Haryana News: हरियाणा में युवाओं को जल्द मिलेगा बड़ा गिफ्ट, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बड़ा ऐलान

 
h
 

Haryana News: हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लाभार्थियों तक पहुंच सके। देश के वंचित लोगो को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे है।

स्कूल शिक्षा मंत्री शनिवार को जिला यमुनानगर के मुकारमपुर, खिलांवाला, ऊर्जनी व बलौली गांवो में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगो को संबोधित कर रहे थे।

अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र

कंवरपाल ने कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए व कटे हुए हैं।

ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। बीज से बाजार तक अवधारणा के अनुरूप सरकार किसानों को उत्तम बीजों के वितरण से लेकर उनकी फसल खरीद हेतु बाजार तक पहुंच की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं एक किसान परिवार से हैं, वे किसानों का संघर्ष और उनकी समस्याओं से भलि-भांति अवगत हैं। इसलिए वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

लाभार्थी अपनी ‘जुबानी’ सुना रहे अपनी ‘कहानी’
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों को किया सम्मानित

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

जल्द ही अध्यापकों की बंपर भर्तियां
नए साल से पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही अध्यापकों की बंपर भर्तियां की जाएगी। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। मैं वादा करता हूं कि नए सेशन से पहले युवाओं को एक बड़ा गिफ्ट मिलेगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया।

Tags