Vidhansabha Election: बीजेपी ने जारी किया राजस्थान की जनता के लिए घोषणा पत्र, 450 रूपये का रसोईगैस सिलिंडर सहित युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए खोला वायदों का पिटारा

विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
 
बीजेपी ने जारी किया राजस्थान की जनता के लिए घोषणा पत्र

Vidhansabha Election:  विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी।

वहीं मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही भाजपा ने पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। भाजपा ने ERCP काे पूरा करने का वादा भी किया है, अब तक कांग्रेस सरकार ERCP को लेकर भाजपा पर हमलावर थी।

गहलोत सरकार के घोटालों की जांच के लिए SIT बनाएंगे
भाजपा ने वादा किया है कि सरकार आई तो गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT गठित की जाएगी। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में हुए घोटालों पर कार्रवाई करने का वादा करते आ रहे हैं।

मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना
इसमें 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। इसमें छठी क्लास में 6 हजार रुपए, नौंवी क्लास में 8 हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार में, 12वीं क्लास में 14 हजार रुपए, प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए और 21 साल की होने पर 1 लाख रुपए अकाउंट में डिपोजिट होगा। यह योजना मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर शुरू की जाएगी।

किसानों के लिए अन्य वादे : किसानों को 0% ब्याज पर लोन देंगे
- जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और इसे रोकने के लिए हेल्प लाइन नंबर के साथ फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स का गठन करेंगे।
- किसानों को 0% ब्याज दर पर अगले 5 सालों में 1 लाख करोड़ का लोन प्रदान करेंगे।
- खेती के लिए रोजाना 8 घंटे की निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
- प्रत्येक जिले में एक 100% जैविक कृषि ब्लॉक की स्थापना करेंगे।
- गौ संवर्धन योजना शुरू कर किसानों से गौ-मूत्र और गोबर खरीदने की व्यवस्था करेंगे।
- चना, मूंग और उड़द जैसी दालों को एमएसपी पर खरीदने के लक्ष्य को दोगुना करेंगे।
- एमएसपी पर सरसों, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद की व्यवस्था करेंगे।

Tags