Haryana Rain Update: हरियाणा में कल से होगा मौसम में बदलाव, 3 दिन पूरे हरियाणा में झमाझमा होगी बारिश, देखे ताजा अपडेट

 
े

Haryana Rain Update:  हरियाणा में एक बार फिर से बारिश आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 3 दिन बाद फिर से राज्य में बारिश देखने को मिल सकती है. कल यानि 13 अक्टूबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने हरियाणा में बारिश के असार बनते दिख रहे है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से राज्य में 15, 16 अक्टूबर को मौसम में बदलाव की संभावना है. जिस कारण 17 से 20 अक्टूबर को भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है.

विक्षोभ के कारण 17 से 20 अक्टूबर को भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं. वर्तमान मौसम प्रणाली के तहत पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी धुरी समुद्र से 5.8 किलोमीटर ऊपर है.

13 अक्टूबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ बनने से हरियाणा ही नहीं बल्कि पहाड़ी क्षेत्र में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. 15 अक्टूबर को उत्तर हरियाणा व दक्षिण व दक्षिण-पूर्व हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी.

वहीं बात करें आज के दिन मौसम की तो आज राज्य में मौसम आम तौर पर साफ रहेगा. राज्य में  सबसे अधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस नारनौल में दर्ज हुआ और सबसे कम 18.5 डिग्री सेल्सियस तापमान यमुनानगर में रिकॉर्ड किया गया.

Tags