Maruti Suzuki Cars: नए साल से महंगी होगी मारुति सुजुकी की कारें, जानिए कितनी बढ़ सकती है कीमतें

मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के प्राइसेज में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जो जनवरी से लागू होगा। यह बढ़ोतरी कॉस्ट की बढ़ती दबाव के कारण की जा रही है, और कंपनी ने बताया है कि इसका असर ग्राहकों पर हो सकता है।
 
नए साल से महंगी होगी मारुति सुजुकी की कारें

Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के प्राइसेज में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जो जनवरी से लागू होगा। यह बढ़ोतरी कॉस्ट की बढ़ती दबाव के कारण की जा रही है, और कंपनी ने बताया है कि इसका असर ग्राहकों पर हो सकता है।

मारुति सुजुकी की कारें विभिन्न सेगमेंट्स और प्राइस रेंज में हैं, जो दिल्ली के एक्स-शोरूम प्राइसेज के बीच 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये तक हैं। कंपनी ने इस बढ़ोतरी की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को पहुंचा दी है, हालांकि यह नहीं बताया गया है कि बढ़ोतरी कितनी होगी।

मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह कॉस्ट में बढ़ोतरी का भार उठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे कुछ बोझ ग्राहकों पर आ सकता है। इससे पहले भी कंपनी ने अप्रैल में अपनी सभी व्हीकल्स के प्राइसेज में बढ़ोतरी की थी और जनवरी में भी लगभग 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

मारूति सुजुकी की अक्टूबर में बिक्री 1,77,266 यूनिट्स की रही थी। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कंपनी के लिए SUV के सेगमेंट में Brezza और Grand Vitara अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

पिछले महीने मारूति सुजुकी ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 59,147 यूनिट्स बेची हैं. पिछले वर्ष के इसी महीने में इस सेगमेंट में कंपनी की सेल्स 30,971 यूनिट्स की थी. इस साल सात महीनों में कंपनी की पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स बढ़कर 10,41,154 यूनिट्स की रही, जो पिछले साल 9,34,887 यूनिट्स की थी.

Tags