Same Gender Marriage: विवादों के बीच एक और समलैंगिक विवाह, हिंदू रीति रिवाज के साथ इस समलैंगिक जोड़े का विवाह किया गया

देश और दुनिया में प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरता हुआ लेक सिटी उदयपुर में पहली बार समलैंगिक विवाह का गवाह बना है. एनआरआई समलैंगिंग कपल ने उदयपुर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुनाव हिंदू रीति रिवाज के साथ इस समलैंगिक जोड़े का विवाह किया गया.
 
Same Gender Marriage: विवादों के बीच एक और समलैंगिक विवाह, हिंदू रीति रिवाज के साथ इस समलैंगिक जोड़े का विवाह किया गया

Same Gender Marriage: देश और दुनिया में प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरता हुआ लेक सिटी उदयपुर में पहली बार समलैंगिक विवाह का गवाह बना है. एनआरआई समलैंगिंग कपल ने उदयपुर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुनाव हिंदू रीति रिवाज के साथ इस समलैंगिक जोड़े का विवाह किया गया.

एनआरआई निलय गुप्ता और टेलर फ्लैचेट शुक्रवार शाम को सात फेरे लेकर विवाह के गठबंधन में बधें. इससे पहले दोपहर को दोनों की हल्दी की रस्में हुईं. इसके बाद देर शाम दोनों परिवार के सदस्य और मेहमान बारात की तैयारियों में जुट गए. निलय और उनका परिवार बाराती बनकर टेलर के परिजनों के पास गए और फिर शादी की बाकी रस्में पूरी की.

दोनों की मुलाकात 3 दिसंबर 2019 को न्यूयॉर्क सिटी के यूनियन स्क्वॉयर स्थित न्यूटेला कैफे में हुई थी. इस दौरान टेलर किसी काम से एक सप्ताह के लिए अमेरिका आए थे. इसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और जीवन भर का साथ निभाना का निर्णय इन दोनों ने कर लिया.

शादी में देश-विदेश के 100 से ज्यादा मेहमान आए हैं. कार्ड में शादी की हिंदू परंपराओं के तहत निमंत्रण दिया गया है. अन्य शादियों के कार्ड की तरह गणेश मंत्र भी है. लड़की के नाम की जगह लड़के का नाम है.

हाल ही देश में समलैंगिक विवाह को लेकर बहस छिड़ी थी. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार किया था और कहा था कि कानून बनाने का काम संसद व विधानसभाओं का है.

कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया कि समलैंगिक व्यक्तियों को अपना साथी चुनने का अधिकार है. वही, लेक सिटी उदयपुर में हुए इस समलैंगिक विवाह की चर्चा शहर में चारों ओर बनी हुई है.

Tags