Haryana News: जेजेपी ने देश की सबसे बड़ी ग्रामीण क्रिकेट कॉस्को टूर्नामेंट का किया आगाज, 200 से ज्यादा टीमें शामिल

 
cs
 Haryana News: जननायक जनता पार्टी ने युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से देश की सबसे बड़ी ग्रामीण क्रिकेट कॉस्को टूर्नामेंट का आयोजन किया है। बुधवार को जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और विधायक नैना चौटाला ने सिरसा जिले के गांव रिसालियाखेड़ा में जननायक चौधरी देवीलाल ग्रामीण कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह प्रतियोगिता देश की सबसे बड़ी ग्रामीण आंचल की प्रतियोगिता है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिलेगा, वहीं बड़े पुरस्कारों से उनका मनोबल भी बढ़ेगा। दिग्विजय ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने खिलाड़ियों को खेलों और आगे बढ़ो का मंत्र देते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना व अपने राष्ट्र का नाम चमका सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से ही जेजेपी ने ग्रामीण युवाओं के लिए ये बड़ा मंच प्रदान किया है। इससे पहले इतनी बड़ी कभी भी ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट कॉस्को टूर्नामेंट नहीं हुई है।

इस प्रतियोगिता में करीब 208 टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में विजेता टीमों को लाखों रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले खिलाड़ी को बुलेट बाइक से सम्मानित किया जाएगा। आगामी 15 जनवरी को इस प्रतियोगिता का समापन गांव चौटाला में होगा जिसमें, अनेक प्रसिद्ध पंजाबी कलाकारों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे वीरेंद्र सहवाग व युवराज सिंह आदि बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित जनों ने सराहा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भागी राम, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, सर्वजीत सिंह मसीतां, जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, हरि सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Tags