NH 44 Road: दिल्ली-हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी, 8 साल बाद शुरू हो रहा है ये नेशनल हाइवे

 
 NH 44 Road: दिल्ली-हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी, 8 साल बाद शुरू हो रहा है ये नेशनल हाइवे

NH 44 Road: 8 साल के इस समय के दौरान एक बार तो कंपनी को ही बदला गया है। पहले यह प्रोजेक्ट एस्सल ग्रुप के पास था। जब एस्सल ग्रुप ने काम समय पर पूरा नही किया तो इस कंपनी से काम वापस ले लिया गया। एनएचएआई ने इसे वेलस्पन ग्रुप को दे दिया। इसके बाद जब काम दोबारा से शुरू हुआ तो किसान आंदोलन बड़ी अड़चन बन गया।

कुंडली बॉर्डर पर किसान नवंबर 2020 में हाइवे पर धरना देकर बैठ गए थे। जिस वजह से एनएच 44 का निर्माण कार्य बिलकुल बंद हो गया था। एक साल तक यहां एक प्रतिशत भी काम नही हुआ था। किसान आंदोलन 11 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया था। इसके बाद यह काम पूरा हो गया है।

देश का नंबर एक नेशनल हाइवे 44 यातायात के लिए खोल दिया गया है। एनएचएआई ने इसे 22 सौ करोड़ की लागत से 8 साल में बनाकर तैयार किया गया है। इस हाइवे पर 28 फ्लाईओवर व 17 छोटे ब्रिज बनाए गए हैं। दोनों तरफ से सर्विस रोड भी बनकर तैयार हो चुका है। यह एनसीआर का सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक हैं। सोनीपत से दिल्ली की दूरी पहले की अपेक्षा पौना घंटा तक कम हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच नवंबर 2015 को सोनीपत के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया था। इनमें केजीपी, केएमपी व जीटी रोड को 12 लेन के साथ- साथ सर्विस रोड व अंडर पास बनाना प्रमुख थे। प्रधानमंत्री के तीनों प्रोजेक्ट केजीपी- केएमपी व एनएच 44 अब पूरे हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा समय एनएच 44 के विस्तारीकरण को लगा है।

दिल्ली के मुबारका चौक से लेकर पानीपत हाइवे के विस्तारीकरण पर 22 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। किसान आंदोलन व कोविड-19 के दौरान इस प्रोजेक्ट पर काम बंद हो गया था। अब सभी फ्लाईओवर्स, अंडरपास बनकर तैयार हो गए हैंं और वाहन फर्राटा भर रहे हैं।

एनएच 44 पर यात्रा करने वाले हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, यूपी, हरियाणा व पंजाब के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। एनएचएआई के मैनेजर गजेंद्र सिंह ने कहा कि हाइवे विस्तारीकरण का सौ प्रतिशत काम पूरा हो गया है। सभी फ्लाईओवर वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं।

आठ साल के कार्यकाल में कभी कंपनी बदली तो कभी किसान आंदोलन बना अड़चन
22 सौ करोड़ की लागत से 95 किलोमीटर के हाईवे पर बने 28 फ्लाईओवर व 17 छोटे ब्रिज
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर व यूपी तक यात्रा करने वालों को मिली सुविधा, सौ फीसदी काम पूरा

Tags