Htet Update: एचटेट की परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, बोर्ड में दिया यह अपडेट

 
sc

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2023 के 1308 परीक्षार्थियों को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बड़ी राहत दी है।

बोर्ड द्वारा 4 प्रश्रों का उत्तर ऑप्शन-1 के साथ ऑप्शन-3 भी सही माना गया है। जिन परीक्षार्थियों ने ऑप्शन-3 को उत्तर मानते हुए गोला भरा था, अब उन्हें फायदा मिला है।

बोर्ड के इस निर्णय से 1308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इन 1308 परीक्षार्थियों का परिणाम बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होने के बाद घोषित किया जाएगा।

ऐसे सभी परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने बारे सूचना, शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी डिटेल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि सभी अभ्यर्थी परिणाम की नई जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in चेक करते रहें, ताकि वह जरूरी सूचना से वंचित न रहें। HTET का परीक्षा का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है।

इसलिए लिया था बोर्ड ने फैसला
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि HTET लेवल-2 परीक्षा के सभी 12 विषयों के प्रश्र पत्रों में सेट-ए के प्रश्र संख्या 77, सेट-बीके प्रश्न संख्या 61, सेट-सी के प्रश्र संख्या 73 व सेट-डी के प्रश्र संख्या 63 का आंसर की में विकल्प-1 उत्तर निर्धारित था।

उन्होंने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों से इस प्रश्र के संदर्भ में आपत्ति शिक्षा बोर्ड कार्यालय में प्राप्त हुई। जिसके कारण प्रश्र का विषय विशेषज्ञों की समिति से दोबारा चेक करवाया गया। विषय विशेषज्ञों की राय अनुसार प्रश्र के विकल्प-1 के साथ-साथ विकल्प-3 भी सही उत्तर पाया गया।

18 दिसंबर को रिजल्ट जारी हुआ था
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 18 दिसंबर को HTET का रिजल्ट जारी किया था। पीआरटी लेवल-1 में 21.74 % और लेवल-2 टीजीटी में 12.93% परीक्षार्थी पास हुए थे। जबकि लेवल-3 पीजीटी में 8.89 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 2,29,223 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

Tags