HTET News: हरियाणा में इस साल HTET के लिए 17% कम उम्मीदवार, 2-3 दिसंबर को होगी परीक्षा

HTET के लिए इस साल 17% आवेदन कम हुए है, यानि पिछले साल के मुकाबले इस बार 53,886 कम आवेदन कम आए हैं. PRT, TGT और PGT के पदों के लिए HTET परीक्षा को पास करना जरुरी होता है.
 
हरियाणा में इस साल HTET के लिए 17% कम उम्मीदवार

HTET News: HTET के लिए इस साल 17% आवेदन कम हुए है, यानि पिछले साल के मुकाबले इस बार 53,886 कम आवेदन कम आए हैं. PRT, TGT और PGT के पदों के लिए HTET परीक्षा को पास करना जरुरी होता है. HTET की परीक्षा इस बार 2 और 3 दिसंबर को आयोजित होनी है. वहीं पिछले साल 3,05,717  लोगों ने आवेदन किया था.

वहीं बात करे लेवल-2 की तो इस बार 1,21,460 आवेदन प्राप्त किए है. वहीं PRT (लेवल-1) के लिए 54,106 और TGT (लेवल-3) के लिए 76,265 संख्या है.

साल 2022 में बीएसईएच को HTET परीक्षा के लिए काफी संख्या आवेदन पत्र हासिल हुए थे. वजह यह थी कि, उस समय राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि वह बड़ी संख्या में स्कूल शिक्षकों के पदों को भरेंगे. बात करें साल 2021 में तो उस साल कुल 1,87,951 आवेदन हासिल हुए थे.

बीएसईएच के एक अधिकारी ने बताया कि एक स्तर के लिए कई फॉर्म भरने की मिस कंडक्ट को रोकने के लिए इस बार उठाए गए कड़े कदम पिछले साल की तुलना में इस साल कम आवेदन प्राप्त होने का एक और कारण हो सकता है.

जबकि कुछ युवाओं का कहना है कि इस बार एचटीईटी के लिए आवेदन नहीं किया है, क्योंकि उन्हें लगा था कि राज्य सरकार लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जल्द ही रिक्त पदों को भरने में सक्षम नहीं होगी.

Tags