H9N2 Virus: हरियाणा में H9N2 वायरस को लेकर बड़ा अलर्ट, इन मरीजों की होगी मॉनिटरिंग

हरियाणा में चीन के उत्तरी क्षेत्र में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा H9N2 वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है। बच्चों में सांस की बीमारी और निमोनिया के मरीजों की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है। 
 
H9N2 Virus

H9N2 Virus: हरियाणा में चीन के उत्तरी क्षेत्र में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा H9N2 वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है। बच्चों में सांस की बीमारी और निमोनिया के मरीजों की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक (DG) ने सूबे के सभी CMO को तैयारियों की समीक्षा का निर्देश दिया है। साथ ही बच्चों में निमोनिया के मामलों की निगरानी बढ़ाने और कोरोना के समय जारी की गई सभी हिदायतों के पालन को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद हरियाणा सरकार ने सभी सीएमओ को अलर्ट रहने के ऑर्डर जारी किए गए हैं।

डीजी हेल्थ की ओर से जारी ऑर्डर में कहा गया है कि प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों में निमोनिया के मामलों की निगरानी बढ़ाई जाए। साथ ही इसकी रिपोर्ट लगातार मुख्यालय भेजी जाए। वहीं, अस्पतालों में बच्चों से संबंधित दवाइयों, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था के लिए भी समीक्षा करके मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए। 

मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि इस मामले में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि इन्फ्लूएंजा संक्रमण के लक्षण कोरोना वायरस से काफी समान हैं। ऐसे में सभी राज्यों को कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। 

इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर ने कहा कि देश में कहीं भी H9N2 के मामले की पुष्टि नहीं हुई है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद प्रदेशभर के सीएमओ को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें और लगातार बुखार आने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करें।

Tags