Bhagavad Gita: जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनाएं गीता के ये मंत्र

 
ACSASC

Bhagavad Gita: महाभारत के समय में श्री कृष्ण भगवान ने गीता का उपदेश दिया था.

महाभारत के समय में श्री कृष्ण भगवान ने गीता का उपदेश दिया था.

VAS

गीता के उपदेश मनुष्य को सही रास्ते पर चलना सिखाते हैं.

जीवन को सफल बनाना चाहते है तो श्रीमद्भगवद गीता में सफलता के कुछ मंत्र अपनाएं.

VSA

सफल जीवन के लिए किसी भी काम को टालना बंद करें. अपने कर्म से कभी न भागें.

अगर आप सही रास्ता को चयन करते है तो बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार कर सकता है.

अगर काम सही तरके से न बने तो निराश न हो, इंसान हर काम में परफेक्ट नहीं हो सकता है.

CSA

अपनी शक्ति पहचानें वो काम करने की कोशिश करें, जिसमें आप अच्छे हैं.

डर लगने में कोई बुराई नहीं है लेकिन डर को खुद पर हावी न होने दें.

SV

खुद पर काबू पाकर व्यक्तिगत विकास और सफलता संभव है

अपने दिमाग पर कंट्रोल करना सीखे, इसे आप हर तरह की परेशानी से लड़ सकते है.

Tags