Karnal News: करनाल जिले की 22 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में
Karnal News: करनाल जिले की 22 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक रात्रि ठहराव के दौरान गांव शेरगढ़ टापू पहुंचे।
लोगों की समस्याओं का किया निराकरण।
करनाल 22 जनवरी। उपायुक्त उत्तम सिंह ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत कुंजपुरा ब्लाक के गांव शेरगढ़ टापू में पहुंच कर लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उपायुक्त के समक्ष रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी उपायुक्त ने जिन पर गंभीरता से संज्ञान लिया और भरोसा दिलाया कि आप लोगों की एक-एक समस्या का निराकरण किया जाएगा। गांव के कुछ किसानों ने कहा कि यूपी से बॉर्डर लगने की वजह से पोर्टल पर फसल का पंजीकरण नहीं होता। इस पर उपायुक्त ने कहा कि यूपी की जमीन को अगर यहां का किसान काश्त करता है तो उसका पंजीकरण पटवारी की वेरिफिकेशन के बाद करवाया जाएगा। गांव के तालाब का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा इसके लिए गांव वासी उसके आस पास बने अवैध कब्जे हटाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति अवैध कब्जे नहीं हटाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने लोगों से पूछा कि परिवार पहचान पत्र को लेकर कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर गांव के एक दो व्यक्ति ने ही अपना हाथ खड़ा किया और बताया कि फैमिली आईडी अलग बनाने में दिक्कत आती है। इस उपायुक्त ने कहा कि ऐसे मामलों के समाधान के लिए सरकार को लिखा जाएगा। यूपी से शेरगढ़ टापू से घीड़ को जाने वाली सडक़ पर जाम की स्थिति रहती है, इसके समाधान के लिए उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने लाल डोरे की ज़मीन के बारे बीडीपीओ को निर्देश दिए कि जिनके प्रॉपर्टी कार्ड बन गए है उनको वितरित किए जाए। उन्होंने बताया कि लाल डोरे की जमीन की रजिस्ट्री करवाने की जरूरत न पड़े, इस पर सरकार जल्द फैसला लेने वाली है। इसी प्रकार से श्मशान घाट की समस्या के निवारण के लिए उपायुक्त ने मौके पर हो बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे शिव धाम बनाने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव भिजवाएं। गांव शेरगढ़ टापू से मोदीपुर जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री नहीं लगाए जाने की शिकायत की जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वे ऐसे कार्यों पर निगरानी रखे अगर कोई गडबड नजऱ आती है तो इसके लिए उपायुक्त कार्यालय में आकर शिकायत दे सकते है। गांव की महिलाओं ने पानी की निकासी की समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरन्त जाकर मौका मुआयना करे और तुरन्त समस्या का समाधान करवाए।
बॉक्स: नशे के कारोबार में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों को नहीं जाएगा बक्शा: गंगाराम पूनिया
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि नशे की रोकथाम को लेकर सरकार व प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रही है। ऐसे में आम जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि की बच्चा नशे के संपर्क में आता है तो उसे रोक जाए और इस बारे प्रशासन को सूचित करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा चाहे वह प्रशासन का ही क्यों ना हो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि नशे की बुरी लत से दूर रहकर खेलो की तरफ अपना रुझान बढ़ाए। गांव स्तर पर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रशासन प्रयास करेगा। गांव वासियों ने शेरगढ़ टापू में लगे पुलिस नाके को पक्का करके, वहां पर पुलिस चौकी बनाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एसडीएम अनुभव मेहता, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, डीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ मोनिका, तहसीलदार कृष्ण सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।
वर्ष 2025-26 में सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व 9वीं के दाखिले के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन
करनाल 22 जनवरी। देश व प्रदेश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2025 के माध्यम से वर्ष 2025-2026 के लिए कक्षा छठी व कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्जाम डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट आईएन/ एआईएसएसईई/ पर 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली के रूप में होगी।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि एक अप्रैल, 2013 तथा 31 मार्च, 2015 (दोनों तिथियां मान्य) तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि एक अप्रैल, 2010 तथा 31 मार्च, 2012 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा छठी व 9वीं में दाखिले अनुमानित सीटों पर होंगे हैं, जोकि कभी भी घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन), भाषा और बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। इसी तरह 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस), सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी। अभ्यर्थी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्जाम डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट आईएन/ एआईएसएसईई/ पर 23 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।
76 वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर
करनाल 22 जनवरी- 76 वें गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस, होमगार्ड तथा पीटी शै के बच्चों ने जमकर अभ्यास किया।
रिहर्सल के दौरान प्रथम व महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई ज्योति छोक्कर, हरियाणा पुलिस की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई विपिन्न तथा तीसरी व होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई शमशेर ने किया। यह अभ्यास हरियाणा पुलिस के सीडीआई सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ। बतां दे कि 76वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्पूर्ण परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी (एएसपी) हर्षित गोयल करेंगे।
इस दौरान विभिन्न विभिन्न राजकीय स्कूलों के लगभग 1200 बच्चों ने पीटी शो की रिहर्सल की। डंबल व लेजियम के बच्चों ने भी जमकर अभ्यास किया। कनिका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी। इस मौके पर डीपीई बलवंत सिंह ने बताया कि वीरवार को पुन: रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, प्रकाश पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल और जिम्नास्टिक वर्ल्ड अकादमी के बच्चे देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राएं हरियाणवी नृत्य की रिहर्सल करेंगे।
इस मौके पर शिक्षा विभाग से एईओ संगीता, अविनाश भारद्वाज, डीपीई रोशन लाल, विजय पाल तथा हरजिंद्र सिंह उपस्थित रहें।
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ आवाज कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
करनाल 22 जनवरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को स्थानीय प्रेम नगर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ आवाज कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर प्रधानाचार्य संदीप कौर, सीडीपीओ राज बाला मोर, बाल विवाह निषेध अधिकारी भानू गौड, पीओआईसी सुमन नैन व संरक्षण अधिकारी पूनम श्योराण व विद्यालय के अध्यापकों ने उनका स्वागत किया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने विद्यार्थियों को कैम्पेन बाल विवाह के खिलाफ आवाज के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बाल विवाह रोकने हेतु प्रयासरत रहने का आग्रह किया। इसके अलावा विद्यार्थियों में बाल विवाह विषय पर पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, कविता लेखन व भाषण प्रतियोगिताए की गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इरम हसन ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व विजेताओं को बाल कल्याण विभाग के सौजन्य से ईनाम प्रदान किए गए।
संरक्षण अधिकारी पूनम श्योराण से महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा पोक्सो एक्ट बारे जानकारी दी। बाल विवाह निषेध अधिकारी भानू गौड़ ने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ व बाल विवाह की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई व उपस्थित अध्यापको, व स्टाफ ने सिग्नेचर कैम्पेन में भी भाग लिया। इसके अलावा सोनू कुमार, पैनल अधिवक्ता द्वारा लेबर चौंक, करनाल पर मजदूरों के लिए जागरूकता शिविर लगाकर उनके लिए सरकारी योजनाओं व नालसा योजना बारे जानकारी दी।
माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में शुरू की योग कक्षा
केंद्र के बच्चों को योग प्रशिक्षक ने करवाया सूर्य नमस्कार
करनाल 22 जनवरी। माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र करनाल में सांयकालीन योगा क्लास में केंद्र के बच्चों को योग प्रशिक्षक श्रीमती रीटा द्वारा सूर्य नमस्कार कराया गया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार का शाब्दिक अर्थ सूर्य को अर्पण या नमस्कार करना है। शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे उत्तम तरीका केवल सूर्य नमस्कार है।
उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार में कुल 12 चरण होते हैं जिनका नियमित अभ्यास करने से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। इसे करने से शरीर में लचीलापन व मांसपेशियां मजबूत होती हैं। सूर्य नमस्कार करने से शरीर की कई प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं इसलिए हर व्यक्ति को सूर्य नमस्कार अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर केंद्र के सहायक निदेशक श्री दिनेश सिंह जी ने बताया कि केंद्र के छात्रों का बेहतर शारीरिक व बौद्धिक विकास हो सके इसके लिए हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण समिति की माननीय चेयरपर्सन श्रीमती मेघा भंडारी जी ने आयुष विभाग हरियाणा के सहयोग से केंद्र में योग कक्षा शुरू कराई गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र की बालिकाओं के बहुमुखी विकास तथा रोजगार के लिए ब्यूटीशियन का कोर्स भी शुरू कराया गया है। इस अवसर पर श्री विनोद कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री भुवनेश कुमार, श्री विजय कुमार, श्रीमती सुमन लता एवं श्रीमती आसमा कौसर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को किया जागरूक
करनाल 22 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र करनाल के द्वारा 17 से 23 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज नेहरू युवा केंद्र करनाल एवं माय भारत के युवा स्वयंसेवकों ने करनाल शहर में आईटीआई चौक, निर्मल कुटिया चौक व कुंजपुरा रोड पर जाकर यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाकर जन जागृति का संदेश दिया।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रेणु रानी ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से युवाओं ने आज शहर के विभिन्न चौराहों व मार्गों पर जाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करने, दो पहिए वाहन चलाते हुए हेमलेट का उपयोग करने, कार चलाते समय शीट बेल्ट का उपयोग करने, यातायात संकेतों का ध्यान रखते हुए वाहन चलाने की जानकारी देकर जागरूक किया।
युवाओं ने बताया कि हम सुरक्षित तो पूरा परिवार सुरक्षित इस मानसिकता के साथ वाहन चलाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे। जागरूकता अभियान में 18 वर्ष पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिंग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों क पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ -साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूक किया।
पढाई भी पोषण भी विषय पर त्रिदिवसीय ट्रेनिंग संपन्न
करनाल, 22 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित “पोषण भी पढ़ाई भी” विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समापन आज हुआ । प्रशिक्षण के तीसरे दिन बच्चों में विकलांगता की शीघ्र पहचान करना तथा इसका निदान सिखाया गया । आंगनवाड़ी वर्कर्स को गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों की गृह भेंट करना तथा उनकी देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया गया । ट्रेनिंग में बताया गया की बहुत सी विकलांगताओ को अगर सही समय पर पहचान लिया जाय तो इन्हें घर पर भी उचित वातावरण दे कर सुधारा जा सकता है । इसी के साथ वर्करों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक तथा मानसिक मूल्यांकन उपकरणों तथा तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का सफल समापन 90 आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षित करने के साथ हुआ । प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका डीपीओ सीमा प्रसाद तथा सीडीपीओ नीलोखेड़ी डॉ. राजबाला जी की रही ।पढाई भी पोषण भी विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग संपन्न
करनाल, 22 जनवरी।महिला एवं बाल विकास विभाग नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित “पोषण भी पढ़ाई भी” विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समापन आज हुआ । प्रशिक्षण के तीसरे दिन बच्चों में विकलांगता की शीघ्र पहचान करना तथा इसका निदान सिखाया गया । आंगनवाड़ी वर्कर्स को गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों की गृह भेंट करना तथा उनकी देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया गया । ट्रेनिंग में बताया गया की बहुत सी विकलांगताओ को अगर सही समय पर पहचान लिया जाय तो इन्हें घर पर भी उचित वातावरण दे कर सुधारा जा सकता है । इसी के साथ वर्करों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक तथा मानसिक मूल्यांकन उपकरणों तथा तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का सफल समापन 90 आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षित करने के साथ हुआ । प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका डीपीओ सीमा प्रसाद तथा सीडीपीओ नीलोखेड़ी डॉ. राजबाला जी की रही ।शिक्षण का मुख्य उद्देश्य अच्छे संतुलित पोषण के साथ -साथ बच्चों को निशुल्क एवं खेल -खेल में बेहतर पढाई प्रदान करना रहा ।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पूनम ,नेहा , वीना , सुदेश, रितु , कीर्ति , अलका , अनामिका तथा दीपिका का भी अहम योगदान रहा ।
ई-ऑफिस के प्रयोग से कार्य में आएगी तीव्रता और होगी समय की बचत: एडीसी यश जालुका
करनाल 22 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने कहा कि ई ऑफिस समय की बचत के लिए सही माध्यम है। सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का ई-ऑफिस पर अकाउंट बना हुआ है और सभी को कार्यालय से संबंधित सभी कार्य और फाइलों का आदान-प्रदान ई-ऑफिस से करने निर्देश भी सरकार द्वारा जारी किए गए है। सभी विभागों को ई ऑफिस प्रणाली का प्रयोग सुनिश्चित करना है। एडीसी बुधवार को स्थानीय डॉ मंगलसेन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ई ऑफिस प्रशिक्षण के दौरान संबोधित कर रहे थे।
एडीसी ने कहा कि ई-ऑफिस सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसकी समय-समय पर समीक्षा भी की जाती है। ई-ऑफिस का प्रयोग कार्यालयों के कार्य को सरल करता है और इससे समय भी बचता है। ई-ऑफिस से कार्यप्रणाली में सुधार भी आता है। ई-ऑफिस का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक ऑफिस। यह एक डिजिटल कार्यस्थल समाधान है। इसमें कंप्यूटर-आधारित सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके कार्यालय के काम किए जाते हैं। ई-ऑफिस का मकसद कागजों का इस्तेमाल कम करना और कार्यालय के कामों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में करना होता है। ई-ऑफिस से कार्यालय के कामों में पारदर्शिता बढ़ती है। इससे जवाबदेही बढ़ती है और निर्णय लेने की गति में तेजी आती है।
उन्होने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी दैनिक आधार पर ई-ऑफिस का प्रयोग करें और सभी फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से ही भेजें। जिला स्तर के कार्यालयों की समीक्षा के दौरान ई-ऑफिस की प्रगति रिपोर्ट बेहतर, इसके लिए सभी कार्यालयों में फाइल का आदान-प्रदान ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करे। यह भी सुनिश्चित करें कि ई-ऑफिस पर भेजी जाने वाली फाइलों का समय पर निपटारा भी हो। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करते हुए पारदर्शिता को महत्व दें और अपनी फाइलों का आदान प्रदान केवल ई-ऑफिस से ही करें। इस प्रणाली को अपनाकर कम समय में बेहतर कार्य किया जा सकता है। साथ ही फाइलों का रिकार्ड भी सुरक्षित रहता है। ई-ऑफिस के माध्यम से सरकार कार्य में पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहती है।
इस मौके पर ट्रेनर सचिन कुमार द्वारा सभी को ई ऑफिस के प्रयोग से सम्बंधित तकनीकी जानकारी दी। ट्रैनर सचिन कुमार ने बताया कि ई-ऑफिस से डेटा सुरक्षा और डेटा अखंडता सुनिश्चित होती है। ई-ऑफिस से अनुत्पादक प्रक्रियाओं में कमी आती है और नवाचार को बढ़ावा मिलता है। ई-ऑफिस में फ़ाइल प्रबंधन, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट, वर्कफ़्लो मैनेजमेंट, डिजिटल हस्ताक्षर, ई-मेल भेजना और पाना आदि काम किए जा सकते हैं। ई-ऑफिस का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर या फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजऱ में ई-ऑफिस यूआरएल डालना होता है। इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके होम पेज पर जाना होता है।
इस अवसर पर एसडीएम राहुल, एसीयूटी योगेश सैनी, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंड़ा राजेश सोनी,सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार तथा नगराधीश मोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
घरौंडा में स्कूल भवन का उद्घाटन
विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें- हरविंद्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए भी किया प्रेरित
करनाल, 22 जनवरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण कहा है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। उन्हें अपनी सोच को भी स्मार्ट बनाना होगा।
श्री कल्याण आज घरौंडा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल भवन के नए ब्लॉक का उद्घाटन करने के बाद विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत दो मंजिला नए ब्लॉक में 14 कमरे, छात्रों और छात्राओं के लिए 6-6 शौचालयों का निर्माण किया गया है। दो शौचालय दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बनाए गए हैं। नए भवन पर एक करोड़ 95 लाख से अधिक की राशि खर्च की गई है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि घरौंडा हल्का के विद्यार्थियों और शिक्षकों में पर्याप्त टैलेंट है। जब वे जीटी रोड से गुजरते हैं तो विकसित होते घरौंडा को देखकर खुशी होती है। यहां के विद्यार्थी स्मार्ट क्लास में नई प्रौद्योगिकी के माध्यम से ज्ञान में इजाफा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में ज्ञान की कमी नहीं है। एक समय था जब नालंदा यूनिवर्सिटी के माध्यम से ज्ञान का विस्तार पूरे विश्व में होता था लेकिन मुगल और अंग्रेजी शासन में यहां की संस्कृति को नष्ट करने और धन दौलत को लूटने का प्रयास किया गया। नालंदा यूनिवर्सिटी को भी आग लगा दी गई। वहां का पुस्तकालय और साहित्य रिकॉर्ड इतना विशाल था कि उसे जलने में ही 6 महीने लग गए। खामोश गौरवशाली देश के नागरिक हैं जिसकी संस्कृति और साहित्य समृद्ध रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सही है कि आज विद्यार्थी स्मार्ट क्लास और नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर ज्ञान को बढ़ा रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी सोच को भी स्मार्ट बनना होगा। एक समय था जब टेलीविजन पर दो-तीन कार्यक्रम ही प्रसारित होते थे लेकिन आज टीवी चैनलों पर 24 घंटे प्रसारण हो रहा है। पुराने समय में विद्यार्थियों का लक्ष्य शिक्षित होकर डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर या छोटी-मोटी सरकारी नौकरी पानी तक रहता था लेकिन आज विद्यार्थियों के सम्मुख हजारों विकल्प मौजूद हैं।
हरविंदर कल्याण ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जिस भी विषय के प्रति उनका रुझान हो उसी में आगे बढ़ना चाहिए। मेहनत से ज्ञान अर्जित करने वालों की तरक्की खुद ब खुद होती है। पढ़ाई डिग्री के लिए नहीं ज्ञान अर्जित करने के लिए होनी चाहिए। सभी महापुरुष कठिन परिस्थितियों से निकलकर ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने आईडीबीआई बैंक की ओर से स्कूल में दिए गए वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया।
नौकरी भी मेरिट पर
उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारी नौकरियां मेरिट पर दी जा रही हैं। सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि जो युवा प्रतियोगी परीक्षा पास करेगा उसी का मेरिट अनुसार चयन होगा। नौकरियों में भाई- भतीजावाद और खर्ची -पर्ची का दौर समाप्त हो चुका है।
नशाखोरी से बचें
श्री कल्याण ने युवाओं से कहा कि वे नशे से दूर रहें, पर्यावरण को संभाल कर रखें और सेहत पर ध्यान दें। हर विद्यार्थी को किसी ने किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अवश्य भाग लेना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राचीन संस्कृति से जोड़ते हैं। संस्कृति से जुड़ने वाला विद्यार्थी गलत रास्ते पर नहीं जाता।
ऑडिटोरियम का उद्घाटन जल्द
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऑडिटोरियम का उद्घाटन जल्द किया जाएगा। पुराना जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की ऑडिटोरियम के शुभारंभ के बाद क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी साल में एक बार जरूर कार्यक्रम प्रस्तुत करें। ऐसी योजना बनाने के लिए भी कहा जिससे कि विद्यार्थी समूहों में विधानसभा का दौरा कर जानकारी हासिल कर सकें।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अनेक सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जहां सुविधाओं की कमी है वहां सूची मांगी गई है। भविष्य में किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सरकार नई शिक्षा नीति पर कोई गंभीरता से कार्य कर रही है। बच्चे शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति से जुड़कर संस्कारवान बनें ऐसे प्रयास हैं। हरियाणा में पिछले सालों में शिक्षा स्तर सुधरा है।
कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता, एसडीएम राजेश सोनी जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, बीआरसी जोगेंद्र सिंह, प्रिंसिपल इंद्रजीत कालिया, बैंक मैनेजर शशि सरान, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी आदि मौजूद रहे।
समाधान शिविर में शिकायतों का मौके पर ही निपटारा
करनाल, 22 जनवरी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में लघु सचिवालय सहित सभी उपमंडल कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे ही शिविर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में भी आयोजित किए गए।
जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को करनाल के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में 5 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं 2 शिकायतें लंबित है। वहीं घरौंडा इंद्री,नीलोखेड़ी,असंध उपमंडल में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।