
Karnal News: करनाल जिले की 14 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में
संघ के छह उत्सवों में मकर संक्रांति भी एक : सुभाष सचदेवा
आयुष्मान व चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को मिल रही नि:शुल्क उपचार की सुविधा: उत्तम सिंह
करनाल,14 जनवरी। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत और चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना पात्र परिवारों के लिए नि:शुल्क उपचार में मददगार साबित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के मद्देनजर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया गया था। आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख तक का सालाना लाभ लाभार्थी परिवार को दिया जाता है। यह चिकित्सा लाभ बिल्कुल कैशलेस और पेपरलेस है, जिसमें लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर पैनल वाले अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है। इस योजना में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी की चिकित्सा सुविधा शामिल की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि इसी कड़ी के जुड़ाव में हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना का शुभारंभ नवंबर 2022 में किया गया है। इस योजना के अंतर्गत वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से नीचे वेरीफाइड इनकम वाले परिवारों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभार्थी बनाया गया है जिसमें वेरीफाई इनकम परिवारों का डाटाबेस नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा कंज्यूम किया जाता है। वहीं एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार केवल पंद्रह सौ रुपए प्रीमियम की अदायगी के साथ योजना का लाभ ले सकते हैं।
ऐसे परिवारों को प्रति वर्ष प्रीमियम की राशि का भुगतान करते हुए कार्ड का नवीनीकरण कराना होगा।
उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थी को कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड,परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड से अटैच मोबाइल साथ लाना जरूरी है। यह सुविधा अटल सेवा केंद्रों पर भी उपलब्ध है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों को भी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
खिलाड़ी कैश अवार्ड के लिए विभागीय पोर्टल हरियाणा खेलकैशअवार्डडॉटइन पर करें आवेदन: उत्तम सिंह
करनाल,14 जनवरी। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए नकद पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत मान्यता प्राप्त राज्य, राष्ट्रीय, ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियन गेम्स सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अब कैश अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई है व खेल विभाग के पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इससे पूर्व यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी और खिलाडिय़ों को खेल विभाग में आवेदन करना होता था, जिस कारण कई बार जानकारी के अभाव में कुछ खिलाड़ी आवेदन से वंचित रह जाते थे।
उन्होंने कहा कि खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेल विभाग की तरफ से कैश अवार्ड प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है व पूरे वर्ष पोर्टल खुला रहेगा। खिलाड़ी 01 अप्रैल 2024 व उसके बाद की प्रतियोगिताओं के लिए पोर्टल के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। कोई भी पदक विजेता खिलाड़ी प्रमाणपत्र आने के बाद में इस राशि के लिए आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन प्रक्रिया आने से जहां खिलाडिय़ों का समय बचेगा वहीं जिला कार्यालय के चक्कर लगाने से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि विभाग के पोर्टल पर नाम कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम का विकल्प चयन करना होगा। खिलाड़ी प्रतियोगिता समाप्त होने उपरांत ही नकद इनाम हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रदेश सरकार द्वारा खेल एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए नकद पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत मान्यता प्राप्त राज्य, राष्ट्रीय, ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियन गेम्स सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाता है।
पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: उत्तम सिंह
करनाल,14 जनवरी। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू की है। इस योजना में 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है। इसलिए इस योजना में जिला के अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ मिलें ताकि सरकार का अन्त्योदय का लक्ष्य पूरा हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य दस्तकारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। योजना से गांवों और शहरों के उन कुशल कारीगरों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जो अपने हाथों से काम करके अपना जीवनयापन करते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद इन कारीगरों को जिला में स्थापित किए गए कौशल विकास केंद्रों में पांच दिन की ट्रेनिंग करवाई जाएगी और टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना का गांव स्तर पर पूरा प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा कर अपने जीवन स्तर में बदलाव ला सके। उन्होंने बताया कि इस योजना में नाव बनाना, शस्त्रागार, लुहार, हथौड़ा व लोहे के औजार बनाना, ताला बनाना, सुनार, कुंभकार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, चटाई बनाना, गुडिया व खिलौने बनाना, बारबर, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के जाल बनाने का काम शामिल है। योजना में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े दस्तकारों को प्रशिक्षण, टूल किट व बैंक लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना में कारीगरों को पहले पीएम विश्वकर्मा.जीओवी.इन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ एक लाख रुपये (पहली किस्त) और दो लाख रुपये (दूसरी किस्त) तक ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के लागू होने से श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली सहायता में भी वृद्धि हुई है। योजना का लाभ लेने के लिए कारीगरों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है।
पीएम-विश्वकर्मा योजना से श्रमिकों के बच्चों को इस प्रकार मिलता है लाभ।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि पीएम-विश्वकर्मा योजना के तहत श्रमिक की बेटी के लिए जो कॉलेज पढ़ती है, उसको इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रूपए तथा श्रमिक को साइकिल खरीदने के लिए पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार से महिला श्रमिक को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500 रुपए, श्रमिक के स्कूल जाने वाले बच्चों को 9, 10 वीं तथा आईटीआई व डिप्लोमा के छात्र को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11वीं व 12वीं के छात्र को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार से बीए करने वाले विद्यार्थियों, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, सीए, एएनएम, जीएनएम, अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा, पर छात्र को 15 हजार रुपए लाभ दिया जाएगा। फार्मेसी व इंजीनियरिंग डिग्री वाले छात्र को 20 हजार रूपए तथा एमबीबीएस, बीएएमएस व बीडीएस करने वाले छात्र-छात्रा को 21 हजार रुपए वार्षिक लाभ इस योजना के तहत दिया जाता है। इस योजना के तहत, विश्वकर्मा भाई-बहनों को 3 लाख तक का बिना गारंटी ऋण की सुविधा, 15,000 तक की टूलकिट सहायता, कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग के साथ ही प्रतिदिन 500 स्टाइपेंड, उत्पादों के लिए क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और मार्केटिंग सहायता सुनिश्चित कर उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना रही है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से केंद्र सरकार विश्वकर्मा भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडऩे की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
मशरूम कंपोस्ट व प्रोडक्शन यूनिट लगाने सहित बागवानी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर दिया जाएगा 50 प्रतिशत का अनुदान:डॉ. मदन लाल
करनाल,14 जनवरी। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मदन लाल ने कहा कि प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने व उन्हें पारंपरिक खेती से बागवानी की लाभकारी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न फसलों पर विशेष अनुदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के किसानों को जिलावार मशरूम प्रोडक्शन व कंपोस्ट यूनिट लगाने पर 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
डॉ. मदन लाल ने कहा कि मशरूम के गुणकारी लाभों के चलते बाजार में इसकी मांग में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। किसानों में इसकी खेती की सही जानकारी के अभाव में यह बाजार में अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं होता। जबकि बाजार में इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला के किसान फसल विविधीकरण के तहत इसकी खेती को अपनाकर बाजार से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 20 एचपी तक की क्षमता के एक ट्रैक्टर पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। वहीं जिला में एक पैक हाउस व प्याज भंडारण कक्ष के लिए 50 प्रतिशत तक व पावर टिलर एवं बिडर पर 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुदान योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान एचओआरटीनेटडॉटजीओवीडॉटइन पर आवेदन कर सकते हैं। अनुदान राशि विभागीय गाइड लाइन अनुसार ही दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस पर जिला उद्यान अधिकारी एवं उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व, उत्साह एवं उमंग से मनाया जाए समारोह: एसडीएम राहुल।
एसडीएम असंध ने गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी उपमंडल अधिकारियों की ली बैठक और दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
असंध, करनाल,14 जनवरी। एसडीएम असंध राहुल (आईएएस) ने गणतंत्र दिवस समारोह के उपमंडल स्तर पर सफल आयोजन के लिए सभी उपमंडल अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम राहुल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाए और सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां आरंभ करें । गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह के साथ उपमंडल स्तर पर असंध में धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उन अधिकारी, कर्मचारी, मेधावी छात्रों व खिलाडिय़ों तथा एनजीओ और समाज सेवकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम सम्मानित होने के लिए भेजें जाए जिन्होंने वास्तव में अपने विभाग के माध्यम से जनता के लिए बेहतरीन कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी सिफारिश सहित इन नामों की सूची 20 जनवरी तक एसडीएम कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें।
एसडीएम राहुल ने अधिकारियों को निर्देश होते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह नई अनाज मंडी असंध में मनाया जाएगा। उन्होंने डीएसपी असंध को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध होने चाहिए और उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि रिहर्सल और समारोह के दिन बिजली व्यवस्था बाधित न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए और जनरेटर की व्यवस्था करवाएं तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों और समारोह स्थल की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि समारोह स्थल पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पीने का पानी भी कम ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मंच प्रबंधन का कार्य नायब तहसीलदार और नगरपालिका मिलकर करेंगे। समारोह में मीडिया व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार संबंधित कार्य एआईपीरओ कार्यालय असंध की तरफ से किया जाएगा। समारोह एवं रिहर्सल के दौरान रिफ्रेशमेंट मार्केट कमेटी असंध द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने दे, उनके लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल, शौचालय तथा आने-जाने की व्यवस्था का उचित प्रबंध हो। यह व्यवस्था रिहर्सल के दिनों में भी होनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रिहर्सल व मुख्य समारोह वाले दिन समारोह स्थल पर एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अच्छी टीमों का चयन किया जाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए।
इसके अलावा बीडीपीओ और नायब तहसीलदार असंध को नगर पालिका के साथ मिलकर प्रशंसा पत्र व निमंत्रण पत्र की छपाई व उनके वितरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युद्ध वीरांगनाओं के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों को भी निमंत्रण भेजा जाए।
एसडीएम राहुल (आईएएस) ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समारोह की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करें और कहीं पर भी लापरवाही न बरते और उचित ढंग से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।
इस अवसर पर डीएसपी महावीर सिंह, बीडीपीओ प्रशांत कुमार, नायब तहसीलदार राधेश्याम, बीईओ बलजीत सिंह, दिनेश नैन एसडीओ सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
फ्लाईओवर निर्माण कार्य के मद्देनजर राणा अकादमी से रूट को किया डायवर्ट, श्यामल सैन अस्पताल से होते हुए सेक्टर 12 लाल बत्ती चौक पर पहुंच सकेंगे नागरिक: उत्तम सिंह
करनाल, 14 जनवरी- करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बीचों बीच बनने वाले फ्लाईओवर का कार्य 15 जनवरी, 2025 बुधवार से शुरू हो जाएगा। बता दे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के मद्देनजर जनता की सुविधा के लिए 14 सेक्टर से 12 सेक्टर में आने के लिए सेक्टर 13 स्थित श्यामल सैन अस्पताल वाली मेन रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे, यहां से 13 सेक्टर होते हुए 12 सेक्टर की ट्रेफिक लाईटों पर जा सकते हैं, इसी तरह से सेक्टर 13 में रहने वाले व्यक्ति 14 सेक्टर जा सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को फेज वाईज किया जाएगा। पहले फेज में राणा एकादमी से हरियाणा नर्सिंग होम तक के एरिया में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू होगा, ऐसे में इस एरिया में ट्रैफिक बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को राणा एकादमी के पास से डायवर्ट किया जाएगा।
उन्होंने आम जनता से अपील की वे इस कार्य में सहयोग करें। डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि जहां से रूट को डायवर्ट किया जाएगा, वहां पुलिस व्यवस्था भी रहेगी। आमजन इस निर्माण कार्य में सहयोग करें और पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देश की अनुपालना करें।
122 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाई ओवर
डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण करीब 122 करोड़ रुपये में होगा। फ्लाई ओवर को फेज वाईज बनाया जाएगा। इसके दोनों सेक्शन में कुल 95 के करीब पिल्लर बनाए जाएंगे। यह दो लेन का होगा। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण यातायात को सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगा और शहर को भीड़ से निजात मिलेगी। शहर के नागरिकों को फ्लाईओवर की बड़ी सौगात मिलेगी।
समाधान शिविर में आई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है
करनाल, 14 जनवरी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में लघु सचिवालय सहित सभी उपमंडल कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे ही शिविर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में भी आयोजित किए गए।
जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को करनाल के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में 4 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। जबकि 1 शिकायत अभी लंबित है। वही इंद्री, घरौंडा, नीलोखेड़ी, असंध उपमंडल में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुर्इं।
बिजली शिकायतों की सुनवाई 16 जनवरी को
करनाल, 14 जनवरी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 16 जनवरी को प्रात: 11 बजे राजीव गांधी विद्युत भवन, रोहतक के कान्फ्रेंस हाल में बिजली संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। शिकायतों की सुनवाई जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम रोहतक के अध्यक्ष करेंगे।
उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे उपभोक्ता फोरम के समक्ष शिकायत रख सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, सुनवाई के पात्र नहीं होंगे। बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।
करनाल के विकास कार्यों को लेकर विधायक जगमोहन आनंद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन- तीव्र गति से आगे बढ़ेंगे करनाल में विकास कार्य
करनाल, 14 जनवरी- करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से करनाल के विकास कार्यों को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की। इसके साथ-साथ उन्होंने मकर संक्रांति व लोहड़ी की हार्दिक बधाई भी दी।
विधायक जगमोहन आनंद ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से करनाल विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों एवं करनाल के विकास को लेकर योजनाओं बारे विस्तार से चर्चा हुई। जिस पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि करनाल के विकास कार्यों में पहले की ही तरह किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी बल्कि ओर तेज गति से विकास कार्य आगे बढ़ाए जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समस्त करनालवासियों को भी मकर संक्रांति व लोहड़ी की हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। दोनों का जब भी करनाल का दौरा होता है, करनाल को विकास परियोजनाओं की सौगात मिलती रहती है। पिछले दिनों भी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल अपने करनाल दौरे के दौरान स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 59 करोड़ की तीन परियोजनाओं की सौगात देकर गए थे।