IAS Ishwarya: सिर्फ 24 की उम्र में दो बार पास की UPSC परीक्षा, जानिए IAS ऐश्वर्या की कहानी

 
ca
 

ऐश्वर्या उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं।

erfge

जिस उम्र में अधिकांश बच्चे ये नहीं फैसला कर पाते उन्हें जीवन में क्या करना है।

उस उम्र में ऐश्वर्या रामानाथन ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।

erger

मात्र 24 वर्ष की उम्र में दो बार यूपीएससी परीक्षा पास  की थी।

egetv

ऐश्वर्या रामनाथन मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है। 

fr

ऐश्वर्या रामनाथन ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 630वीं रैंक हासिल की थी.

sdffs

ऐश्वर्या रामनाथन को इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस के लिए चयनित किया गया था.

rfg

परंतु ऐश्वर्या रामनाथन इस से संतुष्ट नहीं हुई क्योंकि ऐश्वर्या को प्रॉपर IAS ही बनना था.

ffvd

ऐश्वर्या रामनाथन ने 2019 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी और 47वीं रैंक प्राप्त हुई.

Tags