और कालका में संजीव कुमार सैनी को हलका अध्यक्ष नियुक्ति किया गया हैं।

इनके अलावा रेवाड़ी में बीरेंद्र, बावल में रमेश चंद, कोसली में धर्मेन्द्र, रोहतक में रोहताश, महम में जयचंद, कलानौर में सुनील बैरागी, गढ़ी सांपला किलोई में अनिल, सिरसा में नरेंद्र सैनी, कालांवाली में मुकेश, ऐलनाबाद में राजेन्द्र सुथार, डबवाली में गुरु प्रेम, रानिया में अमन कंबोज, सोनीपत में सतपाल, राई में मुकेश कुमार, गन्नौर में नरेश कुमार, खरखोदा में मुकेश सिसाना, गोहाना में मोहन सिंह, बरोदा में सत्यवान सरपंच, यमुनानगर में उदित धीमान, जगाधरी में बाबुराम गुर्जर, साढ़ौरा में अमरनाथ सैनी और रादौर में जयपाल कम्बोज बीसी प्रकोष्ठ में हलका अध्यक्ष होंगे।

Tags