हरियाणा

Karnal News: करनाल जिले की 23 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

Karnal News: करनाल जिले की 23 जनवरी की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा कुष्ठ स्पर्श जागरूकता अभियान: डॉ. लोकवीर

करनाल, 23 जनवरी। सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर ने बताया कि कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को मनाया जाता है। इसके साथ ही 31 जनवरी 2025 से 13 फरवरी पखवाड़े को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिला उपायुक्त उत्तम सिंह द्वारा जिला वासियों तथा सरपंच/ मुखिया द्वारा सभी गांवों के लोगों को कुष्ठ रोग के विषय में जागरूक कर कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की शपथ दिलाई जाएगी। इस बार इस अभियान के लिए ‘आइए हम सब मिलकर जागरूकता बढ़ाएं, गलतफहमियों को दूर करें और सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति पीछे न छूट जाए’ थीम रखी गई है।
सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत कुष्ठ रोग के मरीजों की तलाश की जाएगी तथा जनसाधारण को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा, पंचायत, आशा वर्कर, स्वास्थ्यकर्मी व अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा, ताकि हर कुष्ठ रोगी को इलाज मिले। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है।

रोजगार विभाग द्वारा 27 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह

मार्गदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न व्यवसायों के बारे में  दी जाएगी जानकारी

करनाल, 23 जनवरी।  मंडल रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय की ओर से व  डीसी उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में 27 से 31 जनवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस  मार्गदर्शन कार्यक्रम में मंडल रोजगार अधिकारी व सहायक रोजगार अधिकारी सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण संबंधी जानकारी दी जायेगी ।
मंडल रोजगार अधिकारी  ने बताया कि 27 जनवरी को व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का शुभारंभ जिला रोजगार कार्यालय से किया जाएगा । उन्होंने बताया कि  27 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय में बीमा क्षेत्र , 28 जनवरी को  गुरु अर्जुन देव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंजपुरा में व, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में व्यावसायिक क्षेत्र में  मार्गदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध, 30 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभरी व 31 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपराना  में व्यावसायिक क्षेत्र  में करियर के अवसर विषय में विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

*बाबू मूलचंद जैन औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया पराक्रम दिवस, नेता जी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन*

करनाल 23 जनवरी,     बाबू मूलचंद जैन औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने कहा कि  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे वीर सिपाही थे, जिनके अदम्य साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हमें ऐसे वीर, साहसी और त्यागी के आदर्शों को जीवन में अपनाते हुए संघर्ष करने के लिए तैयार रहना चाहिए। राकेश भाटिया वीरवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस  को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए उपस्थित छात्र व छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्टाफ सहित सभी ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया।

प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने कहा कि यह दिन हमें नेता जी के बलिदान, उनके दृढ़ संकल्प और उनकी देश प्रेम की भावना की याद दिलाता है। नेता जी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने  आजाद हिंद फौज का गठन और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के इतिहास से भी अवगत करवाते हुए कहा कि हमें उनके अदम्य साहस से प्रेरणा लेते हुए देश के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था। 24 वर्ष की आयु में उन्होंने आईसीएस ज्वाइन की, जिसे आज आईएएस कहा जाता है, परन्तु देश हित में इस उच्च पद से इस्तीफा देते हुए स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने का फैसला लिया। उन्होंने नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस नारे से प्रभावित होकर बडी संख्या में युवाओं ने आजाद हिन्द फौज में शामिल होकर नेता जी का सहयोग किया। उनका बलिदान, देश सेवा तथा समर्पण भाव हर नागरिक के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
विधायक जगमोहन आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
करनाल, 23 जनवरी।
    महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा वीरवार को स्थानीय कर्ण स्टेडियम में  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक जगमोहन आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में  एक वर्ष से कम आयु की 30 लड़कियों की माताओं को सम्मानित किया गया, इसके साथ ही बेटियों के नाम लोहडी  भी मनाई गई।
इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की थी। इस संदेश पर हरियाणा ने बहुत अच्छा काम करके दिखाया है। हरियाणा में लिंगानुपात में प्रति जागरूकता आई है। जहां पहले बेटियों के पैदा होने पर खुशियां नहीं मनाई जाती थी, वहीं आज बेटियों के नाम पर लोहड़ी बनाई जा रही है। निश्चित ही समाज में लिंगानुपात के प्रति जागरूकता आई है और यह बरकरार रहनी चाहिए, इसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। बेटियां बेटों के बराबर है तथा पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा निष्ठा से कार्य करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष पूर्व जब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया तब मनोहर लाल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने इस उत्कृष्ट कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया जिसका नतीजा हम सबके सामने हैं और आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बेटियों के प्रति समर्पण भावना से कार्य कर रहे हैं। बेटियों के हित में नई नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। आज समाज में जागरूकता आई है बेटियों के नाम पर भी अब लोहड़ी मनाई जा रही है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सीमा प्रसाद, सीडीपीओ डॉ. राज बाल मोर, मीना, संतोष, पीओआईसी सुमन, भावना, गीता, दीपक, खेल विभाग से कोच मनीष व सतीश उपस्थित रहें।
ये रहे परिणाम
400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रेनू ,द्वितीय स्थान पर  सविता तथा तीसरे स्थान पर मुस्कान। इसी प्रकार 100 मीटर रेस में ममतेश प्रथम, कविता द्वितीय तथा बबली तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर रेस में सिमरजीत प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 डिस्कस थ्रो में ममता प्रथम, हुसन देवी द्वितीय तथा कविता तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इसी प्रकार साइकिल रेस में सपना प्रथम, सानिया द्वितीय तथा रजनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  म्युजिशियन चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सविता, सोनिया द्वितीय तथा सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित: उत्तम सिंह
वंचित वर्गों के छात्रों को दी जा रही आर्थिक सहायता

करनाल, 23 जनवरी ।        उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों के हितों में प्रदेश सरकार द्वारा डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी मेधावी छात्र की आर्थिक कारणों से पढ़ाई प्रभावित ना हो।  डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र विद्यार्थी 28 फरवरी 2025 तक  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त ने छात्रवृति योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 की अवधि के लिए डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में 70, कक्षा बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं, वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए, तभी वह योजना का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थी को अपने मूल दस्तावेज स्कैन कर सरल अंत्योदय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। पात्र विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इस अवसर को न गवाए। डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन कर लाभ उठाए व अपने सपनों को साकार करें।

 आवेदन के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज
डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, वर्तमान अध्ययनरत कक्षा का आईडी कार्ड या प्रमाण, मार्कशीट, फैमिली आईडी आदि दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने होंगे

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुनक और सालवन गांव के लोगों से की मुलाकात,विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

मूनक गांव में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में ग्रामीणों से की मुलाकात

करनाल, 23 जनवरी।      केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल गुरुवार को करनाल जिला के मुनक में स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे। यहां उन्होंने मुनक व सालवन गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव के विकास कार्यों व अन्य समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे।

इसके उपरांत उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जान कर उनका निराकरण करना है और गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है ताकि लोगों को छोटी-मोटी दिक्कतों के लिये जिला मुख्यालय न जाना पड़े और उन्हें गांव में ही मूल सुविधाएं प्राप्त हो सकें। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलने का दौर निरंतर जारी है। पहले चरण में लोकसभा क्षेत्र के बड़े गांवों के लोगों से मिला जा रहा है। इसके उपरांत उससे छोटे गांवों के लोगों से मुलाकात की जाएगी। तीसरे चरण में कुछ गांवों को मिलाकर बैठक की जाएगी।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पिछले दौरों के दौरान घरौंडा के गांव कोहंड, समालखा के चुलकाना, इंद्री हलका के गांव कुंजपुरा, करनाल के काछवा लोगों के साथ बैठक कर चुके हैं। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के सालों पुराने आगंतुक रजिस्टर में टिप्पणी भी दर्ज की।

इस मौके पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा के अलावा एसडीएम राहुल, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, बीडीपीओ प्रशांत, मुनक के सरपंच श्रीमती फूल कुमारी, ब्लाक समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, गुलाब सिंह वड़ैच, सालवन के सरपंच जयवीर राणा, मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राणा, सुभाष आर्य, रिटायर्ड कैप्टन जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

76 वें गणतंत्र दिवस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, फहराएंगे झंडा

गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, कल होगा फाईनल रिहर्सल का आयोजन

करनाल  23 जनवरी-          76 वें गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में  है। शुक्रवार को फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। फाईनल रिहर्सल में उपायुक्त उत्तम सिंह झंडा फ हराएगे। कार्यक्रम में सम्पूर्ण परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी (एएसपी) हर्षित गोयल करेंगे। इस बार 76 वें गणतंत्र दिवस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और झंडा फ हराएगे। यह जानकारी एसडीएम अनुभव मेहता ने दी। वह वीरवार को स्थानीय पुलिस लाइन में रिहर्सल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों का चयन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
े रिहर्सल के दौरान पुलिस, होमगार्ड तथा पीटी शो के बच्चों ने जमकर अभ्यास किया। प्रथम व महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई ज्योति छोक्कर, हरियाणा पुलिस की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई विपिन्न तथा तीसरी व होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई शमशेर ने किया और परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी (एएसपी) हर्षित गोयल ने किया।
इस दौरान विभिन्न विभिन्न राजकीय स्कूलों के लगभग 1200 बच्चों ने पीटी शो की रिहर्सल की। डंबल व लेजियम के बच्चों ने भी जमकर अभ्यास किया। कनिका पब्लिक स्कूल और नीलोखेड़ी गुरुकुल के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी। इस दौरान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, प्रकाश पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल और ओपीएस विद्या मंदिर के बच्चों ने  देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य का अभ्यास किया।
इस मौके पर नगराधीश मोनिका, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, डीपीसी ज्योत्सना, प्रधानाचार्य संदीप, एबीआरसी ईशा,शिक्षा विभाग से एईओ संगीता, डॉ. रशमीत सिंह,  अविनाश भारद्वाज, डीपीई रोशन लाल, डीपीई बलवंत सिंह, विजय पाल, साक्षी कालरा तथा हरजिंद्र सिंह उपस्थित रहें।

सरपंच एसोसिएशन इन्द्री के सदस्यों ने सरकार एवं विधायक रामकुमार कश्यप का धन्यवाद किया।

इंद्री/ करनाल  23 जनवरी-         प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद के कार्यों का दायरा बढ़ाने का सराहनीय कदम उठाया है। इसी कड़ी में सरपंच एसोसिएशन इन्द्री के सदस्यों ने मिलकर सरकार एवं विधायक रामकुमार कश्यप का धन्यवाद किया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने इस दौरान कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाने पर जोर दे रही है, और ग्रामीण स्तर पर चुने गए जनप्रतिनिधियों का ग्रामीण विकास कार्यों में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण स्तर के जनप्रतिनिधियों की मांगों को स्वीकार किया है, जो अपने आप में सरपंच, पंचायत समितियों व जिला परिषद के लिए अच्छी सौगात है।
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है और सरकार का यही प्रयास है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास कार्य हों। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनता का सहयोग बहुत जरूरी होता है और जितने अधिक विकास कार्य पूरे होंगे, उतना ही लाभ जनता को होगा। इसलिए विकास कार्यों करवाने में हम सभी का आपसी तालमेल बहुत आवश्यक है।
इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रताप सिंह मनोहरपुर, उपप्रधान पुष्पा सोहन कश्यप मुखाली, उपप्रधान शशि कांबोज, किसान मोर्चा महामंत्री भरत काम्बोज सहित अन्य मौजूद रहे।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी आज की युवा पीढ़ीः केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि

करनाल, 23 जनवरी-        केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी। उन्होंने करनाल के कमेटी चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जय हिंद के नारे के साथ, वहां मौजूद सभी लोगों को नेताजी के विचारों को जीवन में अनुसरण करने का आह्वान किया। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद मौजूद रहे।

केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजादी के आंदोलन का बड़ा श्रेय दिया जाता है। उन्होंने नौजवानों को साथ लेकर आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई। आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से हमेशा प्रेरणा लेती रहेगी और देश के प्रति अपना दायित्व निभाने से कभी पीछे नहीं रहेगी।

इस मौके पर डीसी उत्तम सिंह, एसपी गंगाराम पूनिया, भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविन्द्र राणा,अर्बन मंडल अध्यक्ष गौरव खुराना, शहरी मंडल अध्यक्ष मोहन लोधी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी,जिला मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक कुमार,पूर्व पार्षद वीर विक्रम,मनमीत बावा,अनीता जोशी, सुनील गुप्ता, रमेश मिड्ढा, सुनील मदान,अमित खुराना, गुलशन नारंग व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा नियमों व कानूनों का पालन करना जरूरी:- रेनू सिलग

करनाल, 23 जनवरी-  नेहरू युवा केंद्र करनाल और माय भारत द्वारा जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 17 जनवरी से 23 जनवरी, 2025 तक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना था। जिसके तहत आज                  दिनांक 23 जनवरी 2025 को नेहरू युवा केंद्र करनाल एवं माय भारत के युवा स्वयंसेवकों ने करनाल शहर में अंबेडकर चौक, कुंजपुरा रोड, हॉस्पिटल चौक और सेक्टर 12 के चौक पर जाकर यातायात पुलिस के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। नेहरू युवा केंद्र करनाल की जिला युवा अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। इसी के तहत स्वयंसेवकों ने वाहन चालकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें सर्दी के मौसम में वाहन ध्यानपूर्वक चलाना चाहिए। युवाओं ने बताया कि हम सुरक्षित तो पूरा परिवार सुरक्षित इस मानसिकता के साथ वाहन चलाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे। जागरूकता अभियान में 18 वर्ष पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिंग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों के पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ -साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूक किया। यदि कोहरा पड़ रहा है तो रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर लगाने चाहिए क्योंकि यह दूर से चमकता है और हादसा होने से बचाव करता है। इसके अलावा सड़कों पर लगाई गई सफेद पट्टी के अनुसार ही वाहनों को चलाना चाहिए। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होने से बचने के लिए लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए सड़क सुरक्षा नियमों व कानूनों का पालन जरूर करना चाहिए। माता-पिता को भी अपने बच्चों को बहुत कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में सिखाना चाहिए ताकि वे हमेशा सुरक्षित यात्रा कर सकें और दूसरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत करा सकें।

करनाल, 23 जनवरी-   शहर में तीन करोड़ पांच लाख की लागत से राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने प्ले ग्राउंड में बने ऑडोटोरियम की सौगात मिलेगी । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ऑडोटोरियम का 25 जनवरी को सुबह 11 बजे को उद्घाटन कर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुपुर्द करेंगे। जिसकी तैयारी को अधिकारियों ने अंतिम रूप दे दिया है। ये पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है। यह जानकारी एसडीएम राजेश सोनी ने दी।
शहर में ऑडोटोरियम की डिमांड काफी वर्षों से चली आ रही थी। जिसको हल्का विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने उस डिमांड को पूरा कर दिया है। राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्कूल के प्ले ग्राउंड में ऑडोटोरियम का निर्माण शिक्षा विभाग की ओर से कराया गया है। जिस पर लगभग तीन करोड़ पांच लाख खर्च किए गए हैं। जिसमें एक वीआईपी रूम ,दो ड्रेसिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, पैंट्री,पांच कमरे, शौचालय,एक बड़ा मंच बनाया गया है और तीन सौ 70 कुर्सियों की फिक्स सीटिंग लगाई गई हैं। ऑडोटोरियम में सरकारी, निजी स्कूलों व सामाजिक संस्था कार्यक्रम कर सकेंगे। बता दें कि शहर में इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए कोई स्थान पर्याप्त नहीं था। एसडीएम राजेश सोनी ने बताया कि ऑडोटोरियम शिक्षा विभाग के बजट से लगभग तीन करोड़ की लागत से तैयार किया है। जिसका उद्घाटन हलका विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण 25 जनवरी को सुबह 11 बजे करेंगे। जिसमें ऑडोटोरियम में लगभग तीन सौ 70 कुर्सियां फिक्सिंग लगाई गई हैं और अन्य सुविधा भी प्रदान की गई है।

नीलोखेड़ी हल्के का चहुंमुखी विकास करवाना मेरा प्राथमिक ध्येय  : विधायक भगवानदास कबीरपंथी

विधायक ने किया गांव सीतामाई और दिकताना का धन्यवादी दौरा।

नीलोखेड़ी/ करनाल, 23 जनवरी-       नीलोखेड़ी विधानसभा से विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान गांव सीतामाई और दिकताना का दौरा किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत के बाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने क्षेत्रवासियों के बीच आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर उन्होंने  ग्रामवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों का विधानसभा चुनाव के दौरान अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया और लोगों के बीच पहुंचकर ग्राम वासियों द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने सभी क्षेत्रवासियों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया।

विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मेरी न होकर आप सभी की जीत है जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। नीलोखेड़ी की जनता मेरा परिवार है। इस दौरान उन्होंने सरपंच द्वारा प्रस्तावित गांव के विकास कार्यों को स्वीकार कर उन्हें जल्द करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी।

इस मौके पर सरपंच शिव कुमार, रामफल बांगड, रामफल बैरागी, रामफल नंबरदार, महिन्द्र सौंधापुर, डॉ. सुनील, सुरेंद्र, धर्मपाल, राजबीर, दर्शन, डॉ. सतवीर पूर्व सरपंच, ईश्म सिह, जिया लाल, जिले सिंह, सुभाष, राजिन्द्र, ईश्वर, अंकित, प्रकाश, बसंत कुमार व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button