HSSC Group D Exam: हरियाणा में सीईटी एग्जाम देने वाले आवेदकों के लिए बड़ी खबर, 21-22 अक्टूबर को रोडवेज में फ्री यात्रा का ऐलान

 
हरियाणा में सीईटी एग्जाम देने वाले आवेदकों के लिए बड़ी खबर, 21 व 22 अक्टूबर को रोडवेज में फ्री यात्रा का ऐलान

HSSC Group D Exam: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को कैथल के गांव सपन खेड़ी में मेडिकल कॉलेज की आधारशीला रखी। सीएम ने यहां भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री सुबह ही कैथल पहुंच गए थे। 

उन्होंने पहले आईजी कॉलेज में जनसंवाद प्रोग्राम में लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद वे वे सपन खेड़ी में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। मेडिकल कॉलेज यहां भगवान परशुराम के नाम से बनेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 21 व 22 अक्टूबर को होने वाले CET ग्रुप डी की परीक्षा में अभ्यार्थियों को हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। 

आपको बता दें कि हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड रविवार 15 अक्टूबर जारी कर दिए गए। इसे परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कैबिनेट राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, विधायक लीला राम गुर्जर भी मौजूद रहे।

Tags