Haryana News: हरियाणा की इस लड़की ने घोड़ी पर बैठा निकाला बनवारा, पिता ने बेटे की तरह निभाई सभी रस्में

 हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में बेटों की शादी में होनी वाली सभी रस्में करवाई है. आपको बता दें कि लड़की ने लड़के की शादी की तरह घोड़ी पर बैठाकर बनवारा भी निकाला. इस खुशी के मौके पर परिवार वाले घोड़ी पर बैठी दुल्हन के आगे-आगे डांस करते दिखाई दिए.
 
Haryana News: हरियाणा की इस लड़की ने घोड़ी पर बैठा निकाला बनवारा, पिता ने बेटे की तरह निभाई सभी रस्में

Haryana News:  हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में बेटों की शादी में होनी वाली सभी रस्में करवाई है. आपको बता दें कि लड़की ने लड़के की शादी की तरह घोड़ी पर बैठाकर बनवारा भी निकाला. इस खुशी के मौके पर परिवार वाले घोड़ी पर बैठी दुल्हन के आगे-आगे डांस करते दिखाई दिए.

हालांकि जो भी ये रस्में देख रहा था वो लड़की को घोड़ी पर बैठाने पर परिवार की खूब तारीफ कर रहे थे. आपको बता दें कि  बनवारा शहर की सुभाष बस्ती निवासी धर्मपाल सारवान ने अपनी बड़ी बेटी ज्योति की शादी से ठीक एक दिन पहले निकाला.
बनवारा निकालते समय ढोल की थाप पर महिलाओं ने डांस कर इस खुशी की घड़ी को चार चांद लगाने का काम किया.

लड़की ज्योति का कहना है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती, आज मेरे पिता ने यह साबित कर दिखाया. ज्योति ने कहा कि मैं ग्रेजुएट हूं और शिक्षक बनकर समाज में यह मैसेज देना चाहती हूं कि आज बेटा बेटी में कोई भी भेदभाव नहीं है.

इसके साथ ही ज्योति कहती है कि आज मुझे मेरे माता पिता पर गर्व है. पिता धर्मपाल सारवान ने कहा कि बेटियों को भी बेटों की तरह ही समाज में बराबर का मान सम्मान मिलना चाहिए. ज्योति की मां नीलम ने बताया कि बारात 27 नवंबर को नजफगढ़ दिल्ली से सुभाष बस्ती रेवाड़ी जाएगी.

Tags