पंजाबहरियाणा

Kisan Mahapanchayat: खनौरी बॉर्डर पर आज होगी किसान महापंचायत, डल्लेवाल करेंगे संबोधित

Kisan Mahapanchayat: हरियाणा–पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज आंदोलनकारी किसानों की महापंचायत होगी। यहां किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 40 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने देश भर से किसानों से बातचीत के लिए उन्हें खनौरी बॉर्डर पहुंचने की अपील की थी।

डल्लेवाल स्टेज पर आकर किसानों को संबोधित भी करेंगे। वहीं किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने जींद में हाई अलर्ट कर दिया है।

जिले में BNS की धारा 163 (पूर्व में IPC की धारा 144) लागू कर दी है। बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात कर दी गई है। यहां किसी तरह के हालात से निपटने के लिए 21 DSP भी ड्यूटी पर रहेंगे।

हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है। पुलिस महापंचायत के बाद दिल्ली कूच की कोशिश पर भी नजर रख रही है।

Related Articles

Back to top button