Women Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 की ऑक्शन हुई शुरू, गुजरात जायंट्स के पास सबसे ज्यादा पर्स

 
fvxdzcs

Women Premier League:  विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-2 के लिए ऑक्शन आज यानी 9 दिसंबर को मुंबई में होगा। ऑक्शन दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। नीलामी के लिए 165 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। विदेशियों में 15 प्लेयर्स एसोसिएट नेशंस (जिन्हें ICC से टेस्ट टीम का दर्जा नहीं मिला है) की भी हैं।

लीग की 5 टीमों में फिलहाल 30 प्लेयर्स की ही जगह खाली है, जिनमें 9 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए रिजर्व है। 5 टीमों में 17.65 करोड़ रुपए का पर्स है, इनमें चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.1 करोड़ रुपए ही हैं। WPL का दूसरा सीजन अगले साल फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है। इसके मार्च में दूसरे सप्ताह तक खत्म होने की संभावना है।

गुजरात जायंट्स के पास सबसे ज्यादा पर्स
एक टीम में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी हो सकते हैं। WPL ऑक्शन में टीमों की पर्स लिमिट भी 15 करोड़ रुपए ही है, यानी एक टीम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 15 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च नहीं कर सकती।

आज के ऑक्शन से पहले टीमों ने सीजन-1 की प्लेयर्स को रिटेन भी किया। जिसके बाद 5 टीमों में गुजरात जायंट्स के पास सबसे ज्यादा 5.95 करोड़ रुपए का पर्स बाकी हैं, जिससे उन्हें 10 प्लेयर्स खरीदने हैं। यूपी वॉरियर्ज को 5 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 खिलाड़ी खरीदने हैं। UP के पास 4 करोड़ और RCB के पास 3.35 करोड़ रुपए का पर्स बाकी है।

सीजन-1 की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.1 करोड़ रुपए बाकी हैं, इससे उन्हें 5 प्लेयर्स खरीदने हैं। रनर-अप दिल्ली कैपिट्लस के पास 2.25 करोड़ रुपए बाकी हैं, इससे उन्हें महज 3 प्लेयर्स ही खरीदना है।

50 लाख की बेस प्राइस में 2 ही खिलाड़ी
WPL ऑक्शन लिस्ट खिलाड़ियों की बेस प्राइस 10 लाख से 50 लाख रुपए के बीच है। इस बार 2 ही प्लेयर्स की बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं। इनमें वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन और ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ शामिल हैं। 4 प्लेयर्स की बेस प्राइस 40 लाख रुपए हैं, इनमें इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स, साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम हैं।

30 लाख की बेस प्राइस में श्रीलंका की कप्तान
श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू 30 लाख की बेस प्राइस वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह पिछले सीजन अनसोल्ड रही थीं। पिछले सीजन की अनसोल्ड प्लेयर्स वेदा कृष्णामूर्ति, डैनी व्याट, फीब लीचफील्ड, ली ताहुहु और टैमी ब्यूमोंट भी इस बार 30 लाख रुपए की बेस प्राइस में ही रहेंगी।

ऑक्शन में प्लेयर्स को 21 सेटों में बांटा गया
नीलामी की फाइनल लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को कैप्ड और अनकैप्ड के हिसाब से बांटा जाता है। फिर उन्हें बैटर, ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर, फास्ट बॉलर और स्पिनर्स के अलग-अलग ग्रुप में भी रखते हैं। खिलाड़ियों के ग्रुप को 'सेट' कहते हैं। ऑक्शन की 165 प्लेयर्स को इस बार 21 सेट में बांटा गया है।

सबसे पहले कैप्ड बैटर्स पर बोली लगेगी। फिर कैप्ड ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर्स, फास्ट बॉलर और आखिर में स्पिनर्स पर बोली लगेगी। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली भी इसी सीक्वेंस में रहेगी।

सबसे पहले किस नाम पर बोली लगेगी?
सेट-1 में कुल 9 प्लेयर्स का नाम शामिल हैं। इनमें इंग्लैंड की डेनी व्याट, मैया बाउचर, भारत की भारती फुलमाली, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेसराम, प्रिया पूनिया, पुनम राऊत, ऑस्ट्रेलिया की फीएब लीचफील्ड और नाओमी स्टैलेनबर्ग के नाम हैं। ऐसे में इनमें से ही किसी एक प्लेयर का नाम सबसे पहले आएगा।

कौन कराएगा ऑक्शन?
BCCI और WPL कमेटी मिलकर इस ऑक्शन को कंडक्ट कराएंगी। ऑक्शन की होस्ट मल्लिका सागर हो सकती हैं । उन्होंने पिछले ऑक्शन को भी होस्ट किया था, लेकिन इसे लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ऑक्शन होस्ट का काम क्या होता है?
जब टीमें खिलाड़ी पर बोली लगाती हैं, तो जैसे-जैसे खिलाड़ी की कीमत बढ़ती जाती है, ऑक्शनर (नीलामीकर्ता) उसे अनाउंस करता जाता है। आखिर में सबसे ऊंची बोली लगने पर नीलामीकर्ता हैमर को डेस्क पर पटककर सोल्ड कहते हुए उस खिलाड़ी को टीम को बेच देता है। इस तरह नीलामी की प्रोसेस कम्प्लीट होती है।

165 प्लेयर्स में 109 अनकैप्ड प्लेयर्स
WPL ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराने वाली 165 प्लेयर्स में 56 को टी-20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन्हीं 56 प्लेयर्स के लिए ज्यादा टीमें बोली लगाएंगी।

109 प्लेयर्स अनकैप्ड भी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। ऑक्शन में 61 विदेशी प्लेयर्स रहेंगी, जिनमें एसोसिएट नेशंस की 15 प्लेयर्स भी शामिल हैं।

Tags