New Year 2024 Celebration: जानिए नए साल पर कहाँ के लोग पीते है सबसे ज्यादा शराब, महज दो दिन में बिकती है करोड़ों की शराब

 
New Year 2024 Celebration: जानिए नए साल पर कहाँ के लोग पीते है सबसे ज्यादा शराब, महज दो दिन में बिकती है करोड़ों की शराब

New Year 2024 Celebration: न्यू ईयर यानी नए साल के आने में अब मात्र कुछ ही दिन और बचे हैं. ऐसे में जिन राज्यों में लोग शराब पीते हैं, वहां शराब की बिक्री बढ़ने वाली है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हर साल न्यू ईयर के जश्न के लिए लोग करोड़ों की शराब खरीदते हैं. चलिए आज आपको बताते हैं कि न्यू ईयर पर सबसे ज्यादा शराब किस राज्य के लोग खरीदते हैं.

साल 2023 में कौन था आगे

साल 2023 के जश्न में सबसे ज्यादा शराब राजस्थान मे पी गई थी. यहां 30 और 31 दिसंबर 2022 को 35.26 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. अकेले जयपुर में इन दो दिनों में 11 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी. वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां 31 दिसंबर 2022 को 9 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी. जबकि, अगर आप 2021 में इन्हीं दो दिनों का आंकड़ा देखें, तो आबकारी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 30-31 दिसंबर 2021 को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपये की शराब बेची गई थी.

भारत में कितने लोग शराब पीते हैं

इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. इस संख्या में 95 फीसदी पुरुष हैं. इन पुरुषों की आयु 18 से 49 वर्ष के बीच है. इसके अलावा इस संख्या में पांच फीसदी महिलाएं हैं, जो शराब का सेवन करती हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं.

किस राज्य के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब

क्रिसिल नाम की एक सर्वे कंपनी ने साल 2020 में पूरे देश में एक सर्वे किया था. इस सर्वे में पता चला कि साल 2020 में भारत के पांच राज्य ऐसे थे जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है. इनमें पहले नंबर पर छत्तीसगढ़ था. यहां की कुल आबादी के करीब 35.6 फीसदी लोग शराब पीते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर त्रिपुरा है. यहां की कुल आबादी के 34.7 फीसदी लोग शराब पीते हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. यहां की कुल आबादी का 34.5 फीसदी लोग नियमित रूप से शराब पीते हैं.

Tags