Haryana Police: हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने की यह अहम व्यवस्था

 
acs

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने राज्य के विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) को बड़ी राहत दी है। सीएम ने सूबे के सभी 11,052 विशेष पुलिस अधिकारियों को सरकारी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। इसके लिए इनके वेतन से हर महीने सिर्फ 120 रुपए की कटौती की जाएगी। इसके बाद वह राज्य भर में रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकेंगे।

हरियाणा के गृह विभाग ने यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था। सीएम से हरी झंडी मिलने के बाद वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

परिवहन विभाग को जारी हुआ लेटर
वित्त विभाग की ओर से इसका लेटर परिवहन विभाग को भी जारी कर दिया गया है। इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में चंडीगढ़ में मीटिंग की थी। इससे पहले यह सुविधा हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी जा रही है। एसपीओ को हरियाणा पुलिस के लिए तैनात किया जाता है।

इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में चंडीगढ़ में मीटिंग की थी।

इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में चंडीगढ़ में मीटिंग की थी।

73 लाख गरीब भी करेंगे मुफ्त सफर
वहीं इसके साथ हरियाणा के करीब 73 लाख गरीब लोगों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने का अवसर मिलेगा। 'मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना' के तहत राज्य के गरीब लोगों को यह सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत गरीब बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों समेत सभी पात्र लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे।

जिसे दिखाकर वे रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। सीएम ने करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस योजना की शुरुआत कराई थी।

परिवार पहचान पत्रों में दर्ज जानकारी के आधार पर यह चिह्नित किया जा चुका है कि राज्य के अधिकतर गरीब इस योजना के दायरे में शामिल होंगे।

60 साल के बुजुर्ग भी कर सकेंगे फ्री सफर
60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का वर्तमान में परिवहन विभाग की बसों में 50 प्रतिशत किराया माफ है। 50 प्रतिशत किराए में किलोमीटर की कोई सीमा नहीं है, वे कितने किलोमीटर भी यात्रा कर सकते हैं। 'मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना' में शामिल होने के बाद बुजुर्ग पहले 1000 किलोमीटर तक मुफ्त सफर का लाभ उठा सकेंगे।

इसके बाद उन्हें आधे 50 % किराए के साथ बसों में सफर करने की छूट रहेगी।

बेटियों के लिए भी मुफ्त है बस सेवा
सरकार ने बेटियों के लिए भी मुफ्त बस यात्रा शुरू की हुई है। शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए सरकार ने विशेष बसें चलाई हुई हैं। ऐसे में अब सभी छात्राओं को बस पास के तौर पर स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे। परिवहन विभाग में ई-टिकटिंग सुविधा लागू हो चुकी है, जिसके बाद अब स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया चलेगी। विभिन्न कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। जल्दी ही स्मार्ट कार्ड के लिए वर्क-ऑर्डर जारी होंगे।

Tags