हरियाणा

Karnal News: करनाल जिले की 16 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

Karnal News: करनाल जिले की 16 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

करनाल, 16 जनवरी।   गाँव नगला रोडान (करनाल) मे इफ़को करनाल द्वारा वृहद्‍ किसान सभा सह कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बतौर अतिथिगण डॉ देवी दयाल,उप महा प्रबन्धक (कृ से) इफ़को चण्डीगढ, डॉ विवेक कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि व किसान कल्याण विभाग,करनाल, डॉ निरंजन सिंह (वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक इफ़को करनाल) व श्री प्रदीप मिश्रा (आर. एम. ई. इफ़को-एम.सी. करनाल) मौजूद रहे। कार्यक्रम में किसानों को इफ़को के उत्पाद जैसे नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका एवं अन्य उत्पादों के उपयोग के बारे में बताया गया। डा निरंजन सिंह ने बताया की इफको नैनो यूरिया प्लस के महत्व के बारे में किसानों से विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की नैनो यूरिया प्लस पर्यावरण के अनुकूल है और महत्वपूर्ण विकास चरणों में फसल की नाइट्रोजन आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होने बताया कि बेहतर मृदा स्वास्थ्य और किसानों की लाभप्रदता के लिए पारंपरिक यूरिया और अन्य नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों के स्थान पर इसका उपयोग किया जाता है। यह सूक्ष्म पोषक तत्वों की दक्षता और उपलब्धता को बढ़ाता है। यह एक 45 किलो के बोरे  के बराबर कार्य करती है व इसका प्रयोग फसलों पर स्प्रे के रूप में किया जाता है, इसलिए इसकी प्रयोग क्षमता परम्परागत यूरिया से अधिक है। पौधे पत्तों व तने के माध्यम से इसको अवशोषित कर लेते हैं। डॉ देवी दयाल ने बताया की डी ए पी की मात्रा आधी करकर नैनो डी ए पी व एन‌पी के कन्सोर्टिया प्रत्येक की 250 -250 मी ली मात्रा एक एकड के गेहूं के बीज में उपचार करकर बिजाई करे व बचा  250 मी ली नैनो डी ए पी 100 लिटर पानी में मिलाकर 30-35 दिन की फ़सल पर एक एकड में स्प्रे करना है। नैनो डी ए पी से बीज उपचार करने से फ़सल में अंकुरण प्रतिशत मे बढोतरी होती है व अंकुर जल्दी विकाश करता है जिससे फ़सल जल्दी उगती है‌ व अन्त में इसके प्रभाव से फ़सल की पैदावार में बढोतरी होती है। नैनो डी ए पी  परंपरागत डीएपी से सस्ता है। श्री प्रदीप मिश्रा ने इफ़को- एम.सी. के उत्पादों की जानकारी किसानों के साथ साझा की। कृषि विभाग से डॉ विवेक कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों के साथ विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम मे गाँव नगला रोडान के सरपंच श्री जसवींद्र सिंह, पूर्व सरपंच श्री मनीष लाठर व रघुबीर सिंह, लंबरदार श्री ओमपाल, नगला रोडान समिति के प्रबंधक श्री सुरेंद्र पाल व बिक्रीकर्ता श्री अमर सिंह समेत लगभग 150 किसानों ने भाग लिया। इफ़को समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, इसी कड़ी में इस कार्यक्रम के अंत मे 100 जरूरतमंद किसानों को नि:शुल्क कम्बल वितरित किये गये।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 जनवरी को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक की करेंगें अध्यक्षता, महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा : उत्तम सिंह
उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने  वीरवार को संयुक्त रूप से जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया, कहा सभी तैयारियां पूरी।

करनाल, 16 जनवरी।  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 17 जनवरी शुक्रवार को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (करनाल)के सभागार में उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक का आयोजन होगा। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित मंडल आयुक्त तथा सभी रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों , पुलिस आयुक्त मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की गति को तेज करने तथा आम जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उच्च अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे और हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत संविधान प्रस्तावना वाचन भी करेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने  वीरवार को संयुक्त रूप से जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  जिला प्रशासन ने बैठक के सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि जिला के उच्च अधिकारियों को अलग-अलग ड्यूटी सौंपी गई है जोकि पूरी व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेगें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहें और डीजी सेट का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए तथा इंटरनेट का प्रबंध किया जाए। इसके अलावा बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था की जाए और वहां साइन बोर्ड भी लगाए जाए।
ये रहें मौजूद
कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान एडीसी यश जालुका, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम असंध राहुल,एसीयूटी योगेश सैनी, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, एसडीएम नीलोखेड़ी अशोक कुमार, शुगर मिल के एमडी हितेंद्र शर्मा, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, सीटीएम मोनिका शर्मा, डीडीपीओ संजय टांक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम
दो चौपालों का उदघाटन, दो फिरनियों का शिलान्यास
मोदी के नेतृत्व में हुआ देश मजबूत -कल्याण
बोले-सत्ता का मतलब चौधर नहीं, जन सेवा है
करनाल, 16 जनवरी। 
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम की शृंखला के तहत आज घरौंडा हल्का के दस गांवों का दौरा किया।  लोगों की समस्याएं सुनीं और विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने के लिये लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है। हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने काफी प्रगति की है। अब लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी जनहित की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब सत्ता का मतलब चौधर होता था लेकिन अब  ऐसा नहीं है। सरकार सत्ता को सेवा मानकर काम कर रही है।
श्री कल्याण ने आज गांव अमृतपुर कलां, अमृतपुर खुर्द, मंगलौरा, दिलावरा, ढाकवाला रोडान, ढाकवाला गुजरान, मुस्तफाबाद, जम्मूखाला, चुंडीपुर और मोहिदीनपुर का धन्यवादी दौरा किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों का उनके निपटारे के निर्देश दिये। उन्होंने ढाकवाला गुजरान में एससी वर्ग की दो चौपालों उदघाटन किया। इन पर 32 लाख की लागत आई है। इसी गांव में 9 लाख 47 हजार  की लागत से बनने वाली फिरनी के कार्य का शिलान्यास किया। गांव मुस्तफाबाद में 15 लाख 11 हजार की लागत से बनने वाली फिरनी का भी शिलान्यास किया। गांव जम्मूखाला में दसवीं में स्कूल में अव्वल रही छात्रा नेहा और नीतू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 विकास कार्यों की पिछली कसर निकालने का वादा
उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए थे। इस बार न केवल पिछली कमी को पूरा किया जायेगा बल्कि नए कार्यों को भी प्राथमिकता अनुसार पूरा कराया जायेगा। श्री कल्याण ने कहा कि दस सालों में हलके में स्कूल अपग्रेड, सडक़ों, पुलों, आईटीआई, चीनी मिल की स्थापना, मेरठ रोड का चौड़ाकरण, लड़कियों का कालेज, बस अड्डा जैसे अनेक विकास कार्य हुए हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी इस साल शुरू हो जाएगी। एनएससी अकादमी दो साल के भीतर और रिंग रोड का कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि जनहित की योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को मिले। कई सेवाओं के ऑनलाइन होने से लोगों को घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। पोर्टल बनने से दो नंबर के काम बंद हो गये हैं।
 नौकरी मेरिट पर
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था बदलाव का ही नतीजा है कि आज टेस्ट पास करने वाले युवाओं को मेरिट पर नौकरी मिल रही है। गरीबों के बच्चे भी अफसर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न अकादमियों में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते देखा जा सकता है। सरकार ने नौकरियों में भाई-भतीजावाद को पूरी तरह से खत्म किया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 18 घंटे काम करते हैं।
 भाईचारा बनाये रखने की अपील
उन्होंने ग्रामीणों से गांव में भाईचारा बनाये रखने और विकास कार्यों की निगरानी की अपील की। कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। कहीं कोई गड़बड़ी नजर आये तो उनके नोटिस में लायें। अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान देने की भी अपील की। श्री कल्याण ने मुस्तफाबाद में बताया कि पानी निकासी के लिये करीब 24 लाख का टेंडर लगाया जा चुका है। इलाके में जल्दी ही करीब 20 करोड़ की लागत से नई आईटीआई बनाई जाएगी जिसमें रोजगारपरक कोर्स शुरू किये जायेंगे। उनका शुरू से प्रयास रहा है कि यमुना बेल्ट के गांवों में पर्याप्त विकास कार्य हों, भविष्य में भी पूरे हलके में अधिकाधिक विकास कराने का प्रयास रहेगा। जम्मूखाला में लोगों को बताया कि गांव में स्कूल कमरे और श्मशान घाट का रास्ता मंजूर हो चुका है।
 फिजूलखर्ची से बचें
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि फिजूलखर्ची से बचें। अभिनंदन कार्यक्रमों में सांकेतिक तौर पर ही सम्मान किया जाना काफी रहेगा। अनावश्यक खर्च को बचाकर उसे गरीबों व जरूरतमंदों पर लगायें।
 ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, डिप्टी सीईओ रोजी, भाजपा नेता धीरज खरखाली, मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र राणा, मंगलौरा में सरपंच मनजीत, दिलावरा में मांगे राम, सुपरवाइजर रजनी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

स्वच्छता व्यवहार का विषय , स्वच्छता अभियान को दिया जाए आंदोलन का स्वरूप: सुभाष चंद्र

करनाल, 16 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि हरियाणा स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है। स्वच्छता व्यवहार का विषय है, जब तक यह हमारे व्यवहार का विषय नहीं बनेगा तब समाज और वातावरण में बदलाव नहीं आएगा। स्वच्छता कहने से नहीं करने से आएगी सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें, ताकि इस सफाई अभियान को सफल बनाया जा सके।
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र वीरवार को पंचायत भवन के सभागार में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा वार्ड व गांव स्तर पर कमेटियां बनाएं, जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाडिय़ों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें। जितना बड़ा स्वरूप होगा उतने ही बड़े परिणाम भी हासिल होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व स्वच्छ जल की मुहिम शुरू करें।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक आह्वान पर सभी देशवासियों ने वर्ष 2014 से देश को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। प्रधानमंत्री के इस अभियान को हरियाणा प्रदेश में शुरू करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी श्रमदान करके नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया है। परिणामस्वरूप हरियाणा प्रदेश ने दो बार देश में स्वच्छता के नंबर-वन पायदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लोकप्रिय विषय है, इसी के चलते उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सफाई अभियान को देश व प्रदेश स्तर पर गति प्रदान की है। हमें यह गति जिला स्तर पर भी लेकर आनी है, इसके लिए हर वार्ड में ब्रांड अम्बेसडर चयनित करना है और उनको इस अभियान से जोडक़र लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि हमें शहर की सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक संस्थाओं को सफाई अभियान में जोडऩा होगा। जनभागीदारी से इस सफाई अभियान को निरंतर जारी रख सकते हैं। मीडिया के साथ-साथ स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों को इस अभियान में जोडऩा चाहिए। अधिकारियों व कर्मचारियों को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उनका निर्वहन अच्छी तरह से किया जाए। कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। हमारा मकसद है कि पूरा जिला स्वच्छ हो। नागरिकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए। सफाई अभियान निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, इसलिए इसके प्रति जीवन भर प्रतिबद्घ रहना होगा।
उन्होंने सीईओ जिला परिषद को कहा कि गांव को साफ-सुथरा बनाना हमारी ड्यूटी है यह हमारा कर्तव्य भी, इसलिए ग्राम स्तर पर ग्राम सचिवों को स्वच्छता के इस अभियान में नोडल अधिकारी बनाना सुनिश्चित करें व सफाई अभियान को प्राथमिकता से लें। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य बीडीपीओ के माध्यम से करवाया जा रहा है, इसलिए वह इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी से करें। वहीं पंचायती राज विभाग द्वारा तरल कचरा प्रबंधन कार्य किया जा रहा है, जो कार्य लंबित पड़ें हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें। ऐसे स्थानों पर अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया की विजिट भी करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों गांव व शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के कार्य व सफाई के बारे में पूर्ण फीडबैक ली । उन्होंने कहा कि गांव गढ़ी जाटान मे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में बनाया जा रहा है। यदि यह सफल होगा तो जिला के सभी ब्लॉकों में यह प्रोजेंकट शुरू किया जाएगा। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जिला टास्क फोर्स की मीटिंग हर माह आयोजित करवाई जाए, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ गैर सरकारी सदस्यों, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक लोगों को भी बुलाया जाए। स्वच्छता अभियान विषय पर शहरी क्षेत्र की बैठक प्रथम सप्ताह में तथा ग्रामीण की दूसरे सप्ताह में आयोजित करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा, अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, स्टेट लेवल टास्क फोर्स के मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे

महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना : उपायुक्त

योजना के तहत दिया जाता है 5 लाख रुपये तक का ऋण

करनाल, 16 जनवरी।   उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को
5 लाख रुपये तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है।

उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष की आयु की जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो और वे पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं हो, इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। महिला को हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऋण प्राप्त करके महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : उत्तम सिंह

करनाल, 16 जनवरी।   डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) लागू की गई है। इसके तहत प्रदेश के गरीब परिवारों में 6 से 60 साल की आयु तक के किसी व्यक्ति की मृत्यु होने अथवा दिव्यांग होने पर आर्थिक मदद दी जा रही है। इस योजना के दायरे में एक लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले परिवार आएंगे। ऐसे परिवारों में 1 अप्रैल 2023 से किसी की मृत्यु हुई है या 100 प्रतिशत दिव्यांग हुआ है तो वह परिवार इस योजना का पात्र माना जाएगा। आवेदन के लिए परिवार के पास पीपीपी होना जरूरी है। यदि परिवार में किसी की एक्सीडेंट या प्राकृतिक मृत्यु हुई है, तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। यदि एक्सीडेंट में दिव्यांग हुआ है तो उसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र, अस्पताल से डिस्चार्ज के दस्तावेज और एफआईआर की कॉपी जरूरी है।

डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि दयालु योजना का मुख्य उद्देश्य पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करना है, जिससे उन्हें सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में जो बैंक खाता नंबर दिया हुआ है, उसी में सहायता राशि को भेजा जाएगा। दुर्घटना होने के तीन माह के भीतर इस योजना के तहत आवेदन करना आवश्यक है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने दयालु पोर्टल बनाया हुआ है। जिस पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 कितनी मिलेगी आर्थिक मदद
डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि दयालु योजना के तहत गरीब परिवारों के 6 से 12 साल तक के बच्चे की मृत्यु या 100 प्रतिशत दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे, इसी प्रकार से 12 से 18 वर्ष की आयु पर 2 लाख रुपये, 18 से 25 वर्ष की आयु तक 3 लाख रुपये, 25 से 45 वर्ष की आयु पर 5 लाख रूपये और इसके बाद 60 साल की आयु पर 3 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button