Haryana News: हरियाणा की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

 
े्न
Haryana News: हरियाणा की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

⚜️ : पानीपत में 40 फीट ऊंचाई से गिरे 2 बच्चे,:मॉल की छत पर कबूतर पकड़ने चढ़े; काफी देर मदद के लिए चिल्लाए, घायल
हरियाणा के पानीपत शहर के सेक्टर-12 स्थित एक मॉल की छत पर 2 बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में चढ़ गए, जिसके बाद दोनों वहां से उतर नहीं सके। दोनों ने मदद के लिए खूब गुहार लगाई। हालांकि मौके पर लोगों की भीड़ भी इक्ट्ठा हो गई। उनको बचाने के लिए लोगों ने कुछ प्रयास भी शुरू किए।


⚜️ : चंडीगढ़ MP किरण से 8 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला:पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट; कारोबारी चैतन्य की गिरफ्तारी पर है रोक
चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस आज अदालत में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। अदालत ने आरोपी चैतन्य की गिरफ्तारी पर आज तक के लिए रोक लगाई थी। इसके बाद अदालत आगे का कोई फैसला सुनाएगी।


⚜️ : करनाल में ट्रक ने 3 युवकों को कुचला, मौत:घायल को बाइक पर अस्पताल ले जा रहे थे; वाहन छोड़ भागा ड्राइवर, FIR
हरियाणा में करनाल के बांसा गांव में असंध रोड पर बाइक सवार तीन युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गांव के दो युवक खूनी संघर्ष में घायल युवक को बाइक पर अस्पताल ले जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। तीनों की मौत से गांव में मातम पसर गया। मृतकों के घर में चीख पुकार मच गई।


⚜️ : हरियाणा में सीधे दर्ज नहीं होंगे दहेज के केस:पुलिस पहले जांच करेगी, फिर लगेगी धारा 498A; डीजीपी ने अफसरों को दिए आदेश
हरियाणा में अब मामले की पुष्टि होने के बाद ही 498ए का मुकदमा दर्ज होगा। निर्दोष लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने ये निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने महिला अपराध को लेकर बताया कि प्रदेश में वर्ष 2023 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 12% तक कमी दर्ज की गई है।


⚜️ : हरियाणा विधानसभा विंटर सेशन का दूसरा दिन:सदन में गूंजेगा जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा; महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पर भी होगा बवाल
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की सोमवार यानी आज दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। प्रदेश में जहरीली शराब पीने से दो दर्जन मौतों के मामले और कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच भिड़ंत व हंगामे के आसार हैं। सदन में विपक्षी दल के विधायक महिला खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ के सवाल भी सरकार से पूछेंगे।


⚜️ : अंबाला के इनेलो नेता की मुश्किलें बढ़ी:पुलिस ने नोटिस भेज मोबाइल मांगा;
 बहन की हत्या कर भाई ने कहा था- इनकी मिसकॉल आई थी
हरियाणा में अंबाला के भावना हत्याकांड में इनेलो नेता की मुश्किलें बढ़ गई है। अंबाला कैंट पुलिस ने इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह बराड़ को नोटिस जारी कर मोबाइल जमा करवाने को कहा है। वहीं ओंकार सिंह ने कहा कि मोबाइल में उनका पर्सनल डेटा है। पुलिस चाहे तो कॉल रिकॉर्ड चेक कर ले। मेरा इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है।


⚜️: फरीदाबाद में 3 मंजिला मकान गिरा:मलबे के नीचे दबने से बुजुर्ग घायल; दुकान में काम कराते समय दरार आई
हरियाणा के फरीदाबाद में 3 मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। घटना SJM नगर की है। 60 वर्षीय बुजुर्ग मलबे के नीचे दबने से घायल हो गया। आसपास के लोग तुरंत उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।


⚜️ : टोहाना में रेस्टोरेंट पर फायरिंग:बॉक्सर गैंग के नाम से आया फोन;

 बोला- 50 लाख दो, कुछ देर बाद बाइक सवार युवकों ने चलाई गोलियां
फतेहाबाद के टोहाना में रेलवे रोड पर स्थित इटालियन मास्टर बी 13 रेस्टोरेंट के बाहर 11 महीने बाद एक बार फिर फायरिंग की घटना हो गई। रेस्टोरेंट संचालक के अनुसार, उन्हें बॉक्सर गैंग के नाम से पहले फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी गई, जान से मारने की धमकी दी गई और फिर उसके कुछ देर बार बाहर बाइक पर आए 3 युवकों ने रेस्टोरेंट के बोर्ड पर गोली चला दी।

⚜️ :हरियाणा भाजपा संगठन से जुड़ी बड़ी खबर 
विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद हो सकती है घोषणा
प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश संगठन की घोषणा जल्द
विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद हो सकती है घोषणा
तीनों महामंत्री बदलने का खाका तैयार


  ⚜️जींद नीलम के समर्थन में उतरे ग्रामीण

गांव में निकाला गया मार्च

नीलम की रिहाई की ग्रामीण कर रहे हैं मांग

 UAPA धारा हटाने की जा रही है मांग

 नीलम ने कुछ गलत नहीं किया बेरोजगारों के प्रति आवाज उठाई- ग्रामीण


⚜️ : सांपला / समचाना में युवक व युवती ने जहर निगलकर दी जान, एक दिन पहले आए थे गांव में


सांपला खंड के गांव समचाना में एक युवक व युवती ने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां रविवार की रात उनकी मौत हो गई। एक दिन पहले ही युगल बहादुरगढ़ से गांव में आया था। सांपला पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवती हिसार की रहने वाली है।


⚜️ : फतेहाबाद / बिजली बिलों पर लग रहे सिक्योरिटी चार्ज और स्मार्ट मीटर लगाने का किसानों ने किया विरोध


⚜️ : जींद / संसद के बाहर हंगामे का मामला; देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम पहुंची नीलम के घर, डायरी ले गई साथ


⚜️ : चण्डीगढ / जींद छेड़छाड़ मामले की हाईकोर्ट जज करेंगे जांच, विपक्ष के विरोध पर बोले सीएम-क्यों मना कर रहे हो


⚜️ : चण्डीगढ / अब जांच के बाद ही दर्ज होगा दहेज का केस, डीजीपी बोले-छेड़छाड़ के हॉटस्पाट पर तैनात होंगी महिला पुलिस


⚜️ : रेवाड़ी / STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक की पीठ में लगी गोली, बचने के लिए घरों में घुसे आरोपी


रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे पर संगवाड़ी गांव के पास एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों पर गोली चलाई है। गोलीबारी में एक गैंगस्टर के पीठ पर गोली लगी है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी बचने के लिए लोगों के घरों में घुस गए। फिलहाल मामले में अभी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह आरोपी कौन हैं और पूरा मामला क्या है।


⚜️ : करनाल / घायल दोस्त को अस्पताल ले जा रहे थे तीन युवक, ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

Tags