Haryana News: हरियाणा में अटक गया इस रोड को चौड़ा करने का काम, जानें पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा में अटक गया इस रोड को चौड़ा करने का काम, जानें पूरा मामला

 
अभी यह रोड साढ़े पांच मीटर चौड़ा है। इसको दस मीटर चौड़ा करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन इस काम में देरी वन विभाग के एक नियम के चलते हो रही है।   पहले रोड को चौड़ा करने के लिए जमीन के बदले वन विभाग को काटे जाने वाली पेड़ों की राशि दी जाती थी, लेकिन अब वन विभाग ने नियम बदल दिया है। अब फोरलेन के लिए जितनी जमीन चाहिए उतनी जमीन भी वन विभाग को साथ में देनी होगी।   हांसी से उमरा-कंवारी रोड को फोरलेन के बदले में 11 हेक्टेयर जमीन वन विभाग को सौंपनी है, लेकिन लोकनिर्माण विभाग के पास इतनी जमीन नहीं है। जमीन न होने के कारण अप्रूवल मिलने में देरी हो रही है। मामला अभी केंद्र के पास गया हुआ है।   लोकनिर्माण विभाग इतनी जगह ढूंढ रहा है। अगर लोकनिर्माण विभाग को जगह नहीं मिलती है तो इसकी चौड़ाई कम की जा सकती है। विभाग इस रोड को सात मीटर चौड़ा कर निर्माण करने की योजना बना रहा है। सात मीटर चौड़ करने के लिए वन विभाग की अनुमति की जरूरत नहीं होगी।  मार्च महीने में राज्य सरकार ने हिसार चुंगी से हुकम चंद जैन पार्क तक फोरलेन सड़क बनाने की मंजूरी प्रदान की थी। इस सड़क के निर्माण कार्य पर 2 करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी।   लगभग आधा किलोमीटर लंबाई कि इस सड़क का निर्माण लोकनिर्माण विभाग करेगा। इसका टेंडर लग चुका है। जल्दी ही इसका निर्माण होगा।   वहीं हांसी से उमरा, सुलतानपुर, कंवारी गांव तक के 20 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण भी होगा। इसके निर्माण के लिए 38.4 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।   इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 5 मीटर से 7 मीटर तक की जाएगी। वहीं निर्माण करने वाली फर्म को आगामी पांच वर्ष तक इस रोड का रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसका निर्माण शुरू होने में अभी एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा।  वन विभाग के अनुसार यहां पर करीब 4061 पेड़-पौधे हैं। जिसमें से 861 बड़े पेड़ हैं व 3200 पौधे हैं। इसके लिए वन विभाग ने 54.99 लाख रुपये पेड़ों व पौधों की कटाई के लिए मांगे थे। वहीं नए पेड़ लगाने के लिए 2.27 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया था।

Haryana News: हरियाणा में अटक गया इस रोड को चौड़ा करने का काम, जानें पूरा मामला


Haryana News: हांसी से उमरा-कंवारी रोड को चौड़ा करने का काम अटक गया है। इस रोड को चौड़ा करने के लिए लोकनिर्माण विभाग को इसके बदले वन विभाग को जमीन देनी होगी। 

करीब 11 हेक्टेयर जमीन वन विभाग को देनी होगी। लोकनिर्माण विभाग के पास इतनी जमीन न होने के कारण यह कार्य बीच में अटक गया है।

अभी यह रोड साढ़े पांच मीटर चौड़ा है। इसको दस मीटर चौड़ा करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन इस काम में देरी वन विभाग के एक नियम के चलते हो रही है। 

पहले रोड को चौड़ा करने के लिए जमीन के बदले वन विभाग को काटे जाने वाली पेड़ों की राशि दी जाती थी, लेकिन अब वन विभाग ने नियम बदल दिया है। अब फोरलेन के लिए जितनी जमीन चाहिए उतनी जमीन भी वन विभाग को साथ में देनी होगी। 

हांसी से उमरा-कंवारी रोड को फोरलेन के बदले में 11 हेक्टेयर जमीन वन विभाग को सौंपनी है, लेकिन लोकनिर्माण विभाग के पास इतनी जमीन नहीं है। जमीन न होने के कारण अप्रूवल मिलने में देरी हो रही है। मामला अभी केंद्र के पास गया हुआ है। 

लोकनिर्माण विभाग इतनी जगह ढूंढ रहा है। अगर लोकनिर्माण विभाग को जगह नहीं मिलती है तो इसकी चौड़ाई कम की जा सकती है। विभाग इस रोड को सात मीटर चौड़ा कर निर्माण करने की योजना बना रहा है। सात मीटर चौड़ करने के लिए वन विभाग की अनुमति की जरूरत नहीं होगी।

मार्च महीने में राज्य सरकार ने हिसार चुंगी से हुकम चंद जैन पार्क तक फोरलेन सड़क बनाने की मंजूरी प्रदान की थी। इस सड़क के निर्माण कार्य पर 2 करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। 

लगभग आधा किलोमीटर लंबाई कि इस सड़क का निर्माण लोकनिर्माण विभाग करेगा। इसका टेंडर लग चुका है। जल्दी ही इसका निर्माण होगा।


वहीं हांसी से उमरा, सुलतानपुर, कंवारी गांव तक के 20 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण भी होगा। इसके निर्माण के लिए 38.4 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। 

इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 5 मीटर से 7 मीटर तक की जाएगी। वहीं निर्माण करने वाली फर्म को आगामी पांच वर्ष तक इस रोड का रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसका निर्माण शुरू होने में अभी एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा।

वन विभाग के अनुसार यहां पर करीब 4061 पेड़-पौधे हैं। जिसमें से 861 बड़े पेड़ हैं व 3200 पौधे हैं। इसके लिए वन विभाग ने 54.99 लाख रुपये पेड़ों व पौधों की कटाई के लिए मांगे थे। वहीं नए पेड़ लगाने के लिए 2.27 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया था।

Tags