Haryana News: शादी का झांसा देकर हिसार के किसान से साध्वी ने ठगे 3.85 लाख, शादी के तीन दिन बाद बोली – आप मुझे पसंद नहीं

 
axsa

Haryana News: हरियाणा के हिसार में एक युवा किसान धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. मामला यह है कि हिसार की रहने वाली साध्वी की साजिश में फंसकर एक किसान ने सिरसा की लड़की से शादी करवाई.  इस शादी के लिए किसान से साध्वी ने 3 लाख 85 हजार रुपए की मांग की थी. शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन बहाना बनाकर अपने घर आ गई और पति से कहा कि मुझे आप पसंद नहीं.

मामला हिसार के गांव कोथकला का है. जहां गांव निवासी संदीप कुमार खेती का काम करता है. किसान का कहना है कि उसकी मुलाकात 6 माह पहले उसकी रिश्तेदार रीना निवासी जुगलान के घर भागवत कथा सुनाने आई साध्वी संजू अग्रवाल से हुई थी.

साध्वी संजू अग्रवाल हिसार की रहने वाली है. संदीप का कहना है कि साध्वी संजू ने उसे कहा कि वह गरीब लड़कियों की शादियां कराती है. अगर, कोई लड़का हो तो खर्चा आपका लगेगा.

बात हो जाने के बाद साध्वी संजू संदीप को सिरसा की गुरु तेग बाहदुर कॉलोनी में लेकर गई. जहां उसकी मुलाकात पूजा नाम की लड़की से करावाई गई. संदीप का कहना है कि उसने पूजा को देखकर पसंद कर लिया. साध्वी ने कहा कि लड़की को खर्चा देना पड़ेगा. संदीप की रिश्तेदार रीना ने साध्वी संजू को एक लाख 95 हजार रुपए नगद दे दिए.

फिर संदीप और पूजा की शादी करवाने बाद वो अपने घर कोथकला ले आया. तीन दिन बाद पूजा ने कहा कि उसके चाचा की जमीन का झगड़ा चल रहा है, इसलिए उसे वापस जाना होगा. संदीप ने बताया कि वो उसे गाड़ी में सिरसा छोड़कर आ गया.

अगले दिन संदीप ने पूजा को वापस आने के लिए कहा तो पूजा कहने लगी कि तुम मुझे पसंद नहीं, अब मैं किसी और के साथ शादी करुंगी. बार-बार बुलाने पर भी पूजा वापस नहीं आई.

जांच के बाद पता लगा कि साध्वी ने साजिश के तहत पूजा ने संदीप के साथ शादी का ढोंग किया था. दोनों ने मिलकर उससे 3 लाख 85 हजार रुपए ठग लिए.
शहर थाना सिरसा पुलिस का कहना है कि आरोपी साध्वी संजू अग्रवाल व पूजा के खिलाफ IPC की धारा 420/120बी के तहत केस दर्ज किया गया है.

Tags