Haryana Weather Update: हरियाणा में तापमान अभी और गिरेगा, शीत लहर अगले सात दिन और चलने की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया इन शहरों के लिए ऑरेंज-यलो अलर्ट

 
हरियाणा में तापमान अभी और गिरेगा
 

Haryana Weather Update: हरियाणा में अभी सात दिन और कोल्ड वेव बनी रहेगी। 5 जनवरी तक रात के न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान के भी 17 से 19 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। यह कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति मानी जाती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 42 शहरों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ ऐसे शहर भी हैं, जिनको यलो अलर्ट पर रखा गया है।

पश्चिम विक्षोभ का असर होने के कारण सुबह के समय बादलों का प्रभाव रहेगा। दोपहर के समय बादलों की लुका छिपी के चलते बीच-बीच में सूर्य के दर्शन होते रहेंगे।

इन शहरों में जारी किया गया ऑरेंज-यलो अलर्ट

हरियाणा के जिन शहरों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, एलेनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, में बहुत घने कोहरे की संभावना है।

वहीं गुरुग्राम, भद्रा, लोहारु, चरखी दादर, भिवानी, तोशम, मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेरीखास, सांपला, रोहतक, सिवानी, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद , खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, मेहम, गोहाना, जुलाना, जींद, कालका, में घना कोहरे के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं।

10 घंटे में तीन बार जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने कोल्ड वेव और कोल्ड डे की स्थिति को देखते हुए 10 घंटे में तीन बार कोहरे का अलर्ट जारी किया। पहला अलर्ट रात 9.17 पर, दूसरा अलर्ट 11.34 और तीसरा अलर्ट 2.53 पर जारी किया गया। इन अलर्ट में मौसम विभाग ने घने से घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई कि यदि जरूरी है तो तभी घर से बाहर निकले। बुजुर्गों और बच्चों को अधिक एहतियात के लिए विभाग की ओर से कहा गया है।

ठंड से बचने के लिए ये रखें ख्याल

कोल्ड वेब को लेकर मौसम विभाग ने गाइड लाइन जारी की है, जिसमें सलाह दी गई है कि इस समय लोग अपनी स्किन को नियमित रूप से तेल, क्रीम से मॉइस्चराइज करें। विटामिन-सी युक्त फल और सब्जियां खाएं और उनका जूस पिएं। घर से बेवजह जाने से बचें। अपने शरीर को सूखा रखें, गीला होने पर तुरंत कपड़ा बदल लें। जिस चीज से शरीर की गर्मी को नुकसान पहुंचे, उसे तुरंत रोकें।वॉटरप्रूफ जूते पहनें। शरीर के जिस हिस्से में ठंड लग गई हो उसे धीरे-धीरे गर्म करें। ठंड से बचने बचने के लिए हीटर का उपयोग करते समय वेंटिलेशन बनाए रखें।

Tags