MSP increased by Modi Govt: मोदी सरकार का नए साल पर किसानों को तोहफा, इस फसल पर बढेगा एमएसपी

 
sc
 

कैबिनेट और CCEA की बैठक में कई फैसले हुए. साल 2024 सीजन के लिए Copra की MSP बढ़ाने पर फैसला हो गया है.

एग्रीकल्चर

कोपरा की एमएसपी बढ़ाने पर फैसला- Copra की MSP बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. 2024 सीजन के लिए ये फैसला हो सकता है.  मिलिंग कोपरा की MSP ₹10860/quintal से बढ़ाकर ₹1160/qntl करने का फैसला हुआ है. बाल कोपरा की MSP बढ़ाकर 12,000 रुपये/क्विंटल हो गई हैं.मिलिंग कोपरा की MSP 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी.बाल कोपरा की MSP 250 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी

एग्रीकल्चर

नारियल के सूखे भाग को कोपरा कहते हैं. इसे आमतौर पर गरी या गोला के नाम से जानना जाता है. इसे एक ख़ास प्रक्रिया के बाद ही नारियल से प्राप्त किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल अलग- अलग प्रकार के व्यंजन बनाने में किया जाता है.

एग्रीकल्चर

नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (एनसीसीएफ) मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत कोपरा और छिलके वाले नारियल की खरीद के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों (सीएनए) के रूप में काम करती रहेंगी.

Tags