Haryana News: हरियाणा में बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी से रहे थे गैर-हाजिर टीचर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 23 को चार्जशीट किया गया

 
wfw

Haryana News: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में गैर हाजिर रहने वाले 23 टीचर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इन टीचर्स को बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी के लिए उपस्थित नहीं होने पर चार्जशीट लगाई गई है और उन पर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई के बाद टीचर्स को 27 दिसंबर तक विभाग के सामने उपस्थित होने का मौका दिया गया है। शिक्षा विभाग के निर्देशन में टीचर्स व्यक्तिगत रूप से अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के सामने उपस्थित होंगे और अपने कारण बताने के लिए नोटिस के जवाब में सुनवाई के लिए तैयारी करेंगे।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य टीचर्स को परीक्षा में योग्यता और उपस्थिति का महत्व बताना है ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायक हो सकें।

इस साल के बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी लेने के लिए नियुक्त हुए टीचर्स में से कुछ अनजाने कारणों से परीक्षा केंद्रों में उपस्थित नहीं हो पाए थे, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस बार की कार्रवाई से टीचर्स को नुकसान हो सकता है, जैसा कि इससे उनकी प्रमोशन में दिक्कत आ सकती है और उन्हें एनुअल इंक्रीमेंट भी नहीं मिल सकता है।

शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर के निर्देश पर विभाग के द्वारा जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें झज्जर से देवेंद्र सिंह, रोहतक से संदीप कुमार, भिवानी से राजीव कुमार, जितेंद्र दांगी, राजेश कुमार, गुरुग्राम से आनंद कुमार, गुरेंद्र, करनाल से नरेश कुमार, कुरुक्षेत्र से ईश्वर सिंह, रोहतक से राय सिंह, हिसार से विनोद कुमार, फतेहाबाद से कुनाल, हिसार से मोहिंद्र सिंह, विजय पाल सिंह, भिवानी से मुकेश कुमार, सिरसा से मनोज कुमार, हिसार से राम मेहर के नाम शामिल हैं।

Tags