Haryana Big Breaking News: सामाजिक सरोकार परिवार हरियाणा संस्था की रैली आज, पढ़ाई, दवाई और कमाई रैली तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

 
news

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के जुलाना की अनाज मंडी में एक अक्टूबर को सामाजिक सरोकार परिवार हरियाणा संस्था की पढ़ाई, दवाई और कमाई रैली का आयोजन होगा। 

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर संस्था के वालंटियर आस पास के गांवों में लोगों को निमंत्रण देने के लिए जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में एक लाख से उपर मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है।

भारत सम्मान समारोह में संस्था ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया और लगातार हर वर्ष यह भारत माता शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें मेधावी छात्रों को एक बड़े मंच से सम्मानित किया जाता है। 

एक अक्टूबर को जुलाना की नई अनाजमंडी में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर 151 गांवों के 75 प्रतिशत से उपर अंक लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। 

सामाजिक सरोकार परिवार जिला स्तर का चौथा भारत माता शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा हैं। संस्था के पदाधिकारी दिन रात पूरी मेहनत से लगे हुए हैं। क्योंकि पहले तीन कार्यक्रम खंड स्तर के आयोजित किए गए थे लेकिन इस बार भारत माता शक्ति सम्मान समारोह जिला स्तर का आयोजित होगा। 

 

 

 

इस कार्यक्रम में जींद के 151 गांवों को शामिल किया गया हैं। सभी गांवों के मेधावी बच्चों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। 

 

पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार परिवार पहली ऐसी संस्था हैं जो जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने और उसे उंचा उठाने का प्रयास कर रहे हैं 

ताकि अगले वर्ष ओर ज्यादा बच्चें सम्मानित होने वाले बच्चों से प्ररेणा लेकर अच्छे अंकों से अपनी पढ़ाई कर सके और वे भी इस संस्था से सम्मान पाने के लिए कतार में खड़े हो सके।

संस्था द्वारा अब तक तीन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिनमें 10300 छात्रों को सम्मानित किया गया है। 

पहले साल 800 छात्रों, दूसरे साल तीन हजार और तीसरे साल 6500 छात्रों को संस्था ने भारत माता शक्ति सम्मान से नवाजा जा चुका है। 

लेकिन अबकि बार संख्या और भी ज्यादा होगी, क्योंकि अबकि बार 101 गांवों की जगह 151 गांवों के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

Tags