Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों का एशियाई खेलों में रहा दबदबा, जानिए अब तक कितने मैडल जीते भारत ने

 
news

हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 के छठे दिन भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में रजत पदक जीता। पलक और ईशा

 सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण और रजत जीतकर भारत के लिए ऐतिहासिक एक-दो पूरा किया। 

अब तक भारतीय निशानेबाजों का दबदबा रहा है और पुरुष और महिला टीम ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।

 भारतीय महिला निशानेबाज ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर भारत के लिए पहला पदक जीता। पांचवे दिन भी भारत का उम्दा प्रदर्शन झारी रहा। निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मी. एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, तो वुशु की स्टार खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया। घुड़सवारी की व्यक्तिगत स्पर्धा की ड्रेसेज केटैगिरी में अनुश अग्रवाला ने पहला पदक जीता, तो टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित कर दिया। 

किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकझिगिट उलू ने पुरुष मुक्केबाजी प्री-क्वार्टर फाइनल में विभाजित निर्णय में लक्ष्य चाहर को हरा दिया है.

DOTA2 में, भारत अपने ग्रुप ए ओपनर में किर्गिस्तान से 0-1 से हार गया। उसका अगला मुकाबला फिलीपींस से है.

Tags