Weather Alert: देश के इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश, देखिए सितंबर महीने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 
weather update,india weather update,weather update today,weather,weather report,weather alert,weather updates,india weather alert,weather today,weather news,weather forecast,india weather,delhi weather,delhi weather today,delhi weather news,delhi weather update,today weather,monsoon in india,north india weather,weather report today,delhi weather report,today weather update,rain alert,delhi ncr weather,monsoon 2023 india, हरियाणा न्यूज, हरियाणा, haryana, haryana news, bharat 9, bharat9tv, latest news, today news, trending news

Weather Alert: देश के इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश, देखिए सितंबर महीने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान


मानसून 2023 के लिए सितंबर महीने में वर्षा का पूर्वानुमान
इस वर्ष दक्षिण–पश्चिम मानसून अभी तक अच्छा नहीं रहा है। देश के अधिकांश राज्यों में सामान्य से कम वर्षा हुई है, जिससे कई राज्य सूखे की चपेट में हैं। यहाँ तक की कई ज़िलों में तो अगस्त महीने में सामान्य से बहुत ही कम बारिश हुई है जिससे किसानों के खेत की भूमि सूखने लगी है, कई जगह तो खेतों में दरारें आने लगी है। यहाँ तक कि किसानों को बारिश के मौसम में सिंचाई का सहारा लेना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने देश में सितम्बर महीने के लिए वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।


दक्षिण–पश्चिम मानसून सीजन 2023 का अब अंतिम महीना बचा हुआ है। किसानों को अब इस महीने से काफी उम्मीदें हैं। परंतु मौसम विभाग की मानें तो देश के अधिकांश हिस्सों में सितम्बर महीने में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कमजोर अल नीनो की स्थिति बनी हुई है जो कि अधिक तीव्र होने और अगले साल की शुरुआत तक बने रहने की संभावना है।


सितम्बर महीने में कैसे होगी वर्षा?
मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर 2023 के दौरान पूरे देश में औसत वर्षा सामान्य होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूरे देश में सितंबर महीने के दौरान दीर्घकालिक औसत LPA के 91-109% वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। 1971-2020 के आकड़ों के आधार पर सितम्बर माह का दीर्घकालिक औसत LPA 167.9 मिमी है।


जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों और उससे सटे पूर्वी भारत के क्षेत्र, हिमालय तलहटी और पूर्वी–मध्य भारत एवं दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। हालाँकि देश के शेष भाग के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है।


इन राज्यों में हो सकती है अच्छी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो सितम्बर महीने के दौरान चित्र में नीले रंगो से दिखाए गए क्षेत्रों जिसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तराखण्ड, तेलंगाना राज्यों के अधिकांश ज़िले शामिल है, में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है।


वहीं चित्र में पीले रंगों से दर्शाये गये क्षेत्रों जिनमें केरल, तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू–कश्मीर, लाद्दाख एवं अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र शामिल है, के अधिकांश जिलों में सामान्य या सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है।


वहीं यदि तापमान की बात कि जाए तो सितंबर महीना गरम रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक सितम्बर महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

Tags