Rajasthan Election Update: क्या महंत बालकनाथ अब भी है राजस्थान सीएम की रेस में, दिल्ली से लेकर जयपुर तक भाजपा में गहमागहमी

 
xzc c

Rajasthan Election Update: राजस्थान का नया सीएम चुनने को लेकर दिल्ली से लेकर जयपुर तक भाजपा में गहमागहमी का माहौल है। भाजपा के विधायक दल की बैठक रविवार को होनी है, लेकिन इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आज शाम 5 बजे सभी विधायकों से बातचीत करेंगे। इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।

इस बीच महंत बालकनाथ ने अपने सीएम बनने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे बारे में लगाए जा रहे कयासों को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

आज जयपुर आ सकते हैं पर्यवेक्षक
सीएम का नाम तय करने के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक आज शाम तक जयपुर आ सकते हैं। हाईकमान ने राजस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे को भी पर्यवेक्षक बनाया है।

माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक को लेकर आज सभी विधायकों को आधिकारिक सूचना दी जाएगी। इससे सभी विधायक तय समय पर जयपुर पहुंच सके। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली से आज जयपुर लौट आएंगे।

दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले के भी कयास
मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान में दो डिप्टी सीएम बनाने के फॉर्मूले को भी लागू किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि दो सीएम बनाए गए तो इसमें एक महिला डिप्टी सीएम होगी, ताकि लोकसभा चुनाव के लिहाज से आधी आबादी को बड़ा मैसेज दिया जा सके। इसके अलावा इन पदों पर आदिवासी और राजपूत चेहरे को भी मौका दिया जा सकता है, हालांकि इन चेहरों का फैसला सीएम तय होने के बाद के समीकरण से तय होगा। इसके साथ ही इस फॉर्मूले से पार्टी के सभी धड़ों को साधने का भी प्रयास होगा।

शुक्रवार रात राजस्थान के रहने वाले पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के राजस्थान के लिहाज से सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

Tags