Haryana News: हरियाणा में सेना भर्ती एग्जाम में बड़ी संख्या में पकड़े गए मुन्ना भाई, देखिए लिस्ट

 
DREY

Haryana News: हरियाणा के अंबाला में डिफेंस सिविल की भर्ती के लिए एग्जाम देने आए 17 मुन्ना भाइयों को पेपर सॉल्व करते हुए पकड़ा है। भर्ती सेना के खड्गा स्टेडियम में चल रही थी। 

सेना ने पहले एक कैंडिडेट को किसी से बात करते हुए पकड़ा था, जब उन्होंने सभी कैंडिडेट की तलाशी ली तो 16 अन्य कैंडिडेट डिवाइस के जरिए पेपर सॉल्व करते हुए पकड़े गए। 

पकड़े गए अधिकतर कैंडिडेट हरियाणा, यूपी व राजस्थान के बताए गए हैं। पुलिस सभी आरोपी कैंडिडेट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

अंबाला कैंट थाने की तोपखाना बाजार चौकी की पुलिस ने सूबेदार अखिलेश्वर कुमार की शिकायत पर धोखाधड़ी व धारा 120बी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सेना के सूबेदार अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक ग्रुप कमांड लेवल के लिए डिफेंस सिविल की भर्ती खड्गा स्टेडियम अंबाला कैंट में चल रही थी। वह एग्जाम के दौरान बतौर निरीक्षक सेवाएं दे रहा थे। ड्यूटी के दौरान देखा कि रोल नंबर-6256 चौब सिंह मोबाइल से किसी से बात कर रहा था। 

जांच के दौरान पाया गया कि एक कैंडिडेट किसी से बात करके पेपर सॉल्व कर रहा था। इसके बाद टीम ने अन्य कैंडिडेट की तलाशी ली तो 16 अन्य कैंडिडेट भी नकल करते हुए पकड़े गए।

कैंडिडेट में रोल नंबर-11133 संदीप कुमार, रोल नंबर-4222 सचिन कुमार, रोल नंबर-4506 सोनू, रोल नंबर-4147 संदीप, रोल नंबर 4151 साहिल सिंह, रोल नंबर-4153 करण सिंह, रोल नंबर-4235 संग सिंह, रोल नंबर-4100 ऋषिकेश सिंह, रोल नंबर-4609 सागर, रोल नंबर-4056 अंकुश मोर, रोल नंबर-4084 अमन, रोल नंबर-4238 मनोज चौहान, रोल नंबर-6109 निखिल, रोल नंबर-413 अमित, रोल नंबर-4078 रोबिन, रोल नंबर-12335 अमन को स्मार्ट फोन/क्नेक्टिंग डिवाइस के साथ पकड़ा गया। कैंडिडेट किसी से बात करके पेपर सॉल्व कर रहे थे। तोपखाना बाजार चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 व 120-B के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खड्गा स्टेडियम में ग्रुप-डी के विभिन्न पदों के लिए हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत देशभर से 2 हजार कैंडिडेट एग्जाम देने के लिए आए थे। 

भारतीय सेना द्वारा कुक से लेकर फोरमैन सहित करीब 30 पदों पर परीक्षा आयोजित करा रही थी। कैंडिडेट को सुबह साढ़े 6 बजे परीक्षा सेंटर में एंट्री दी गई, लेकिन एग्जाम साढ़े 10 से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक हुआ।

Tags