Rohtak Hansi Railway News: रोहतक से हांसी के लिए भारतीय रेलवे ने जारी की समय सारिणी, जानिए पूरी अपडेट

 
xs
 

Rohtak Hansi Railway News: हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर फिलहाल माल गाड़ी ही चलाई जा रही है, हालांकि कि जल्द ही इस लाइन पर पैसेंजर ट्रेन भी देखने को मिलने वाली है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से समय सारणी जरुर जारी कर दी गई है, जो कि इस तरह है ट्रेन रोहतक से सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर चलकर वाया डोभ भाली, मोखरा मदीना, महम, सोरखी गढ़ी होते हुए 11 बजकर 20 मिनट पर हांसी पहुंचेगी.

इसके आलवा रात में 10 बजकर 32 मिनट पर रोहतक से चलकर 12 बजकर 10 मिनट पर हांसी पहुंचेगी. हांसी से सुबह 12 बजे चलकर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट व रात में 2 बजकर 30 मिनट पर चलकर सुबह के 4 बजकर 10 मिनट पर रोहतक पहुंचेगी.वहीं हांसी-महम-रोहतक रुट पर समय सारणी जरुर जारी कर दी गई है, लेकिन फिलहाल ये साफ नहीं हुआ कि लोगों को इस का फायदा कब से होगा. इससे हजारों यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी.

लेकिन ये साफ जरुर हो जाता है कि जल्द ही रोहतक से हांसी के लिए ट्रेन चलने वाली है. वर्ष 2011 में हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन की घोषणा हुई थी. इस रूट पर पांच नए रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार हैं.घोषणा के 13 साल बाद हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन 2023 में बनकर तैयार हो चुकी है. रेलवे की ओर से स्पीड ट्रायल किया जा चुका है और मालगाड़ी भी दौड़ाकर जांच की जा चुकी है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो अब एकता एक्सप्रेस ट्रेन को भी हिसार तक बढ़ाया जा सकता है. इस ट्रेन के विस्तार के बाद यात्रियों को हिसार से चंडीगढ़ तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा में भी ट्रेन को हिसार तक बढ़ाने का मुद्दा उठाया था.

Tags